ringtone final pic

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं? Mp3 Download Available Free हिन्दी में

आज हमारे देश में बच्चे हो या फिर बूढ़े हो सब मोबाइल फोन का यूज रोजाना करते है और सूत्रों की माने तो पूरे वर्ल्ड में हर दूसरे या फिर तीसरे बच्चे के पास मोबाइल फोन खुदका होता है और मोबाइल फोन खुदका होने से वो बच्चे विचार ते ही वो अपने मोबाइल फोन में अपना जो नेम है वैसी रिंगटोन करना चाहते है और आपके मन में भी विचार आता है की मेरे को भी अपना मोबाइल फोन है तो में अपने नेम की रिंगटोन क्यू ना रखूं और ऐसा करने से पहले आपको रिंगटोन सेट करना भी आना चाहिए तो फ्रेंड्स में आज इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु की आप आसानी से अपने नेम की रिंगटोन कैसे सेट कर सकते है 

फ्रेंड्स आप लोगो ने अपने मोबाइल फोन में जो रिंगटोन सेट करी हुई है उस रिंगटोन से आपको चीड़ होने लगी है और आप लोगों के मन में कई बार ऐसा सुझाव आता होगा कि क्यों ना मैं अपने फोन पर अपने खुद के नाम की रिंगटोन रखू और ऐसा अलग नेम वाली रिंगटोन हो तो मजा आ जाए तो आप लोगों को बिल्कुल घबराना नहीं है मैं आज आपको इस पोस्ट पर ऐसी अच्छे से अच्छी नेम रिंगटोन वाली जो वेबसाइट और एप्लीकेशन हमारे देश में उपलब्ध है वह आपके सामने प्रस्तुत करता हूं और आपको अलग नेम वाली रिंगटोन करने के लिए सबसे पहले आपके पास खुद का मोबाइल फोन और इंटरनेट होना बहुत आवश्यक है और अगर आपके पास खुद का मोबाइल फोन और इंटरनेट है तो मैं आज इस पोस्ट में नीचे जो स्टेप दिखा रहा हूं वो स्टेप को आपको लास्ट तक फॉलो करना है तो आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं

ringtone 1

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं

1. फ्रेंड्स आप लोगों को अपने मोबाइल फोन में अपने नाम की जो रिंगटोन है उसको बनाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना आवश्यक है और जैसे ब्राउज़र ओपन होता है तो आपको सर्च बार में FDMR को लिखना आवश्यक है और यह FDMR रिंगटोन बनाने के लिए फ्री वेबसाइट मानी जाती है 

2. जैसे ही आप कोई भी ब्राउजर में सर्च बार में सर्च करेंगे तब आपके सामने बहुत सारे फ्री वेबसाइट देखने को मिलेंगे और जिस में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला और सबसे गिनती में पहला वह होगा FDMR और उसकी जो लिंक है वह भी आपको दिखाई देगी और आपको वह लिंक पर टच करके उसे आसानी से ओपन कर देना है 

3. फ्रेंड्स मैंने जो आपको ऊपर दो स्टेप्स बताएं हे आपने अभी तक फॉलो किए होंगे तो आप लोगों के नजर के सामने ऐसा पेज आसानी से दिखेगा और जैसे ही यह पेज ओपन होगा वैसे ही आप लोगों को सर्च बॉक्स दिखेगा और वो सर्च बॉक्स में आप लोगों को अपना जो नेम हे वह टाइप कर देना है और उसे सर्च बटन पर सर्च कर देना हे

ringtone 2

4. फ्रेंड्स अगर आपका कोई भी नाम हो जैसे कि ‘HARSH’ है तो आपको सर्च बटन दिखाई देगा उस पर आपको सिर्फ ‘HARSH’ लिखने के बाद उसे टच करके सर्च कर देना है और आपने ‘HARSH’ टाइप किया है तो ‘HARSH’ से नाम से जो भी रिंगटोन अवेलेबल होगी वह सारे रिंगटोन आपके नजर के सामने देखने को मिलेगी 

ringtone 3

5. फ्रेंड्स ऊपर जो मैंने बताया वह हिसाब से आपके सामने बहुत बड़ा लिस्ट आ गया होगा और आपको जो भी रिंगटोन बहुत अच्छी लगी हो वह रिंगटोन को आप टच करना आवश्यक है 

6. फ्रेंड्स आपको जो भी रिंगटोन पसंद आ गई है उसे आप जैसे टच करेंगे वैसे आप लोगों के सामने डाउनलोड का जो ऑप्शन होगा वह दिखाई देगा और उस पर आप लोगों को सिर्फ टच करना है 

ringtone 4

7. फ्रेंड्स जैसे आप लोग उसे टच करेंगे वैसे ही आपकी जो मनपसंद रिंगटोन है वह आसानी से डाउनलोड हो जाएगी और पाठक मित्रों जैसे ही आपने उसे टच किया हे वैसे आपके डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल के सेटिंग के अंदर जाना है और उस मनपसंद रिंगटोन को सेट करके लगा देना है 

फ्रेंड्स अगर आपने अभी तक मैंने स्टेप्स बताएं हे वह फॉलो किए होंगे तो आपकी मनपसंद रिंगटोन सेट होकर लग गई होगी और अगर मैंने जो समझाया उसके बाद भी आपको समझ में नहीं आ रहा है यहां तो आपको रिंगटोन लगाने में परेशानी हो रही है तो आपको घबराने की बात नहीं है मैं जो नीचे स्टेप्स बताने जा रहा हूं उसको आप फॉलो करके आसानी से अपनी मनपसंद से रिंगटोन लगा सकते हैं 

अपने मनचाहे नाम की रिंगटोन बनाने के लिए रीकवेस्ट कैसे भेजें 

 फ्रेंड आप जो रिंगटोन अपने मनपसंद की चाह रहे हैं वह आपको सोशियल मीडिया पर मिल नहीं रही है तो आपको को घबराने की बात नहीं है क्योंकि जो FDMR वेबसाइट आपके लिए है वह हमें अपने मनपसंद जो रिंगटोन होती है वह ना मिले तो रीकवेस्ट डालने का भी एक ऑप्शन हमें देती है और आप जैसे ही FDMR रीकवेस्ट डालते हैं उसके थोड़े ही मिनटों में आपको अपनी जो मनपसंद रिंगटोन होती है वह आपको आसानी से मिल जाएगी 

 फ्रेंड्स में आपको बताने जा रहा हूं कि आप लोग FDMR को कैसे रीकवेस्ट भेज सकते हैं और वह भेजने के बाद  FDMR हमें कैसे अपनी मनचाही रिंगटोन भेजता है 

  • फ्रेंड सबसे पहले जो आपको काम करना है वो FDMR कि जो वेबसाइट होती है उसे आप लोगों को ओपन करना है जैसे ही आप ओपन करेंगे उसके बाद आपको ‘Request Ringtone’ का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर आप लोगों को टच कर दे रहे 
ringtone 5
  • जैसे आप लोग उसे टच करेंगे उसके तुरंत बाद आपके नजर के सामने एक बड़ा सा पेज दिखाई देगा ओर वह ओपन हो जाएगा उसमें आपकी जो मनपसंद रिंगटोन होती है उसे आप लोगों को टच करके रीकवेस्ट भेजने का होता है उसके लिए आपको फेसबुक पर जाकर लिंक मिलेगी उस पर आपको टच कर लेना है 
ringtone 6
  • फ्रेंड ऐसे ही फेसबुक का जो पेज ओपन हो जाने के बाद आप लोगों को FDMR की वेबसाइट की जो टीम है उसको आप लोगों को मैसेज करना है जो आप लोगों की मनपसंद रिंगटोन हो वह लिखकर उसको मैसेज सेंड करना है और आप ऐसा करते हैं तो आपको थोड़े दिनों में या कुछ घंटों में आपको FDMR की टीम की ओर से आप लोगों को मैसेज आएगा और वह मैसेज की मदद से आप उसे आसानी से डाउनलोड करके अपनी मन चाही रिंगटोन पा सकते हैं 

Apne Naam Ki Ringtone Banane Ke Liye Apps

हमारे गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से एप्स हे जैसे कि माय नेम के नाम से रिंगटोन बनाने की ऐप्स लेकिन वह ऐप्स में इतने सारे कुछ फ्यूचर नहीं होते हैं जितने मैंने एप्स बताएं उसमें फ्यूचर है इतने गूगल प्ले स्टोर की ऐप्स में फ्यूचर नहीं होते हैं अगर आप कहीं दिनों से सोच रहे हैं कि मुझे मेरे खुद के नाम की रिंगटोन बनानी है तो आपको घबराने की बात नहीं है मैं आज आपको कुछ ऐसे माय नेम एप्स के बारे में बताने वाला हूं जो बहुत ही हमारे देश में यूज होते हैं 

  • My name ringtone maker 

फ्रेंड्स यह एक बहुत ही अच्छा माना जाता है और यह बहुत अच्छा क्यों माना जाता है कि इसमें एक फ्यूचर बहुत ही अच्छा है जिसे हम MP3 cutter के नाम से भी जानते हैं वह भी इसमें दिया गया है जिसका यूज होता है सोंग्स को कट करने के लिए आप सोंग्स को जहां से कट करना चाहते हैं वहां से कट करके अपना मनचाहा रिंगटोन बना सकते हैं और इस एप्स की जो अच्छी बात है वह है कि इसमें women and man के कई तरह के वॉइस भी मिल जाते हैं और ऐसा होने से आपकी जो मनपसंद रिंगटोन बनाना चाहते है वह एकदम अच्छे से अच्छी बनती है फ्रेंड्स आप लोग इसकी रेटिंग और इंस्टॉलेशन के सारे ऑप्शन को देखकर आप खुद ही जान जाएंगे कि यह एप्स इतनी हमारे देश में क्यों वायरल है 

  • My name ringtone maker & flash alerts

फ्रेंड आप अपने मनचाहे रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो यह एप्स को यूज़ करके आप अपनी मनचाही जो रिंगटोन होती है वह आसानी से बना पाएंगे और ऐसा करने के लिए पहला स्टेप है कि आपको टेक्स्ट बॉक्स में अपनी मनपसंद रिंगटोन का नेम डालना आवश्यक है और आपको जो मन चाहे रिंगटोन है उसको आप लोगों को सुनना है और उसके बाद आप लोगों को सेव के बटन पर क्लिक करना है और यह एप्स में एक अच्छा फ्यूचर है जिसे हम MP3 cutter के नाम से भी जाना जाता है वह इसमें भी मिलता है तो आपको यह एप्स अच्छी लगी होगी 

  • Name ringtone maker 

पाठक मित्रों मैंने ऊपर आपको जो दो स्टेप्स बताएं हे उसमें आप अपने मनचाहे रिंगटोन बना सकते हैं और यह एप्स में भी आप जो अपने मन चाहे रिंगटोन हे उसे आसानी से इसमें बना सकते हैं फ्रेंड्स इस एप्स में और मैंने आपको जो ऊपर बताए ऐप्स में थोड़ा सा ही फर्क है वह है कि यह एप्स में जो बैकग्राउंड म्यूजिक होता है वह इस एप्स में देखने को मिलता नहीं हे इस एप्स में आप लोग सिंपल टेक्स्ट टू स्पीच रिंगटोन आसानी से बना सकते हैं

Conclusion : 

पाठक मित्रों अगर आपके मन में कई दिनों से विचार आ रहा है कि अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं तो मैंने इस पोस्ट में आपको ऊपर बताया हैं कि आप अपने नाम की रिंगटोन कैसे बना सकते हैं और कुछ टिप्स को आप फॉलो करके मन जाए रिंगटोन आसानी से बना सकते है अगर फ्रेंड्स इस पोस्ट से आप अपनी मन चाहे रिंगटोन बनाना सीख गए हैं तो हमारी इस पोस्ट को लाइक और कमेंट करना कभी भी भूलना नहीं है और फ्रेंड्स इस पोस्ट को आप अपने फैमिली के साथ या तो अपने फ्रेंड के साथ इसे शेयर करें क्योंकि वह भी जान सके कि अपने नाम की रिंगटोन कैसे बना सकते हैं 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *