apps final pic

App Kaise Banaye? – मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये

पाठक मित्रों आज हमारे देश में घर-घर में स्मार्टफोन बस गया है और हम स्मार्टफोन में इतने सारे जो ऐप्स डाउनलोड करते हैं कि ना पूछो बात और उसकी वजह से एप developer होते हैं वह ज्यादातर एंड्राइड एप्स बनाने की कोशिश करते हैं और अभी की बात करूं तो जो लोग नया बिजनेस करते हैं वह खुद अपना ऐप्स बनाना चाहते हैं और उसकी वजह से उनका बिजनेस बहुत ही बढ़े और वह लोग अपने खुद की एप्स बनाना चाहते हैं मगर वह लोगों को एप्स कैसे बनाएं उसका कोई नॉलेज नहीं होता है उसकी वजह से वह लोग अपना खुद का एप्स नहीं बना पाते हैं 

और दोस्तों जब आप किसी व्यक्ति को बताते हैं कि मुझे एप्स बनानी है तो वह व्यक्ति सबसे पहले ऐसा बोलता है कि उसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और उसके साथ ज्ञान होना आवश्यक माना जाता है और कई लोग तो ऐसा कहते हैं कि अगर आपको JAVA आता है तो आप अपना खुद का एप्स आसानी से बना सकते हैं और अगर आप लोगों को प्रोग्रामिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है तो आप एप्स कैसे बनाएं यह आप मनोमन सोच रहे हैं तो आपको बिल्कुल घबराने की बात नहीं है क्योंकि दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको बिना प्रोग्रामिंग और जावा बिल्कुल नहीं आता है तो भी कैसे अपनी खुद की एप्स बनाएं उसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं 

दोस्तों आज हमारा देश बहुत ही विकसित हो गया है जिसमें बहुत सारे व्यक्ति ऑनलाइन बिजनेस को बहुत ही प्रभाव देते हैं और आप देख लेना जो सबसे ज्यादा वायरल बिजनेस होता है उसमें वह बिजनेस की खुद की एप्स होती है और जो सबसे ज्यादा बिजनेस होता है उसमें कस्टमर होता है उसको कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए वह बिजनेस का मालिक एप्स का आविष्कार करता है और अपनी खुद की एप्स होती है तो उसको यूज करके हम अपना बिजनेस को आसानी से HANDLE कर पाते हैं और उसकी वजह से बिजनेस ऐसे ही बर्ड जाता है 

दोस्तों आजकल सब लोग अपने मन की बात को सुनकर BLOG, POEMS, QUOTES लिखना शुरू कर दिए हैं और मान लो कि अगर आपका खुद का ब्लॉग है तो आप जो लिखना चाहे वह लिख कर पब्लिश करना चाहते है वह कर पाएंगे और भाइयों आप मोबाइल का यूज करके या फिर कंप्यूटर का यूज करके दोनों में से जिसमें चाहे उसमें ऐप्स बना सकते हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें

Android app Kaise banaye

पाठक मित्रों हमें अपना खुद का एप्स बनाना है तो वह मेहनत का काम माना जाता है मगर हमारे इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो हमें बहुत मदद करते हैं एप्स बनाने के लिए और APPY PIE APPMAKR एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको एप्स बनाने में बहुत सारी मदद करता है और दोस्तों नीचे की ओर मैं आपको बता रहा हूं कि आपको कोडिंग को यूज नहीं करना है फिर भी आप कैसे एप्स बना सकते हैं उसको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें

  • दोस्तों सबसे पहले आपको APPY PIE APPMAKR को सर्च कर देना है 
  • दोस्तों उसके बाद आपको अपनी ऐप का नाम इधर लिख देना है 
  • दोस्तों उसके बाद आपको color scheme तैयार करना होता है और आपको अपनी एप्स के लिए जो डिजाइन होती है वह भी आपको खुदी customize करनी होती है
  • दोस्तों उसके तुरंत बाद आप को अपनी एप्स के अंदर कुछ भी चेंज करना है वह ध्यान रखना है 
  • दोस्तों अगर आपने अपनी वेबसाइट में पूरी तरीके से चैक कर दिया है तो आप अपनी एप्स को डिवाइस के अंदर इंस्टॉल कर देना है 
  • पाठक मित्रों उसके बाद आपको अपनी एप्स में जो फीचर अच्छे लगते हैं उसे ऐड करते जाना है और उसके बाद आपको लॉन्च करके उसे एक या दो बार टेस्ट करना आवश्यक माना जाएगा 
  • दोस्तों अब आप अपना ऐप पब्लिश कर सकते हैं और आप को पब्लिश करने के बाद ऐप प्रमोट करना भी है और उसके साथी जो रोजाना यूज करने वाले जो यूजर है उसका फीडबैक भी लेना आवश्यक माना जाएगा 

Appsgeyser se apps Kaise banate Hain 

पाठक मित्रों दूसरे फ्री में एप्स बनाने की वेबसाइट की बात करूं तो appsgeyser एकदम सही तरीके से काम करता है और appsgeyser को यूज करके कंप्यूटर की मदद से android app अगर आप लोग कहीं दिन से बनाना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे की ओर स्टेप बताने जा रहा हूं उसको आपको लास्ट तक जरूर फॉलो करना है

1 . APPSGEYSER WEBSITE को ओपन करें

apps pic

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर के अंदर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है और ओपन करने के बाद सर्च बार में Appsgeyser को सर्च कर देना है और उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन कर देना है और ओपन करने के बाद क्रिएट नाउ वाला ऑप्शन आप को दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है

2 . Category चुने

apps pics

दोस्तों सबसे पहले आपको जिस भी तरह का एप्स बनाना है उसके लिए कैटेगरी को चूस सबसे पहले करना है और कैटेगरी में वेबसाइट, ब्राउज़र, मैसेंजर ऐसी कोई भी कैटेगरी आप सोच कर पसंद कर सकते हैं और दोस्तों आप लोग android app कई दिन से बनाना चाहते हैं तो आप लोगों को वेबसाइट वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है 

3 . Website का URL डालें

apps pic1

दोस्तों आपको अगर अपने खुद की वेबसाइट क्रिएट करनी है तो उसके लिए वेबसाइट का जो URL होता है वह डालना आवश्यक है और जैसे ही आप URL डाल दे उसके तुरंत बाद आपको NEXT बटन वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है और उसके बाद name, icon, description यह सब कुछ होता है वह डालना पड़ेगा और उसके बाद क्रिएट ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है

4 . ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें 

apps pic 2

पाठक मित्रों अब आप लोगों को आपने जो ऐप्स बनाया है उसके लिए ईमेल आईडी देना है और उसके तुरंत ही बाद अपना जो नया पासवर्ड है उसको लेकर साइन अप वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर टच कर देना है और यह सब आप करेंगे उसके तुरंत बाद आपका ईमेल आईडी होगा उस पर एक कन्फर्मेशन मेल होता है वह आ गया होगा उसमें लिंक दिख रही होगी उस पर आपको टच करके वेरीफाई करना पड़ेगा 

5 . अपना ऐप डाउनलोड करके ओपन करें

दोस्तों ऊपर मैंने बताया वैसे आपने अपना ईमेल आईडी वेरीफिकेशन कर लिया है उसके बाद आपको APPSGEYSER WEBSITE होती है उसके अंदर जो डैशबोर्ड होता है उसके अंदर जाना है और वहां पर आपको एक लिंक दिख रही होगी वह लिंग से आपको एप्स को डाउनलोड करना है और उसके तुरंत बाद आपको वह ऐप्स को ओपन कर देना है आपकी एप्स तैयार हो गई है 

Conclusion

पाठक मित्रों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप अपना खुद का एंड्राइड ऐप्स कैसे बना सकते हैं और आपने इस आर्टिकल को पढ़कर समझ लिया होगा कि मैं खुद का एप्स कैसे आखिर बना सकता हूं और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको यह आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ जैसा महसूस होता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है क्योंकि यह नॉलेज सारे व्यक्ति को मिल जाए तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *