bal final pic

Bal kaise Upar kare

दोस्तों आप चाहते हैं कि आपको अपने बालों में एक नया हेयर स्टाइल करना है और आप अपने बालों में नया हेयर स्टाइल करके एक नया लुक करना चाहते हैं और अपने बालों को एक सैफ देना चाहते हैं आप कोई भी लुक चुन सकते हैं और आप अपने बालों को खड़ा भी कर सकते हैं और बालों को खड़ा करने के लिए बहुत तरीके अवेलेबल है आपको सिर्फ अपने बालों के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट और स्टाइल चूज करना पड़ता है और उसके बाद आपके बाल एकदम अच्छे से खड़े होकर और एक अट्रैक्टिव लुक लगता है 

Step 1 गीले और सूखे स्टाइलिंग प्रोडक्ट इस्तेमाल करना 

अपने बालों को धोएं:-

bal 2

दोस्तों आपके जो बाल है उसको आपको हेयर स्टाइल में बदलने के लिए वॉल्यूम ऐड करना होता है और उसके बाद आपके बाल एकदम अच्छे हो जाते हैं और आपको अपने बाल धो लेने हैं और धोने के बाद एक तुवाल लेकर उसे सुखा देने हैं 

Step 2 अपने गीले बालों पर एक चम्मच या 15ml प्री स्टाइलिंग मूज लगाएं 

दोस्तों आपको अपने हाथ में बहुत सारा मूज लेना है और उसे अपने उंगलियों की मदद से अपने बाल में आगे और पीछे लगाना होता है और यह प्रोडक्ट को लेकर आपको अपने बाल में मसाज करना है और दोस्तों आप अपने बालों में मूंज यूज करते हैं उसका यह काम होता है कि आपके बालों में वॉल्यूम ऐड हो जाता है और सेप भी आने लगता है 

bal 1

दोस्तों आपको दो फायदे करने हैं तो आपको ऐसा मुंज लाना है जोकि हिट प्रोडक्ट की तरह काम करता है उसकी वजसे आप के दो फायदे जरूर होंगे 

Step 3 अपने बालों को पांच से 6 मिनट के लिए मीडियम हॉट हिट पर ब्लो ड्राई करें

bal 3

दोस्तों आपको हेयर ड्रायर की मदद से आपके पीछे और आगे वाले बालों को सुखा देना है और आप ऐसा करते हैं तो आपके जो सूखे बाल है वह आपके लंबे बालों की लेयर जो होती है उसको 1 लेयर में कन्वर्ट कर देता है 

Step 4 अपने बालों को ऊपर और पीछे की ओर ले जाने के लिए एक राउंड ब्रश यूज़ करें

दोस्तों आप के बाल जैसे सूख जाते हैं उसके बाद आपको गोल ब्रशिंग को लेना है और अपने बालों को पीछे की ओर ले जाना है जब तक आपके बाल में वॉल्यूम ऐड ना हो जाए तब तक आपको अपने बालों को पीछे ले जाना है 

bal 4

दोस्तों आपके बाल छोटे हैं तो आप इस ट्रिक को फॉलो करके अपने बाल खड़े कर सकते है मगर आपके बाल बहुत लंबे हैं तो आपको अपने बाल में बहुत सारे प्रोडक्ट को डालना पड़ता है बाद में आपके बाल खड़े होते हैं 

Step 5 अपने बालों को कोल्ड सेटिंग पर एक से दो मिनिट के लिए ब्लो ड्राई करें 

bal 5

दोस्तों आपको मीडियम हॉट पर ड्रायर की मदद से 5 से 6 मिनट तक अपने बालों को सुखाना है फिर आपको हेयर ड्रायर में कोल्ड सेटिंग करने के बाद बालों को सुखाना है और यह सेटिंग पर आपको कब तक करना है जब तक आपके बाल एकदम सूखे हो नहीं जाते हैं दोस्तों आप अपने बाल सुख जाते हैं उस समय आपने कोल्ड सेटिंग यूज़ करा है तो ड्रायर में तो जब आपके बाल सूखने हो जाएंगे तब आपके बाल में एक सेप आ चुका होगा 

Step 6 बालों पर एक ड्राई लुक पाने के लिए एक छोटा चम्मच या 5ml ईयर क्ले या पेस्ट लगाएं

दोस्तों आपको हथेली पर थोड़ा सा प्रोडक्ट को लेना है और हथेली की मदद से इसे अपने बालों पर वॉल्यूम करके लगाना है और आप यह करेंगे तो आपको अपने बाल में जो भी सेप करना है वह आसानी से हो सकता है और आपका नेचुरल लुक भी साथ में मेंटेन होगा 

bal 6

दोस्तों आपके बाल बहुत ही लंबे हैं और आप अपने हेयर में क्ले यूज करना है और आपके बाल पतले हैं तो आपको पेस्ट बनाकर अपने बालों में यूज करना चाहिए

और दोस्तों आप बहुत सारा प्रोडक्ट अपने बालों में यूज करते हैं तो आपके बाल भारी हो जाएंगे और उसकी वजह से आपके बाल खड़े करने में आपको दिक्कत नहीं होगी और दोस्तों आपको अपने बाल में बहुत कम ही क्ले पेस्ट यूज करना है क्योंकि आप बाद में लगे तो भी आप दूसरा यूज कर सकते हैं 

Step 7 बैट फेनिश के लिए एक चम्मच या 15ml हेयर जेल लगाएं

bal 7

दोस्तों आपको अपने हथेली में थोड़ा सा जेल या फिर वैक्स लेना है और बाद में आपको अपने बालों में इसको डालने के लिए आप जेल या फिर वेक्श का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे अपने बाल में फैलाने के लिए अपनी उंगलियों की मदद से आप इसे लगा सकते हैं और जेल और वैक्स आपके बालों को अच्छे से सेट करने के लिए और एक ठोस खड़ा करने के लिए बहुत मदद करता है आपके जो बाल है वह सारे दिन खड़े रहते हैं और गीले भी लगते हैं और बहुत अच्छे लगते हैं 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि बाल कैसे ऊपर करते है और आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद समझ में आ गया होगा कि बाल कैसे ऊपर करते हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस होती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना शेयर करना है कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *