BISCUIT FINAL PIC

Biscuit का Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Biscuit का Business कैसे करे – Biscuit Ka Business Kaise Kare और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और हमारे भारत देश के अंदर सभी लोग बिस्किट को खाना पसंद जरूर करते हैं. और छोटा बच्चा हो या फिर बड़ा व्यक्ति हो सभी लोग बिस्किट को खाना पसंद करते हैं. और कोई भी व्यक्ति के घर में मेहमान आता है. तो उसे कोई भी चीज हम देते हैं. तो उसके साथ हम जरूर बिस्किट को देते हैं.

दोस्तों मैंने ऊपर बताया उसके कारण हमारे देश के अंदर बिस्किट की रिक्वायर्ड हमेशा रहती है. और यह सब जानने के बाद आपको कोई भी बिजनेस करना है. तो आप बिस्किट बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. और यह बिजनेस में मुनाफा भी ज्यादा होता है. मगर दोस्तों आपको यह बिजनेस स्टार्ट करना है. तो आपके पास थोड़े बहुत पैसे होने आवश्यक है. क्योंकि आप तभी बिस्किट के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

भारत में बिस्किट की डिमांड

दोस्तों आप कोई भी बिजनेस कर रहे हो. और वह बिजनेस तभी सक्सेस होता है. जब आपकी प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा हो. और दोस्तों आप कोई भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं. तो वह प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड नहीं है. तो आपका बिजनेस तो वैसे ही लॉस में जाने वाला है. और इसलिए आपको ऐसा बिजनेस कभी स्टार्ट नहीं करना चाहिए.

दोस्तों आपको बिस्किट बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो आपको बिस्किट कैसे बनाते हैं. और कैसे बेचते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल से जानना जरूरी है. और आप बिस्किट का बिजनेस कर रहे हैं. तो हमारे इंडिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जो बिस्किट को खाना बहुत पसंद करते हैं. और यही कारण की वजह से आपके बिजनेस को कभी loss नहीं होगा. बल्कि आपका बिजनेस बहुत क्रोध होगा. और आपको बहुत सारे पैसे कमाने को मिलेंगे.

दोस्तों आप बिस्किट बनाना चाहते हैं. तो आपको अपने बिस्किट को ऐसा स्वाद देना है. और जो स्वाद और बिस्किट मैं देखने को नहीं मिलना चाहिए. और आप ऐसा करते हैं. तो बहुत सारे व्यक्ति आपके बिस्किट हो खाना बहुत पसंद करेंगे. और आपके बहुत सारे बिस्किट बिकना शुरू हो जाएंगे.

दोस्तों हमारे भारत देश के अंदर बिस्किट हर घरों के अंदर खाया जाता है. और इसीलिए आप अच्छे स्वाद के अंदर बिस्किट को बनाते हैं. तो आपके बिस्किट हर घरों के अंदर खाने के लिए यूज किए जाएंगे.

बिजनेस शुरू करने के लिए स्थान

दोस्तों बेकरी का बिजनेस होता है. और उसके अंदर आपको बहुत पैसे को इन्वेस्ट करना पड़ता है. और बेकरी का बिजनेस करने के लिए आपको बड़े स्थान की जरूरत पड़ती है. और 1000 से लेकर 1500 स्क्वेयर फुट की जगह की आपको जरूरत पड़ती है. और इतना स्थान है. तो ही आप इस बिजनेस को आसानी के साथ स्टार्ट कर पाएंगे.

 दोस्तों आपको अपने बिजनेस को इंडस्ट्रियल एरिया होता है. और वहां पर स्टार्ट करना है. और इसका मेन कारण है. कि आपको जल्दी से ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसानी से मिल जाए. और आपके पास इतनी बड़ी जगह नहीं है. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि आप इतनी बड़ी जगह रेंट पर आसानी से ले पाएंगे.

बिजनेस ने निवेश

दोस्तों आपको बिस्किट का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो आपको इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 10 से 15 लाख रुपए को इन्वेस्ट करना पड़ता है. और इतने सारे पैसे को आपको अलग-अलग बिस्किट बनाने के सामान को खरीदने के और मशीन को खरीदने में यूज करना है. और आप एक बार इस बिजनेस को स्टार्ट कर देते हैं. और आपका बिजनेस मार्केट में बहुत बढ़ने लगता है. और उसके बाद आप थोड़े और पैसे इन्वेस्ट करके इस बिजनेस को और भी बहुत बड़ा सकते हैं.

दोस्तों आपको इस बिजनेस को बहुत सालों से करना है. मगर आपके पास इतने पैसे नहीं है. कि आप इस बिज़नेस में इन्वेस्ट करके अपने बिस्किट के बिजनेस को स्टार्ट कर सके. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि आप सरकार के पास से लोन के तौर पर पैसे को लेकर अपने बिजनेस को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं. और अपने बिजनेस को बहुत ग्रोथ कर सकते हैं.

बिस्कुट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  1. कुछ खाद्य केमिकल्स (Food Chemicals)
  2. बेकिंग पाउडर (Baking Powder) 
  3. चीनी (Sugar)
  4. गेहूं का आटा (Wheat Flour) 
  5. नमक (Salt)
  6. दूध पाउडर (Milk Powder) 
  7. वनस्पति तेल (Oil)
  8.  ग्लूकोज (Glucose)

बिस्किट बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी

दोस्तों आप बिस्किट बनाने के लिए जो जो प्रोडक्ट को चाहिए. और उसे खरीदने के बाद अब आप लोगों को बिस्किट बनाने की मशीन की आवश्यकता रहेगी. और वह  मशीन कैसे यूज़ होता है. और वह मशीन कहां पर से खरीदें. और उसके बारे में नीचे की और पूरी डिटेल के साथ बताने वालाहो तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Biscuit का Business कैसे करे – Biscuit Ka Business Kaise Kare

मिक्स करने के लिए मशीन Mixer Machine

दोस्तों यह मशीन के अंदर आप सभी प्रोडक्ट को डालकर मिलाना चाहते हैं. तो इस मशीन में आप सभी प्रोडक्ट को एक साथ मिलाकर मिक्स कर सकते हैं. और आप मिक्सर मशीन को यूज करके सभी प्रोडक्ट को आपस में मिला कर पाएंगे. और मिक्सर मशीन के अंदर आप 20 किलो के अंदर कोई भी प्रोडक्ट को आसानी से मिलाकर सकते हैं. 

दोस्तों आपको अगर 20 किलो से ज्यादा है. और उसको मिक्स करना है. तो आपको बड़ा मिक्सर आता है. और उसको खरीदना पड़ता है. और यह मिक्सर मशीन की मार्केट के अंदर कीमत जितनी साइज है. और उसके हिसाब से होती है. जैसे कि 20 किलो वाला मिक्सर मशीन आप लेते है. तो उसकी कीमत 1 से 2 लाख रुपए होती है.

ड्रॉपिंग मशीन Dropping Machine

दोस्तों बिस्किट के सारे जो प्रोडक्ट होते हैं. और उसको मिक्सर मशीन के अंदर मिक्स करने के बाद जो मिश्रण होता है. और उसको ड्रॉपिंग मशीन के अंदर डाला जाता है. और उसके बाद बिस्किट का सेप दिया जाता है. और आपने हमारे भारत देश के मार्केट में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के सेप वाले बिस्किट देखे होंगे. और आप जो बिस्किट खा रहे होंगे. और उस पर जो सेप देखने को मिलता है. और वह ड्रॉपिंग मशीन से ही सेप दिया जाता है.

दोस्तों इस मशीन की कीमत बहुत ज्यादा होती है. और यह मशीन स्टार्ट 5 लाख से शुरू होता है. तो 15 लाख तक आपको अलग-अलग मशीन देखने को मिलते हैं. और आपको किस प्रकार का मशीन चाहिए. और वह आप अपने बजट को देखना है. और वह मशीन को BUY करना हैं. और जितनी बड़ी मशीन आप खरीदते हैं. और उतने ही ज्यादा बिस्किट को सेप दिया जाता है. और इसीलिए आपको हो सके तो बड़ी मशीन को ही खरीदना चाहिए.

बेकिंग ओवन मशीन Baking Oven Machine

दोस्तों आपने बिस्किट को ड्रॉपिंग मशीन से सेप दे दिया. और उसके बाद बिस्किट को सेकने के लिए बेकिंग ओवन मशीन का यूज करना पड़ता है. और यह मशीन को आप बिस्किट को सेकने के लिए कर सकते हैं. और उसके साथ-साथ आप इस मशीन से मफिन, ब्रेड, केक आदि बेकरी के रिलेटेड प्रोडक्ट भी बना सकते हैं. और इस मशीन से आप बिस्किट तो बना सकते हैं. और उसके साथ और भी प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं. और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों यह मशीन मार्केट के अंदर 3 से 5 लाख रुपये के बीच में आता है. और यह मशीन के अंदर भी आपको बहुत सारी साइज देखने को मिलती है. और आप जिस साइज का मशीन पसंद करते हैं. और उस साइज के हिसाब से आपको इसमें पैसे देने पड़ते है.

पैक करने की मशीन Packaging Machine

दोस्तों अब आपको अपने प्रोडक्ट को पैक करने के लिए पैकिंग कि रिक्वायर रहेगी. क्योंकि आप पैक करके ही पूरे मार्केट के अंदर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. और आप जितना हो सके. और उतना अपने पैकिंग और पैकेजिंग की क्वालिटी को अच्छा रखते हैं. और उतने ही आपके प्रोडक्ट मार्केट के अंदर बहुत बिकते हैं. और आपने जो बिस्किट को बनाया है. और उसको पैकेजिंग करने के लिए पैकेजिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी. और यह मशीन मार्केट के अंदर 3 से 4 लाख के बीच में आपको मिल जाएगा.

मशीन कैसे खरीदे

दोस्तों आपको बिस्किट बनाने की मशीन को खरीदना है. तो आप इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से BUY कर सकते हैं. और मशीन को ऑनलाइन खरीदने के लिए बहुत तरीके है. और वह तरीके को आप फॉलो करके अपने मशीन को आसानी से खरीद सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Biscuit का Business कैसे करे – Biscuit Ka Business Kaise Kare और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *