brain final pic

Brain Tumor Kaise Hota Hai

brain pic

दोस्तों ब्रेन ट्यूमर हमारे मस्तिष्क के अंदर खराब कोशिकाओं का ग्रोथ या फिर जत्था होता है. और ब्रेन ट्यूमर के बहुत सारे प्रकार होते हैं. और ब्रेन ट्यूमर कैंसर रहित भी होता है. और बहुत सारे ब्रेन ट्यूमर कैंसर युक्त देखने को मिलते हैं. और दोस्तो सबसे पहले ब्रेन ट्यूमर आपके मस्तिष्क से प्रारंभ शुरू करता है. और जो कैंसर होता है. वह आपके शरीर के अंदर कोई भी जगह से हो सकता है. और जो ब्रेन टयूमर होता है. वह आपके मस्तिष्क के अंदर प्राथमिक या फिर मेटास्टेटिक में ब्रेन ट्यूमर बहुत फास्ट फैलने की संभावना हो सकती है. और दोस्तों ब्रेन ट्यूमर को हम मिटाने के लिए कौन से उपचार करें. और दोस्तों ब्रेन ट्यूमर को मिटाने के उपचार के लिए आपका ब्रेन ट्यूमर कौन से प्रकार का है. और साथ ही उसका आकार कितना है. और साथी उसका स्थान कहां पर है. और यह बहुत मान्य रखता है.

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के वो चेतावनी संकेत जो आपके लिए जानना जरूरी है

तरीका 1. सिरदर्द

दोस्तों जो व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर होता है. और वह ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवाने से पहले वह अपने सिर में दर्द होना अनुभव कर देता है. और बहुत सारे व्यक्ति को रोजाना सिर दर्द होता है. मगर वह लोगों को ब्रेन ट्यूमर नहीं देखने को मिलता है. और कई लोगों को तो सुबह उठते हैं. और वैसे ही उनको सिर में दर्द होना शुरू हो जाता हैं. और इसका कारण यह होता है. कि जब आप रात को सोते हैं. और सुबह उठते हैं. और आप पूरी रात लेटे हुए थे. और सुबह उठते हैं. तो मस्तिक में दबाव पैदा होता है. और इस दबाव को ट्यूमर खराब कर देता है.

तरीका 2. मतली और उल्टी

दोस्तों आपको मतली और उल्टी फ्लू के दौरान होना एक आम बीमारी के लक्षण होते हैं. और यह आपको बहुत समय से हो रहा है. तो आपको यह ब्रेन ट्यूमर के लक्षण में गिना जाता है. और इसकी वजह से आपके मस्तिष्क के अंदर दबाव बहुत बढ़ने लगता है. और दोस्तों यह सारे लक्षण आपके अंदर बहुत समय से है. और साथ में ही आपको सिर दर्द रोजाना रहता है. तो आपको उस व्यक्ति को अच्छे बाल रोग विशेषक डॉक्टर के पास ले जाना तुरंत जरूरी है.

तरीका 3. नींद न आना

दोस्तों जो व्यक्ति को अच्छी नींद आती है. और वह सुबह alarm बजने से तुरंत उठ जाता है. और दोस्तों मैंने जो यह बताया वह आपके साथ नहीं हो रहा है. और आप सुबह उठ नहीं पाते हैं. तो आपको अपने पर ध्यान देना जरूरी होगा. और आप अपने पर ध्यान देना जरूरी है. क्योंकि आपको कुछ हुआ नहीं है. और फिर भी आपकी तबीयत अच्छी है. और फिर भी आप इतनी नींद ले रहे हैं. तो आपको अपनी सेहत पर जरूर जरूर ध्यान देना पड़ेगा. और आप को ऐसा लग रहा है. कि आपके शरीर के अंदर कुछ बड़ी प्रॉब्लम है. तो आप तुरंत अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं.

तरीका 4. देखने, सुनने या भाषा में परिवर्तन

दोस्तों ट्यूमर जहां पर भी होता है. और उसके हिसाब से मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है. और इसकी वजह से वह व्यक्ति को देखने, सुनने और बोलने में भी दिक्कत का सामना होता है. और बोलने में तो हमारे देश में कहीं व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसका मतलब यह नहीं है. कि उनको ब्रेन ट्यूमर की बीमारी है. मगर दोस्तों आपका बच्चा रोजाना सही तरीके से बोलता है. और देखता है. और अचानक ही उसके बोलने में देखने में और सुनने में बदलाव होता है. तो आपको तुरंत अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाकर चेक कराना जरूरी है.

तरीका 5. व्यक्तित्व परिवर्तन

दोस्तों कोई भी व्यक्ति का परिवर्तन पालन पोषण होना यह सामान्य बात होती है. मगर बहुत सारी परिस्थिति में यह ब्रेन ट्यूमर का कारण बन सकता है. और यह सेरेब्रल कॉर्टेक्स को उत्साहित कर देता है. और यही कारण की वजह से आप के बच्चे के अंदर तुरंत स्वभाव और व्यक्तित्व के अंदर बदलाव देखने को मिलता है. तो यह गंभीर समस्या है. और आपको इसे मिटाने के लिए अपने बच्चे को तुरंत रोग विशेषक के पास ले जाना जरूरी है.

तरीका 6. सिर का बढ़ता हुआ आकार

brain pic 1

दोस्तों जब बच्चा जन्म लेता है. तब उसकी खोपड़ी बहुत छोटी होती है. और उसकी खोपड़ी के अंदर हड्डियां आपस में जुड़ी हुई नहीं होती है. और छोटे बच्चे के खोपड़ी के अंदर हड्डियां नरम होती है. और दोस्तों ब्रेन ट्यूमर छोटे बच्चे के सिर को धीरे धीरे बढ़ने का कारण हो जाता है. और दोस्तों आप अपने बच्चे के सिर पर देखते हैं. और आपको सिर एक तरफ से उभरा हुआ लगता है. तो यह बहुत बड़ी गंभीर समस्याएं है. और आपको तुरंत डॉक्टर को यह बताना जरूरी है. और आप तुरंत बताते हैं. तो डॉक्टर भी आपकी मदद कर पाते हैं.

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार

दोस्तों ब्रेन ट्यूमर के दो प्रकार है. और जिसमें से एक प्रकार प्राइमरी और दूसरा प्रकार मेटास्टैटिक या फिर सेकेंडरी है. और दोस्तों जो प्राथमिक ब्रेन टयूमर होता है. और वह हमारे मस्तिष्क के अंदर होता है. और यह ब्रेन ट्यूमर बिनाइग्न होता है. और हम माध्यमिक ब्रेन ट्यूमर को मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर के नाम से भी जानते हैं. और आपको यह तभी होता है. जब आपकी कैंसर की कोशिकाएं आपके मस्ती में जो दूसरे अंग मौजूद होते हैं. जैसे कि मैं बात करूं फेफड़े या फिर स्तन जैसे अंगों में यह फैल जाता है.

दोस्तों प्राथमिक ट्यूमर को हम दो तरीके मैं बांट सकते हैं. और पहला तरीका है. ग्लियाल ट्यूमर और दूसरा तरीका गैर-ग्लिअल ट्यूमर है. और ग्लियाल एंड गैर-ग्लिअल ट्यूमर वह होता है. जो हमारे ग्लियाल कोशिकाओं के अंदर पैदा होने लगता है. और जो कोशिकाएं न्यूरॉन्स को घेर कर और पकड़ कर बैठी हुई होती है. और वह तंत्रिका की जो कोशिका होती है. और उसको पोषक तत्व और ऑक्सीडेशन देती हैं. और अब मृत न्यूरॉन्स को हटाना होता है. और एक दूसरे से न्यूरॉन्स को इन्सुलेट करना होता है. और तंत्रिका तंत्र का साथ देती है. और नीचे ग्लिओमास उदाहरण बता रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

एस्ट्रोसाइटोमा:- दोस्तों यह मस्तिष्क के अंदर विकसित होते जाते हैं.

ओलिगोडेन्ड्रोग्लिओमा:- दोस्तों यह ट्यूमर के सामने मस्तिष्क के अंदर टेम्पोरल लोब मैं होते है.

गलायोब्लास्टोमा:- दोस्तों यह ट्यूमर बहुत ही जबरदस्त होते है. क्योंकि यह मस्तिष्क के अंदर सभी जगह विकसित हो जाते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि ब्रेन ट्यूमर कैसे होता है? और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर ब्रेन ट्यूमर कैसे होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *