carrom final pic

Carrom कैसे खेलते है

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Carrom Kaise Khelte Hain – कैरम कैसे खेलते है और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और मैं आपको दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर बहुत प्रचलित गेम के बारे में बताने वाला हूं. जो गेम आजकल बच्चे हो या फिर बूढ़े हो सभी लोग यह गेम को रोजाना खेलते हैं. और इस गेम के अंदर कोई खेलने की उम्र नहीं होती है. और यह गेम को पुरुष और महिला आदि दोनों खेल सकते हैं. और यह दोनों के बीच में गेम रखे तो गेम को देखने में बहुत मजा आता है. और यह गेम इंडोर गेम के नाम से पहचाना जाता है. और इस गेम को खेलने के लिए आपको घर के बाहर जाना नहीं पड़ता है. और घर के अंदर ही छोटी सी जगह में आप इसे खेल सकते हैं. और इस गेम को आप एक साथ में चार व्यक्ति प्ले कर सकते हैं.

दोस्तों मैं आपको ऊपर जो बता रहा था. और वह कैरम बोर्ड के बारे में जानकारी दे रहा था. और यह गेम हमारे देश में बहुत प्रचलित  गेमों में से एक गेम है. और आपको कैरम बोर्ड खेलना है. तो उसके नियम भी फॉलो करने पड़ते हैं. और वह नियम आपको जानने हैं. तो आप सही आर्टिकल पर आए है. क्योंकि मैं आपको यहां पर कैरम बोर्ड खेलने के नियम बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

कैरम बोर्ड का डिजाइन ( Carrom board design) 

दोस्तों आप जो कैरम खेलते हैं. और वह कैरम बोर्ड एक प्लाईवुड  का बनाया जाता है. और वह चौरस आकार के अंदर होता है. और कैरम बोर्ड के हर कोने के अंदर एक होल होता है.और वह होल के अंदर कैरम के गोटिया को डालते हैं. और कैरम बोर्ड के आसपास  चारों कोने के अंदर एक इंच या फिर डेढ़ इंच का लकड़ी की बॉर्डर देखने को मिलती है. और दोस्तों यह बॉर्डर यह काम आती है. कि कोई प्लेयर स्ट्राइकर से कैरम की गोटी को मारता है. तो गोटी कैरम के बाहर ना गिर जाए. और इसीलिए बॉर्डर का यूज़ होता है. और  सभी कैरम के अंदर चौरस आकार 76 सेंटीमीटर का देखने को मिलता है.

और कैरम बोर्ड के व्यास की बात करूं. तो 4.5 देखने को मिलता है. और दोस्तों कैरम के ऊपर का तल एकदम चिकना होता है. और जिसके कारण स्ट्राइकर गोटियो को मारता है. तो गोटी वह होल तक पहुंच सके. और कैरम बोर्ड के बीच में आपको अंडाकार वक्र देखने को मिलता है. और वह अंडाकार वक्र के अंदर सभी गोटियों को अच्छी तरह से रखा जाता है. और कैरम बोर्ड के अंदर आपको चार बाजू के अंदर एक पट्टी देखने को मिलती है. और वह पट्टी की लंबाई कम से कम 47 सेंटीमीटर एंड चौड़ाई 3 सेंटीमीटर होनी जरूरी है. और यह पट्टी के पर हम स्ट्राइकर को रखते हैं. और यह पट्टी पर जो कैरम खेल रहा है. और वह स्ट्राइकर को रखकर कैरम  मैं गोटी को वह होल तक पहुंचाता है.

कैरम खेलने की सामग्री (Carrom Playing Material)

दोस्तों आपको कैरम खेलना है. तो उसके अंदर बहुत चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है. और कैरम खेलने के लिए बस आपके पास सबसे पहले स्ट्राइकर होना जरूरी है. और साथ में ही दो अलग-अलग कलर के अंदर 9-9 गोटिया होनी जरूरी है. और कैरम के अंदर एक लाल रंग की आपको गोटी देखने को मिलेगी. और जिसे हम क्वीन के तौर पर जानते हैं. और कैरम खेलने में हमें मजा आए. और इसलिए हम पाउडर का उपयोग करते हैं. और जिसके कारण कैरम की सपाटी एकदम चिकनी हो जाती है. और जिसके कारण हमें खेलने में बहुत हेल्प होती है.

कैरम बोर्ड खेलने का तरीका (How To Play Carrom Board)

दोस्तों कैरम के खेल को आप सिंगल प्लेयर या फिर डबल प्लेयर यानी की टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. और आप कैरम खेलना शुरू करते हैं. और उसके पहले कैरम के ऊपर पाउडर डालकर सपाती को एकदम अच्छा बनाया जाता है. और जिसके कारण आपको कैरम खेलने में बहुत हेल्प हो जाए. और आगे आप बोर्ड के बीच में आपको जो अंडाकार आकार में वक्र दिख रहा है. और उस पर सफेद रंग की गोटिया और काले रंग की गोटियों को रखा जाता है. और अंडाकार वक्र के अंदर सफेद रंग की जो गोटिया होती है. और उसको बाय आकार के रूप में रखा जाता है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Carrom Kaise Khelte Hain – कैरम कैसे खेलते है

दोस्तों कैरम के अंदर अंडाकर वक्र के अंदर लाल रंग में क्वीन को बीच में रखते हैं. और इसके बाद कैरम का खेल शुरू होता है. और उदाहरण के तौर पर मैं आपको कहूं. तो कैरम के अंदर 2 प्लेयर खेलते हैं. और 1 प्लेयर लाल रंग की गोटी को निकालता है. तो दूसरा प्लेयर काले रंग की गोटी को निकालता है. तो उन लोगों को वही कोटी को निकालना है. जो वह लोग स्टार्ट में निकालते हैं. और कैरम के अंदर स्ट्राइकर की मदद से हम गोटी को वह होल तक पहुंचा सकते हैं. और आप होल के अंदर जितनी गोटी को निकालते हैं. और उतने ही आपको पॉइंट ज्यादा मिलते हैं. और कैरम के अंदर आपको क्वीन को निकालना है. तो क्वीन निकालने के बाद आपको एक और गोटी को होल के अंदर निकालना होता है. और तभी आपको क्वीन गोटी मिलती है.

दोस्तों अगर आप कैरम गेम के अंदर क्वीन को निकालते हैं. और उसके बाद गोटी को निकालने में नाकाम होते हैं. तो आपको तुरंत क्वीन को अंडाकार वक्र के बीच में रखना होता है. और कैरम के एक गेम के अंदर 29 पॉइंट होते हैं. और कैरम गेम में हमें तीन राउंड में गेम को खेलना होता है. और जिसमें से एक व्यक्ति दो राउंड जीत लेता है. और लास्ट मैं जो खिलाड़ी के पास ज्यादा पॉइंट होते हैं. और वह विनर अनाउंस होता है.

फ़ाउल के नियम : कैरम में फ़ाउल के भी कई नियम होते है

  1. दोस्तों आप कैरम खेल रहे हैं. तो आपको मैं बता दूं. कि कैरम में आपको स्ट्राइक लाइन के पास में तीर. जैसा दिख रहा होगा. और उस पर गोटी पड़ी हुई है. और आप स्ट्राइकर से उसे मारते हैं. तो वह फाउल गिना जाता है.
  2. दोस्तों आपके सामने जो प्लेयर बैठा है. और उसकी गोटी सफेद रंग की है. और आप उसकी गोटी को स्ट्राइकर से मारकर हॉल में गिरा देते हैं. तो वह भी फाउल के तौर पर गिना जाता है.
  3. दोस्तों आप अपने स्ट्राइकर को यूज करके गोटी को होल के अंदर डालने जाते हैं. और उसमें आपका स्ट्राइकर होल के अंदर गिर जाता है. तो वह भी फाउल मैं गिना जाता है.
  4. दोस्तों आप कैरम के अंदर सभी गोटियों को निकाल देते हैं. और लास्ट में क्वीन और एक गोटी बचती है. और उसमें से आप क्वीन को निकालने के बजाय. और वह गोटी को निकाल देते हैं. तो भी वह फाउल के नियम में आता है.
  5. दोस्तों आप कैरम खेल रहे हैं. और आप स्ट्राइकर से गोटी को टच करते हैं. और आपकी गोटी कैरम के बाहर गिर जाती है. तो वह भी फाउल के नियम में आता है.
  6. दोस्तों आप कैरम को अच्छी तरीके से खेल रहे हैं. मगर आपका स्ट्राइकर होल के अंदर चला जाता है. तो वह भी फाइल में गिना जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Carrom Kaise Khelte Hain – कैरम कैसे खेलते है और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *