TEA FINAL PIC

चाय का Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Chai Ka Business Kaise Kare – चाय का Business कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों हमारे देश के अंदर चाय हर कोई व्यक्ति रोजाना दो से तीन बार पिता है. मगर ऐसे बहुत सारे लोग हैं. जो दिन के 5 से 6 बार चाय पीते हैं. और हमारे भारत देश के अंदर हम चाय का बिजनेस बहुत कम पैसे से स्टार्ट कर सकते हैं. और हम सबके माइंड के अंदर यह होता है. कि चाय बेचने वाला व्यक्ति चाय बेचकर अपने परिवार का गुजरान चलाता होगा. और वह अपने परिवार का गुजरा ही चला सकता है. और वह अपने बिजनेस से बहुत सारे पैसे नहीं कमा सकता है. और ऐसी सोच पहले के वक्त में बहुत लोगों के मन में आती थी.

TEA PIC

दोस्तों आज ऐसा जमाना आ गया है. कि बहुत सारे लोग अपने नए-नए तरकीब के साथ चाय को भेजकर बहुत सारे पैसे कमाते हैं. और अपने बिजनेस को ग्रोथ करते हैं. और मैं आपको यहां पर चाय का बिजनेस कैसे स्टार्ट करना है. और चाय के बिजनेस को कौन सी जगह पर स्टार्ट करना है. और उसके बारे में बताने वाला हु. और अभी यह आर्टिकल पढ़कर कोई व्यक्ति अपने चाय के बिजनेस को स्टार्ट करना चाहता है. तो उसको क्या-क्या चीजों का ध्यान रखता है. और उसके बारे में मैं आपको पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें.

दोस्तों पहले आपको भारत देश के अंदर चाय के बारे में सब कुछ माहिती प्राप्त कर लेनी है. और उसके बाद ही आपको चाय के बिजनेस को स्टार्ट करना है. और चाय के बिजनेस को स्टार्ट करने में आपको भारत देश में बहुत सारे फायदे मिलते हैं.

भारतवर्ष में चाय की महत्वता(Importance of tea in India):

दोस्तों आपको भारत देश के अंदर चाय के बारे में बात करूं. तो पूरे विश्व के अंदर सबसे ज्यादा उत्पादन चीन के बाद दूसरे नंबर पर भारत देश में होता है. और हमारे भारत देश के अंदर चाय करीबन 70% से भी ज्यादा चाय हमारे भारत देश में ही उत्पादन होता है. और हमारे भारत देश में बहुत सारी अलग-अलग चाय पीने में यूज होती है. जैसे कि ग्रीन टी, लेमन टी, इलाइची टी, पुदीना टी आदि अलग-अलग चाय हमारे भारत देश में लोग पीने का पसंद करते हैं. और इसका उपयोग भी बहुत ज्यादा होता है. और हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा चाय यूज होती है. वह बागों में पत्तियों वाली जो चाय होती है. और वह सबसे ज्यादा हमारे भारत देश में यूज होती है.

और कोई भी मुसाफिर होता है. और वह अपनी थकान को तुरंत दूर करने के लिए एक चाय की चुस्की जरूर लेता है. और कोई व्यक्ति ऑफिस से घर आता है. या ऑफिस के जो फ्रेंड सर्कल होते हैं. वह बाहर जाकर अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए एक चाय की चुस्की रोजाना जरूर लेते हैं.

दोस्तों हमारे भारत देश के अंदर ऐसे दो राज्य मौजूद है. जीने चाय के नाम से भी बहुत ज्यादा जाना जाता है. और वह नाम है. Assam tea, Darjeeling tea आदि दो राज्य टी के नाम से बहुत फेमस है. और यहां पर चाय का उत्पादन लाखों वर्षों से होता है. और हमारे भारत देश में ऐसा कहा जा सकता है. कि चाय के साथ हमारा रिश्ता बहुत साल से पुराना रिश्ता है. और हमारे भारत देश में सभी लोगों को चाय की बहुत लत लग गई है. और इसके कारण ही हमारे भारत देश के अंदर चाय की दुकान बहुत ओपन हो रही है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें. Chai Ka Business Kaise Kare – चाय का Business कैसे करे

चाय की दूकान कैसे खोलें (How to start own tea shop Business):

दोस्तों हमारे भारत देश के अंदर चाय की दुकान खोलना एक वाकीय में हिम्मत का काम है. और आपको चाय का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो उसमें आपको पहले सब कुछ जान लेना जरूरी है. कि आपको कौन से लोकेशन पर स्टार्ट करना है. और किन किन बातों का ध्यान रखना है. और तभी ही आपका बिजनेस ग्रोथ होगा. और आपको बहुत पैसे कमाने को मिलेंगे.

1. Tea Shop के लिए लोकेशन का चयन करें

दोस्तों आपको अपने चाय के बिजनेस को बहुत क्रोध करना है. और बहुत पैसे भी कमाने हैं. तो आपको सबसे पहले चाय के बिजनेस को ओपन करने से पहले अच्छे लोकेशनको पसंद करना है. और आपको चाय के बिजनेस को ग्रोथ करना होता है. तो आसपास कैसा वातावरण है. और उसका भी ख्याल रखना जरूरी है. और बहुत सारे ऐसे आपने बिजनेस देखे होंगे. जिसका लोकेशन अच्छा नहीं होता है. और उस लिए उनका बिजनेस ग्रोथ नहीं हो पाता है. और सेम ही चाय के बिजनेस में होता है. आपको अपने आसपास का लोकेशन अच्छा जूस करना है. और उसके बाद अच्छे प्रोडक्ट को यूज करके चाय को बनाना है. और उसके बाद आपका हंड्रेड परसेंट बिजनेस ग्रोथ होगा.

दोस्तों चाय के बिजनेस को स्टार्ट करना है. तो अच्छा लोकेशन होना तो जरूरी है. क्योंकि अच्छा लोकेशन होगा. तो आपका बिजनेस जरूर क्रोध करेगा. और आप कोई भी जगह पर अच्छा लोकेशन ढूंढते हैं. तो वह बिजनेस को ग्रोथ करना वह एक अच्छी चीज कहीं जाती है. और आपको अपने चाय के बिजनेस को ग्रोथ करना है. तो स्टेशन, इंडस्ट्रियल एरिया, ऑफिस, कोर्ट कचहरी, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र आदि के आपको आसपास अच्छे लोकेशन के पर चाय के बिजनेस को स्टार्ट करना है. और आपको ऐसा लगता है. कि यहां पर 1 या 2 साल के अंदर यहां पर बहुत सारी पब्लिक रहने को आएगी. और आपको ऐसा लगता है. की मैं यहां पर अपना बिजनेस स्टार्ट करूं. तो आपको वहां पर अपना बिजनेस को जरूर स्टार्ट करना चाहिए. क्योंकि 1 साल के अंदर आपका बिजनेस बहुत फेमस हो गया. और बहुत सारी पब्लिक आने की वजह से आपके बिजनेस को बहुत क्रोध मिलेगा.

2. संभावित कमाई और खर्चों की डिटेल्स एकत्र करें

दोस्तों यहां पर मैं आपको बताऊं. तो आपको कितने ग्राहकअपने स्टोल पर आएंगे. ओर चाय के एक कप का कितना रेट होगा. ओर दूध की कीमत, चाय पत्ती की कीमत, चीनी की कीमत आदि के खर्चे को आपको पहले गिनना है. और बाद में ही अपने बिजनेस को स्टार्ट करना है. और आप इसकी अच्छे से कैलकुलेशन करने के बाद आपको यह मालूम पड़ेगा. कि आप बिजनेस स्टार्ट करेंगे. तो आपको बिजनेस मैं ग्रोथ होगा. या फिर आपको अपने बिजनेस के अंदर नुकसान भुगतना पड़ेगा. और आप बिजनेस को स्टार्ट करेंगे. तो उस वक्त आपका बिजनेस स्टार्ट में थोड़ा लॉस में रहेगा. तो आपको उसकी भी तैयारी करके चलना है. कि उस समय आपको किन रणनीति के साथ अपने बिजनेस को चलाना है. क्योंकि आपके बिजनेस में लॉस भी हो सकता है. और फायदा भी हो सकता है. तो आपको दोनों पहलू को साथ में लेकर ही अपने बिजनेस को स्टार्ट करने का सोचना है.

दोस्तों मैंने आपको ऊपर जो भी बताया है. ओर वह आप सोच कर अपने बिजनेस को स्टार्ट करते हैं. तो आपके बिजनेस में कोई भी तकलीफ आती है. तो उसमें आप निर्णय लेने में पीछे नहीं रहते है.

3. एक रेहड़ी या दुकान किराये पर लें

दोस्तों आपने अपने बिजनेस में कितने पैसे को इन्वेस्ट करना है. और कितना मुनाफा होगा. और यह सबका कैलकुलेशन कर लिया है. और यह कैलकुलेशन आपको यह सुझाव देगा. कि आपको चाय की शॉप को ओपन करना है. या फिर चाय की रेकड़ी को ओपन करना है. और दोस्तों आपको अपने कैलकुलेशन के पर से लगता है. कि मुझे चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए एक दुकान की आवश्यकता है. तो आपको कोई भी दुकान को अच्छे एरिया में चाय के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए रेंट पर ले लेना है. 

दोस्तों आपको अपने कैलकुलेशन के पर से लगता है. कि मेरे पास पैसे का बजट कम है. तो आपको बिल्कुल हटात नहीं होना है. क्योंकि आपको एक लारी को लेना है. और जिसमें आप अपने चाय के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. और आपको चाय पत्ती, चीनी, गैस स्टोव आदि चीज को लारी के अंदर रखना होता है. और अब आपको अपनी लारी को कोई भी अच्छी जगह पर कोई भी दुकान के आगे रखना होता है. और वह दुकानदार की परमिशन लेकर आपको उसके दुकान के आगे अपने चाय के बिजनेस को स्टार्ट कर देना है. या फिर कोई सरकारी जगह होती है. तो वहां पर आपको सरकार की परमिशन लेकर उधर भी अपने चाय के बिजनेस को स्टार्ट कर देना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Chai Ka Business Kaise Kare – चाय का Business कैसे करे और आपको यह पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *