CHAVAL BUSINESS FINAL PIC

चावल का Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Chawal Ka Business Kaise Kare – चावल का Business कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आपको भारत के अंदर चावल का बिजनेस करना है. और आपको पता होगा कि हमारे देश के अंदर रोटी से बहुत ज्यादा चावल को खाया जाता है. और हमारे देश के अंदर चावल का बिजनेस करना बहुत ही फायदेमंद कहा जाता है.

दोस्तों हमारे देश में लॉकडाउन आया था या फिर बाजार में कोई मंदी आती है. तब भी चावल का बिजनेस कभी भी बंद नहीं होगा.

दोस्तों हमारे देश में हम लोग चावल का बिजनेस करते हैं. तो यह बिजनेस साल के अंदर पूरे 12 महीने चलता ही रहता है. और यह बिजनेस को आप बड़े शहर में या फिर कोई छोटे गांव में भी स्टार्ट कर सकते हैं.

दोस्तों पूरे वर्ल्ड के अंदर तीसरे नंबर पर उगने वाला चावल है. और यह जानने के बाद आपको पता चल गया होगा. कि चावल का बिजनेस आप करते हैं. तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों हमारे देश में बहुत व्यक्ति को पता नहीं होता है. कि चावल का बिजनेस कैसे करते हैं. तो वह लोगों को हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना जरूरी है. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी डिटेल के साथ चावल का बिजनेस कैसे करते हैं. और उसके बारे में बताने वाला हु. तो चलिए शुरू करते है.

1. तय करे किस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो

दोस्तों 4 तरीके से चावल का बिजनेस आप कर सकते हैं. और वह 4 तरीके में आपको नीचे की और बताता हूं. और जिसमें से आप कोई भी तरीके को पसंद करके चावल के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

  • रिटेल (Retail)

दोस्तों रिटेल बिजनेस को करने के लिए आपको एक दुकान को खरीदना है. या फिर दुकान को आप रेंट पर ले सकते हैं. और उसके बाद आपको चावल की अलग-अलग क्वालिटी को अपने दुकान पर रखना है.

  • होलसेल (Wholesale)

दोस्तों होलसेल के बिजनेस में आपको कम पैसे में चावल को खरीदना होता है. और रिटेलर एंड होलसेलर होते हैं. और उनको ज्यादा कीमत में सेल करना होता है.

  • एक्सपोर्ट (Export)

दोस्तों हमारे भारत देश के अंदर ज्यादा चावल की फसल होती है. और उसके कारण हमारा भारत देश बाहर के देशों में 30% जितना चावल को एक्सपोर्ट करता है. और आप चावल को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं. तो आप एक्सपोर्ट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.

  • खुद का ब्रांड बनाए (Make Own Brand)

दोस्तों आपके खेत में ज्यादा चावल होता है. तो आप अपना खुद का ब्रांड बनाकर चावल को बेच सकते हैं. मगर दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर होलसेल बिजनेस के बारे में ही चर्चा करने वाला हूं. कि आप कैसे अपना खुद का चावल का होलसेल बिजनेस स्टार्ट कर पाते है.

2. जगह (Location)

दोस्तों आपको चावल के बिजनेस को स्टार्ट करना है. तो उसके लिए आपके पास 50 से 60 गज एरिया की जरूरत होती है. और वह एरिया के अंदर आप अपने चावल को रख सकते हैं.

दोस्तों आपको अपने चावल के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लोकेशन को मार्केट के आसपास के एरिया में ही स्टार्ट करना है. क्योंकि जो ग्राहक होते हैं. और वह आपके दुकान में आसानी से आ सके. और चावल को buy कर पाए. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे. Chawal Ka Business Kaise Kare – चावल का Business कैसे करे

3. बिज़नेस लाइसेंस (Business License)

दोस्तों चावल के बिजनेस को आपको स्टार्ट करना है. तो उसके लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. और वह लाइसेंस को लेने के लिए आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.

  • फससएई (FSSAI)

दोस्तों चावल के बिजनेस मैं आपको लाइसेंस लेने के लिए FSSAI नंबर को लेना पड़ता है. और FSSAI नंबर को कोई भी खाने-पीने का बिजनेस कर रहे हैं. तो उसके लिए यह लाइसेंस को जरूर लेना पड़ता है.

  • जीएसटी (GST)

दोस्तों चावल के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको जीएसटी का नंबर लेना बहुत जरूरी है. और उसके बाद ही आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. 

4. बिज़नेस प्लान बनाए (Business Plan)

दोस्तों आप कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपके पास प्लान का होना बहुत जरूरी है. और यह बिजनेस में सबसे मेन पॉइंट है. की आपको चावल के बिजनेस को स्टार्ट करने के पहले एक प्लान को तैयार करना है. और दोस्तों आपका प्लान है. और उसके अंदर आपके आसपास जो रिटेलर दुकान वाले एंड होलसेलर है. तो सभी के बारे में आपको लिखकर एक प्लान को तैयार करना है. और बाद में आपको वह सभी होलसेलर और रिटेलर वाले व्यक्ति के साथ बिजनेस करना है.

5. इन्वेस्टमेंट (Investment)

दोस्तों आज मैं आपको यहां पर चावल के बिजनेस में कितने पैसे को इन्वेस्ट करना है. और उसके बारे में बताने वाला हूं. और दोस्तों चावल के बिजनेस में आपके पास जितने रुपए है. और इतने रुपए आप इन्वेस्ट कर सकते हैं. और इसका मेन कारण है. कि हमारे पूरे भारत देश के अंदर चावल की खपत बहुत है. और चावल की वैरायटी भी बहुत सारी देखने को मिलती है. और इसीलिए आपके पास जितने भी रुपए है. और उतने रुपए को आपको चावल के बिज़नेस में इन्वेस्ट कर देना हैं. 

दोस्तों आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करना हैं. और उस दौरान चावल की अच्छी वैरायटी को अपने बिजनेस में रखकर इस बिजनेस को स्टार्ट करना है. और आप यह बिजनेस को छोटे पैमाने पर स्टार्ट करने का सोच रहे हैं. तो उसमें आपको मिनिमम  400000 रुपये से लेकर 500000 रुपये को इन्वेस्ट करना पड़ता है. और तभी आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर पाते हैं.

6. चावल खरीदे (Buy Rice)

दोस्तों चावल की दो प्रकार की क्वालिटी होती है. जैसे कि एक बासमती राइस आता है. और दूसरा अबासमती राइस आता है. और दोस्तों आपको इसमें से कोई भी एक राइस को पसंद करना है. और अपने बिजनेस को स्टार्ट करना है.

दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं. कि आपको चावल कहां से खरीदना है. और दोस्तों आपको चावल को वहीं पर से खरीदना चाहिए. और जहां पर सबसे ज्यादा चावल की फसल होती हो.

दोस्तों आपको बासमती राइस को खरीदना है. तो सबसे ज्यादा फसल बासमती राइस की उत्तरांचल, हरियाणा, पंजाब आदि जगह सबसे ज्यादा होती है. और अगर आपको अबासमती राइस को खरीदना है. तो इसकी सबसे ज्यादा फसल बिहार, उड़ीसा आदि जगह होती है. तो आप वहां पर से जरूर खरीद सकते हैं.

दोस्तों आपको कोई भी प्रकार के चावल को तभी ही खरीदना है. और जब चावल की खेती होने वाली हो. क्योंकि आपको उस दौरान चावल बहुत कम प्राइस में मिल जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Chawal Ka Business Kaise Kare – चावल का Business कैसे करे और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *