CHESS FINAL PIC

Chess कैसे खेलते हैं हिन्दी में

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Chess Kaise Khelte Hain Hindi Mein – Chess कैसे खेलते हैं हिन्दी में और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तब जरूर पढ़ें. और दोस्तों चैस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खेला जाता है. और उसके पीछे भी बहुत सारी वजह होती है. और chess का खेल बच्चों में और बड़े लोगों में इसका इंटरेस्ट बहुत ज्यादा होता है. और ऑनलाइन चेस का गेम लोगों को एक साथ जोड़ता है. और उसके साथ खेलने में भी बहुत इंटरेस्ट रहता है. और यह खेल धैर्य के साथ खेला जाता है. और चैस की गेम को आप कभी भी खेल ना चाहे तो ऑनलाइन खेल सकते हैं.

दोस्तों आप chess गेम से यह सीख सकते हैं. कि आप अपने जीवन में रोजाना जो काम कर रहे हैं. और उस काम के अंदर कैसे धैर्य के साथ उस काम को करते हैं. और वह समझते हैं. तो आपको अपने जीवन में कभी भी कोई भी दिक्कत नहीं आती है. और यह सब करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है. और प्ले करना स्टार्ट कर देना है. और दोस्तों आप चैस की गेम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खेलते हैं. तो इसमें आपको कोई भी सिचुएशन पर कैसे हैंडल करना है. और वह भी अच्छे से समझ में आ जाता है. और चैस की गेम के अंदर आप दूसरे के विचार को पढ़ सकते हैं. और यह आपको एक बार आ गया. तो अपने जीवन में आप फॉलो करके बहुत आगे तक जा सकते है.

दोस्तों आप चैस की गेम को खेलते हैं. तो यह आपको याद रखने की शक्ति को बढ़ाता है. और इसीलिए आपको रोजाना चैस की गेम को खेलना चाहिए. और दोस्तों आपको कोई भी चीज को पढ़ने में और याद रखने में परेशानी होती है. तो आपको चैस के गेम को रोजाना खेलना है. और उसकी वजह से आपको कोई भी चीज को एक नजर से पढ़ने में कभी भी दिक्कत नहीं होती है. और दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताने वाला हूं. और जिसे आप फॉलो करके चैस की गेम को अच्छे से खेल सकते हैं. और ऐसे बड़े-बड़े चैस के दिग्गजों के बारे में बताने वाला हूं. और जिसकी बात आप सुनकर अपने चैस की गेम को बहुत अच्छे से खेल सकते हैं.

1. चालें सीखें

दोस्तों चेस गेम के अंदर हर मोहरे की चाल अलग-अलग होती है. और इसके कारण आपको यह समझना है. कि हर मोहरा किस प्रकार से अपनी चाल चलता है. और दोस्तों चैस की गेम में आपको स्टार्ट में मोहरे को सबसे पहले बाहर निकलना है. और जैसे-जैसे चैस की गेम आगे बढ़ती है. और आपको योद्धाको बाहर निकालना होता है.

2. अपना समय बर्बाद न करें

दोस्तों बहुत सारे एक्सपर्ट के द्वारा ऐसा कहा गया है. कि आपको चैस खेलते दौरान ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए. और आपको जल्दी चाल नहीं करनी है. और अपने सामने वाले व्यक्ति के प्यादे को बिल्कुल छूना नहीं है. और आपको CHESS की गेम को सोच समझकर धीरे-धीरे ही खेलना है. और आप कोई चाल करते हैं. तो उसके आगे क्या होगा. और उसके पीछे क्या होगा. और सब कुछ ध्यान लगाकर ही अपनी चाल को करना है. और आपको चैस के हर स्टेप को भरने से पहले एक स्ट्रैटेजी को बनाना है. और उसके बाद ही अपनी चाल को चलना है.

दोस्तों चैस की गेम में ऐसा है. कि आप अपने ज्यादा मोहरे को गवा देते हैं. और फिर भी आप ध्यान लगाकर स्ट्रैटेजी के साथ खेलते हैं. तो आप CHESS में विजेता भी हो सकते हैं. मगर आपको एक रणनीति के साथ ही इस गेम को खेलना है. और आपको चैस की गेम में चाल चलने से पहले क्या होगा. और चाल चलने के बाद क्या होगा. और इस दोनों बात को ध्यान रखकर ही चाल को करना है. और आपको इस गेम में मास्टर होने के लिए रोजाना एक या दो गेम जरूर खेलनी चाहिए.

दोस्तों आप रोजाना चैस की गेम को खेलते हैं. और आप क्या-क्या गलतियां करते हैं. और उसके बाद ही आप सीख पाएंगे. कि CHESS में क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए. और दोस्तों आप जो रोजाना चैस की गेम खेलते हैं. और खेलने के बाद अपने आपको प्राउड करना है. और आपको रोजाना बहुत लोगों के साथ या फिर कंप्यूटर के साथ में रोजाना गेम को खेलना चाहिए. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Chess Kaise Khelte Hain Hindi Mein – Chess कैसे खेलते हैं हिन्दी में

3. सक्रिय रूप से खेलें

दोस्तों आपको चैस की गेम को खेलना है. तो पूरे नियम के साथ ही खेलना चाहिए. और आपको CHESS की गेम को खेलते दौरान कोई भी व्यक्ति का सहारा नहीं लेना है. या फिर कोई भी चीटिंग नहीं करनी है. या आप ऑनलाइन CHESS की गेम खेल रहे हैं. तो उसमें UNDO ऑप्शन का सहारा बिल्कुल नहीं लेना है. अगर आप इस का सहारा लेकर इस गेम को खेलते हैं. तो आप इस गेम में मास्टर नहीं हो सकते हैं. और कभी भी आप ऑफलाइन कोई भी व्यक्ति के सामने चैस की गेम खेलने बैठेंगे. तो आपको कुछ समझ में नहीं आएगा. और आप हड़बड़ाहट में इस गेम को हार भी सकते हैं. और इसीलिए आपको पूरे नियम के साथ और कोई भी चीटिंग करे हुए. और इस गेम को रोजाना खेलना है. क्योंकि आप ऐसा करते हैं. तो आप चैस की गेम में मास्टर जरूर हो जाते हैं.

4. ड्रॉ का लक्ष्य न रखें

दोस्तों आपको इस तरकीब का सहारा कभी भी नहीं लेना है. क्योंकि यह तरकीब का आप सहारा लेते हैं. तो आपको चैस की गेम में लॉस होने के चांसेस बहुत बड़ जाते हैं. क्योंकि ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद है. जो क्या करते हैं. की आपस में मिलकर एक दूसरे के मोहरे को लॉस करना शुरू कर देते हैं. और वह खिलाड़ी को ऐसा लगता है. कि हम दोनों ऐसा करेंगे. तो यह गेम ड्रॉ हो जाएगी. और मैं लॉस नहीं करूंगा. मगर यह बहुत गलत बात है. क्योंकि आप ऐसा करते हैं. और सामने वाला व्यक्ति फिसल गया तो आपको हार का भी सामना करना पड़ सकता है. और इसीलिए आपको चैस की गेम को पूरी रणनीति के साथ ही खेलना चाहिए. और कोई भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

5. अपने राजा को सुरक्षित रखें

दोस्तों आपको चैस की गेम में अपने जो राजा होते हैं. और उसको सुरक्षित रखने के लिए श्रम करना पड़ेगा. और आपको गेम के दौरान अपने राजा को बहुत मेहनत करके सेफ्टी के साथ रखना है. और आप चैस की गेम को खेल रहे हैं. और उस दौरान अपने राजा को बीच में कभी भी नहीं लाना है. क्योंकि आप अपने राजा को बाहर निकालकर बीच में लाते हैं. तो आप गेम में कमजोर पोजीशन पर आ जाते हैं. और आपको लॉस होने की स्थिति हो जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Chess Kaise Khelte Hain Hindi Mein – Chess कैसे खेलते हैं हिन्दी में और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *