cricket final pics

क्रिकेट कैसे खेलते है

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Cricket Kaise Khelte Hain – क्रिकेट कैसे खेलते है और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों हमारे देश के अंदर क्रिकेट गेम बहुत फास्ट चलता हुआ गेम है. और आपको क्रिकेट के बारे में पता होगा. कि हमारे देश के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम क्रिकेट को कहा जाता है. और हमारे देश के अंदर क्रिकेट के फैन सबसे ज्यादा है. मगर दोस्तों सबसे पहले यह जानना जरूरी है. कि आपको क्रिकेट के बारे में सब कुछ पता है. या फिर आप यूं ही क्रिकेट को इंजॉय के लिए देखते हैं. और दोस्तों मैंने ऊपर कहा वह सच है. और आपको क्रिकेट के बारे में सब कुछ जानकारी जाननी है. तो आपको बिल्कुल घबराना नहीं है. क्योंकि आप सही आर्टिकल पर आए हैं. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में क्रिकेट कैसे खेलते हैं. और उसके बारे में बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर है. और क्रिकेट खेलने के लिए बेसिक नॉलेज जो होती है. और वह मैं आपको बताऊंगा. और जिसे आप फॉलो करके क्रिकेट को अच्छी तरीके से खेल सकते हैं.

cricket pic

दोस्तों हमारे क्रिकेट के अंदर रोजाना नियम बदलते रहते है. और जब क्रिकेट पहले स्टार्ट हुआ था. और तब क्रिकेट खेलने के लिए दो ही प्लेयर चाहिए होते थे. और आप जब पहले क्रिकेट खेलते थे. तो आपको मैदान के अंदर दो ही व्यक्ति खड़े हुए दिखते थे. और यह दो व्यक्ति का काम यह था कि 1 को बैटिंग करनी थी. और दूसरे व्यक्ति को बॉलिंग करनी होती थी. और दोस्तों हमारा क्रिकेट पहले बॉक्सिंग गेम आती है. और उसकी तरह होता था. मगर जैसे-जैसे समय बीतता गया. और उसका नाम क्रिकेट हो गया. और पूरा गेम बदल गया.

आइये जानते हैं कैसे खेला जाता है क्रिकेट

1.    सेट अप करना (Setting UP)

1.1 जरूरी चीजें एकत्र करें (Important things For Cricket)

दोस्तों हमारे देश के अंदर छोटा बच्चा हो या फिर बड़ा व्यक्ति हो हर कोई ने क्रिकेट तो खेला होता ही है. और क्रिकेट खेलने के लिए हमें बहुत चीज की जरूरत पड़ती है. और जैसे कि बोल लाना पड़ता है. और bat लाना पड़ता है. और स्टंप लाने पड़ते हैं. और गिल्ली या लानी पड़ती है. और आदि चीज की हमें रिक्वायर्ड होती है. और यह आदि चीज होती है. तो आप क्रिकेट खेल सकते हैं. मगर आप को क्रिकेट खेलने जाने से पहले सब व्यक्ति के पास एक जैसी टी-शर्ट और ट्रैक पेंट आदि दो चीज होनी जरूरी है. और आप एक जैसी चीज पूरी टीम पहनते हैं. तो आपका एक अलग ही रुतबा पड़ता है. और आप एक जैसी टी शर्ट पहनते हैं. और उसके पर आपका कोई नंबर लिखा हुआ होता है. तो आप अपनी कंट्री को भी प्रमोट कर सकते हैं.

और टीम के अंदर जो विकेटकीपर होता है. और उसकी सेफ्टी के लिए हेलमेट की भी आपको रिकवायद रहती है. और टीम के अंदर जो भी खिलाड़ी होते हैं. और उन लोगों की सेफ्टी का भी आपको ध्यान रखना जरूरी है.

क्रिकेट बैट:- दोस्तों हम जो क्रिकेट बैट यूज करते हैं. और उसे बनाने में लकड़ी का उपयोग होता है. और आजकल सबसे अच्छी लकड़ी की मैं बात करूं. तो विलो लकड़ी सबसे ज्यादा अच्छी लकड़ी है. और यह लकड़ी हमारे कश्मीर के अंदर मिलती है. और इस लकड़ी का यूज करके आप एक अच्छा बैट बना सकते हैं. और आपको कोई भी बैट को बनाने से पहले एक बात ध्यान रखनी है. कि आप कौन से बॉल पर उस बैट को यूज करेंगे. और उसके हिसाब से ही आपको बैट को यूज करना चाहिए. और अगर आपको लेधर बॉल से खेलने में मजा आता है. तो आपको अच्छा बैट यूज करना जरूरी है. मगर आप गली के अंदर नॉर्मल क्रिकेट खेलना चाहते हैं. तो आपको नॉर्मल बैट को यूज कर सकते हैं.

क्रिकेट बॉल:- दोस्तों आपको क्रिकेट खेलना स्टार्ट करना है. तो उसके पहले आपके पास बॉल होना जरूरी है. और बोल के भी आजकल बहुत प्रकार मौजूद है. और उसमें से आप कोई भी बोल खरीद कर खेल सकते हैं. और आपको नाइट क्रिकेट खेलने में इंटरेस्ट है. तो आप वाइट लेधर की बॉल आती है. और उसको खरीद कर खेल सकते हैं. मगर दोस्तों आपको दिन के अंदर क्रिकेट को खेलना है. तो आप लाल गेंद आती है. और उसको बाय करके खेल सकते हैं. मगर आप गली क्रिकेट वाले लोग हैं. तो आप नॉर्मल बोल आती है. और उसे खरीद कर आसानी से खेल सकते हैं.

क्रिकेट स्टंप्स:- दोस्तों जब हम क्रिकेट खेलने जाते हैं. और तब हमारी पिच होती है. तो पिच के एक साइड और पिच के दूसरी साइड दोनों साइड स्टंप होने जरूरी है. और आज कल मार्केट के अंदर स्टंप के भी बहुत सारे प्रकार मौजूद है. और आजकल सबसे ज्यादा स्टंप के अंदर लाइट आती है. और वह स्टंप सबसे ज्यादा बिकते हैं. और आप क्रिकेट को ग्राउंड पर खेल रहे हैं. तो आपको रेगुलर स्टंप्स के साथ ही खेलना जरूरी है. और आप रेगुलर स्टंप खरीदते हैं. तो उसमें आपको तीन स्टंप मिलते हैं. और स्टंप के ऊपर गिल्ली को रखने का भी मिलता है.

1.2 क्रिकेट के मैदान के बारे में जानकारी

दोस्तों क्रिकेट खेलने से पहले आपको क्रिकेट के ग्राउंड के बारे में जानना जरूरी है. और क्रिकेट का ग्राउंड एक गोल आकार के अंदर होता है. और ग्राउंड के अंदर बीच में आपको पिच दिखती है. और आप पिच को ग्राउंड के अंदर कोई भी तरफ से आप देखेंगे. तो आपको एक जैसी ही लगेगी. और आमतौर पर क्रिकेट का ग्राउंड 22 गज लंबा और 10 फीट चौड़ा होना जरूरी है. और मोस्ट ऑफ ली ग्राउंड एक गोल आकार के ही आपको देखने को मिलते हैं. क्योंकि जो भी वक्ति मैच देखने आता है. और उसको इंटरेस्टिंग ग्राउंड लगे.

1.3 पीच पर बनी क्रीज के बारे में जानकारी

दोस्तों क्रिकेट के अंदर pich 3 प्रकार की हमें देखने को मिलती है. और वह मैं नीचे आपको बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Cricket Kaise Khelte Hain – क्रिकेट कैसे खेलते है

  1. बॉलिंग फ्रिज
  2. पॉपिंग क्रीज 
  3. रिटर्न क्रीज

बॉलिंग फ्रिज:- दोस्तों यहां पर में क्रीज के बारे में आपको बताऊंगा. और क्रीज के मिडल में आपको स्टंप देखने को मिलेंगे. और दोस्तों यह क्रीज हमारे पिच के आसपास ऐसी टेक्निक से बनाई जाती है. कि हमारे क्रीज पर आपको तीन स्टंप देखने को मिलते हैं. और वह उसकी लाइन में ही आते हैं. और जो भी बॉलर बोलिंग करता है. और वह 8 फीट और 8 इंच की दूरी लेता है. और इतनी दूरी के साथ कोई बॉल से बोलिंग करता है. तो सही लेंथ पर बोल गिरता है.

पॉपिंग क्रीज:- दोस्तों कोई भी बैट्समैन क्रीज के बीच में ही खेलने के लिए खड़ा है. और उसको कंफर्म करने के लिए यह बहुत जरूरी है. और इसका यूज बैट्समैन फ्रंट फुट को यूज करके बोल को हिट करने के लिए करता है. और यह हर पिच के अंदर दोनों स्टंप के सामने बनाया जाता है. और इसके सामने पॉपिंग क्रीज मिनिमम 4 फुट होनी आवश्यक है.

रिटर्न क्रीज:- दोस्तों रिटर्न क्रीच होती है. और उसके पर बॉलर बोलिंग करता है. और बॉलिंग करने के लिए बॉलर को कोई तकलीफ ना पड़े. और इसलिए स्टंप के आसपास लाइन ड्रॉ की जाती है. और दोस्तों रिटर्न क्रीज होता है. और वह हमारे बॉलिंग पिच पर लंब रूप आकार से देखने को मिलता है. और बोल की क्रीज हमारे जो पिच में स्टंप होता है. और उसकी लाइन को देखते हुए. यह लाइन को ड्रॉ किया जाता है. और इसके आसपास 4 फुट 4 इंच की जगह रहती है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Cricket Kaise Khelte Hain – क्रिकेट कैसे खेलते है और आपको यह पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *