DAIRY FINAL PIC

Dairy का Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं कि dairy ka business kaise kare. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Dairy Ka Business Kaise Kare – Dairy का Business कैसे करे

Dairy Farming Idea

COW PIC

दोस्तों आपको कहीं दिन से बिजनेस करना है. मगर आपको कोई आईडिया नहीं आ रहा है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर एक ऐसा बिजनेस बताने वाला हूं. और जिसे आप करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है. और डेरी का बिजनेस को करने के लिए सरकार आपको लोन प्रोवाइड करती है. और आपको जितनी हेल्प की जरूरत है. तो हेल्प भी करती है. और जिसकी वजह से आपको डेरी का बिजनेस करने में कोई दिक्कत ना आए.

Cows milk business

दोस्तों आपको डेरी का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो आपको ज्यादा दूध देती हो ऐसी गाय और भैंस को खरीदना है. और उसको रोजाना अच्छा अच्छा खाना खिलाना है. और उसकी अच्छे से देखभाल करनी है.

दोस्तों आप डेरी का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं. तो आप इस बिजनेस में ₹10000 इन्वेस्ट करते हैं. तो आप 1 महीने के 70-80 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं. और दोस्तों आपको डेरी का बिजनेस छोटे पैमाने पर करना है. तो आप स्टार्ट में दो गाय और 2 भैंस को खरीद कर डेरी के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

दोस्तों आप देरी के बिजनेस में दो गाय और 2 भैंस को खरीदते हैं. तो सरकार के द्वारा आप को 40-50 हजार रुपया का सब्सिडी मिलता है. और दोस्तों आप डेरी का बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं. तो शुरुआत में आपको बहुत कम गाय और भैंस को खरीदना है. क्योंकि जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता है. और वैसे ही आप गाय और भैंस को खरीद सकते हैं. 

दोस्तों आपको डेरी का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो आपको ज्यादा दूध देने वाली और हट्टी कट्टी गाय और भैंस को ढूंढना है. और उसे ही खरीदना है. और वह गाय एंड भैंस को आपको रोजाना अच्छा अच्छा खाना खिलाना है. और उसको कोई भी दिक्कत ना आए. और उसका भी ध्यान रखना है. और आप ऐसा करते हैं. तो आपकी गाय एंड भैंस को कभी भी कोई बीमारी नहीं होती है. और आपकी गाय एंड भैंस की हेल्थ बहुत अच्छी रहती है. और आपकी गाय एंड भैंस आपको रोजाना दूध भी ज्यादा देती है. और यही कारण की वजह से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Dairy Ka Business Kaise Kare – Dairy का Business कैसे करे

दोस्तों हमारी सरकार के द्वारा डेयरी बिजनेस को बढ़ाने के लिए डेयरी विकास योजना को स्टार्ट कर दिया है. और यह योजना का मेन कारण है. कि अभी के युग में डेरी बिजनेस को प्रमोट करना है. और सरकार का मेन फोकस है. कि अभी के समय में किसान डेरी को ओपन करके पशुपालन को पाल सके. और अपने आसपास के एरिया में दूध को बेच सकें. और अपना गुजरान चला सके. 

कितना पैसा लगेगा?

दोस्तों डेरी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सरकार के द्वारा बनाई गई विकास योजना के मुताबिक आप बैंक से लोन ले सकते हैं. और आप जो बैंक से लोन लेते हैं. और उस पर आपको सब्सिडी मिलता है. और दोस्तों आप 8-10 पशुओं को लेकर डेरी को ओपन करना चाहते हैं. तो आपको ₹1000000 की आवश्यकता रहेगी. और जो सरकार के द्वारा विकास योजना बनाई गई है. और उसके मुताबिक आपको 2.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है.

डेयरी फार्मिंग बिजनेस की डीटेल्स

दोस्तों डेरी बिजनेस को बहुत ऊंचाइयों तक बढ़ाने के लिए हमारे देश की सरकार कई राज्यों के अंदर 25 से 50 टका सब्सिडी देने लगी है. और राज्य के अंदर आपको एक दूध बेचने या फिर खरीदने के लिए एक सरकारी समिति बिठाई जाती है. और यह सरकारी समिति किसान को पैसे कमाने में बहुत हेल्प करती है. और दोस्तों आप सब्सिडी लेना चाहते हैं. और अपने डेरी के बिजनेस को स्टार्ट करना है. तो आपको अपने राज्य के अंदर दूध कि जो समिति बनाई हुई है. और वह समिति के पास जाकर आपको बात करनी है.

इंफ्रा पर खर्च

दोस्तों आप डेरी का बिजनेस 8-10 पशुओं को लेकर स्टार्ट करते हैं. तो आपको इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाना बहुत जरूरी है. और इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने के लिए आपको  10 बाय 50 फीट की जगह की जरूरत होती है. और दोस्तों आप किसान है. और आपके पास खुद का कोई खेत है. तो आपको इंफ्रास्ट्रक्चर में आपको पैसे वेस्ट नहीं होगे. और आपका खर्च बच जाएगा. और दोस्तों डेरी के ऊपर की और आपको सेड बनाना पड़ेगा. और उसके लिए आपको 30 हजार से लेकर 40 हजार रुपये का खर्च आएगा. और आपको इस बिजनेस में 10 लीटर दूध देने वाली गाय को खरीदना है. तो उसकी कीमत 40 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए के बीच में होती है.

कितनी होगी कमाई?

दोस्तों आप अपने डेरी के बिजनेस में 8-10 गाय को साथ में लेकर बिजनेस स्टार्ट करते हैं. तो गाय आपको रोजाना 100 लीटर दूध देती है. और आपके एरिया में दूध के क्या रेट चल रहे हैं. और उस पर आपकी इनकम होती है. और आपके आसपास के एरिया में दूध के रेट 30 से 35 प्रति लीटर है. तो आप रोजाना के 3000-3500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं. और आप कोई बड़े शहर में रहते हैं. और आपके आसपास बहुत सारी सोसायटी मौजूद है. तो आप सीधा उन लोगों के घर पर जाकर भी रोजाना दूध को बेच सकते हैं. और आप लोगों के घर पर जाकर दूध बेचना चाहते हैं. तो आपको एक लीटर का 60-70 रुपए मिलता है. और यह बिजनेस आप अच्छे से करके 1 महीने के बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Dairy Ka Business Kaise Kare – Dairy का Business कैसे करे और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *