DOODH BUSINESS FINAL PIC

Doodh का Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Doodh Ka Business Kaise Kare – Doodh का Business कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों बच्चा हो या फिर बड़ा व्यक्ति हो सभी व्यक्ति को अपने जीवन में दूध को पीना बहुत जरूरी है. और हमारे देश में लोगों की संख्या ज्यादा है. और उसके कारण हमारे मार्केट में दूध की हमेशा जरूरत होती है. और हमारे देश में सभी घर के अंदर हर लोग रोजाना एक गिलास दूध का जरूर पीते हैं. और हमारे देश में लोगों की संख्या को देखकर दूध को मार्केट में बेचा जाए. तो वह दूध अनलिमिटेड लीटर में sale किया जाता होगा.

दोस्तों दूध का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है. और जिस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति करना चाहे. तो आसानी से कर सकता है. और यह बिजनेस को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपको दूध की क्वालिटी को बहुत अच्छा रखना पड़ता है. क्योंकि दूध के बिजनेस में सबसे इंपोर्टेंट दूध की क्वालिटी ही होती है. और दोस्तों आप अपने आसपास या फिर मार्केट के अंदर दूध की क्वालिटी को बहुत ही अच्छा रखते हैं. तो आपका दूध आपके प्राइस के मुताबिक sale होता है. मगर दोस्तों दूध का बिजनेस करना इतना भी आसान नहीं है.

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर पूरी डिटेल के साथ दूध का बिजनेस कैसे करते हैं. और उसके बारे में बताने वाला हूं. और आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ते हैं. तो  आप भी हर महीने के हजारों से लाखों रुपए कमा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

Doodh Ka Business Kaise Kare?

दोस्तों दूध का बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते हैं. और वह दो तरीके मैं आपको नीचे की और बताने जा रहा हूं.

  1. घर-घर जाकर दूध बेचना
  2. दूध की डेरी पर दूध बेचना

दोस्तों आप दूध का बिजनेस घर घर जाकर दूध बेचना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको अपने आसपास के लोगों के घर पर जाना है. और वहां पर जाकर दूध को बेचना पड़ता है. और आपके आसपास वाले लोग आपसे दूध को जरूर खरीदते हैं. और आपकी दूध की क्वालिटी अच्छी होती है. तो वह लोग आपके पास से ही दूध को खरीदते हैं. और कई लोग तो ऐसे भी होते हैं. कि रोजाना आपके पास से ही दूध को खरीदते हैं.

दोस्तों आप अपने दूध के अंदर क्वालिटी को जितने समय तक अच्छी रख पाते हैं. और उतने समय तक तो लोग आपके पास से ही दूध को खरीदेंगे. और आपके पास जितना भी लीटर दूध है. और वह दूध को आप अपने आसपास के एरिया में लोगों के घर जाकर आसानी से बेच पाएंगे.

दोस्तों आप अपने एरिया के अंदर लोगों के घर जाकर दूध को बेचते हैं. और उसमें एक प्रॉब्लम होती है. की आप बहुत सारा दूध एक ही घर के अंदर बेच नहीं पाएंगे. और इसीलिए आपको बहुत सारे घरों के अंदर जाना पड़ेगा. और इसका मेन कारण है. कि कोई भी घर के अंदर 1 लीटर से लेकर 3 लीटर के बीच में ही दूध का यूज़ होता है. और अगर आपके पास 100 लीटर या फिर 100 लीटर से भी ज्यादा दूध  मौजूद है. तो आपको वह दूध को आपको अपने एरिया में बहुत घरों में जाना है. और वह दूध को बेचना पड़ता है.

दोस्तों गांव हो या फिर शहर हो आदि दो जगा के अंदर आपको दूध की डेरी जरूर देखने को मिलती है. और डेरी के अंदर बहुत सारे लोग दूध को खरीदने जाते हैं. और कोई भी डेरी के अंदर आप जितना भी दूध को बेचना चाहे उतना दूध बेच पाएंगे. और डेरी ने जो पैसे डिसाइड किए होते हैं. और उसके हिसाब से ही आपको 1 लीटर बेचने के पैसे मिलते हैं. और आप रोजाना जितना लीटर डेरी के अंदर दूध को बेचना चाहते हैं. और उतना लीटर दूध को डेरी में बेच सकते हैं.

दोस्तों कोई भी डेरी होती है. और वह आपके पास जितना भी दूध है. और उसको 1 लीटर के रेट में buy कर देती है. और वह दूध को डेरी में कोई भी व्यक्ति खरीदने के लिए आता है. और उसे यह दूध बेचती हैं. और दोस्तों आप दूध को डेरी में जाकर बेचते हैं. और उसमें आपको कम मार्जिन मिलता है. और बहुत ही कम ही पैसे को कमाने मिलते हैं. मगर आपके पास जितना भी दूध होता है. और वह दूध को जरूर डेरी वाले खरीद लेते हैं. और दोस्तों आपको इस बिज़नेस में ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. और आपको मुनाफा भी कम मिलता है. तो भी चलता है. तो आप अपने दूध को डेरी में देकर बिना मेहनत के पैसे कमा सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Doodh Ka Business Kaise Kare – Doodh का Business कैसे करे

Doodh Ka Business Kaise Shuru Kare ?

दोस्तों आपको दूध का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो उसके पहले आपको पसंद करना पड़ेगा. कि आपको गाय का दूध बेचना है. या फिर भैंस का दूध बेचना है. और आपने डिसाइड करा है. कि मुझे गाय का दूध बेचना है. तो उसके लिए आपको एक गाय को पालनी पड़ेगी.  या फिर आप किसी गाय बेचने वाले व्यक्ति के पास से कोई अच्छी गाय को खरीद सकते हैं.

दोस्तों बहुत गांवों और शहरों के अंदर जब शनिवार आता है. और तब वहां पर एक बड़े एरिया के अंदर गाय और भैंस को बेचने की नीलामी होती है. और आपको गाय या फिर भैंस को खरीदना है. तो आप उस जगह पर दोनों में से कोई एक को खरीद पाते हैं. और यह गाय और भैंस दिन में दो बार दूध देती है.

दोस्तों गाय और भैंस ने जो दूध को दिया है. और उसे आप बहुत सारे घरों में जाकर दूध को बेचना है. और दोस्तों आपको सिर्फ दूध को बेचना है. मगर उसके लिए गाय और भैंस को खरीदना भी नहीं है. और उसका पालन भी नहीं करना है. तो आपको अपने शहर के अंदर या फिर गांव के अंदर जो गौशाला होती है. और उसका कांटेक्ट करना पड़ता है.

और वह गौशाला के लोग आपको जितना दूध चाहिए. और उतना दूध गाय और भैंस का देते हैं. और गौशाला वाले लोग गाय और भैंस का दूध आपको देते हैं. और आपको गौशाला के अंदर जितने भी गाय और भैंस है. और उसको खाने और पीने के लिए पैसे को देना पड़ता है. और गाय और भैंस को रोजाना देखभाल के लिए भी आपको पैसे को देना पड़ता है.

Khud Ka Milk Ka Business Kaise Kare?

दोस्तों आपको अपना खुद का दूध का बिजनेस करना है. तो उसके लिए आपके पास एक बड़ी जगह होनी बहुत जरूरी है. क्योंकि वहां पर गाय और भैंस को रख सके. और गाय और भैंस को खाने के लिए भी कोई दिक्कत ना हो. और खाने के लिए यूज होने वाले चारे को भी हम उधर रख सकते हैं. क्योंकि गाय और भैंस को खाने में कभी परेशानी ना हो.

दोस्तों आपको अपनी गाय और भैंस को खाने के बाद पानी पीने के लिए भी आपको जगह का बंदोबस्त करना पड़ेगा. और यह जगह आपको ऊपर की ओर छत हो. और ऐसी जगह पर ही इंतजाम करना है. क्योंकि कभी भी बारिश आती है. और कोई भी कारण की वजह से आपकी गाय और भैंस को पानी पीने में तकलीफ ना हो.

दोस्तों आपको टाइम से अपनी गाय को तपास करना है. कि उसे कोई भी बीमारी तो नहीं हुई है. अगर बीमारी हुई है. तो उसे टाइम पर ही इलाज करवाना है. और इसका मेन कारण है. कि गाय को अगर कोई भी बीमारी होती है. तो उसमें से हम जो दूध निकाल कर बहुत लोगों को दे रहे हैं. और वह रोजाना उस दूध को पीते हैं. और अगर आपकी गाय और भैंस बीमार है. तो उसकी वजह से आपका दूध जितने भी व्यक्ति पीते हैं. तो वह भी बीमार पड़ जाते हैं. और इसीलिए आपको अपनी गाय और भैंस का बहुत ख्याल रखना पड़ता है.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Doodh Ka Business Kaise Kare – Doodh का Business कैसे करे और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *