E COMMERCE FINAL PIC

E Commerce Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हु. की E Commerce Business Kaise Kare – E Commerce Business कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों अभी ऐसा जमाना आ गया है. कि बहुत सारे बिजनेस आपको इंटरनेट पर ही देखने को मिलते हैं. और आप जितने भी बिजनेस को ऑनलाइन करते हैं. और उसको इ कॉमर्स बिज़नेस कहते हैं. और ई-कॉमर्स बिजनेस पूरे दुनिया में बहुत फास्ट बढ़ रहा है.

E COMMERCE PIC

दोस्तों हमारे बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा था. कि अगर आप बिजनेस कर रहे हैं. और वह बिजनेस इंटरनेट पर नहीं है. तो वह बिजनेस कभी भी बिजनेस नहीं कहलाता है. और हमारे भारत देश के कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है. कि हमारे भारत में 2-3 साल के अंदर इ कॉमर्स बिज़नेस दो गुना से भी ज्यादा फास्ट बढ़ रहा है.

दोस्तों अमेजॉन एंड फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए हमें बता दिया है. कि आने वाले सालों में इकॉमर्स बिजनेस कहां पर होगा. और यह जानने के बाद दोस्तों आपको जितना जल्दी हो सके. और उतना इ कॉमर्स बिजनेस को ज्वाइन कर देना चाहिए.

दोस्तों मैं आपको नीचे की ओर बताने जा रहा हूं. कि आपको इ कॉमर्स बिजनेस को करना है. तो उसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

ई कॉमर्स क्या है?

दोस्तों आपको समझ में आए. और उस प्रकार से काहू. तो इ कॉमर्स बिजनेस उसे कहते हैं. जो इंटरनेट का यूज करके बिजनेस होता है. और उसे इ कॉमर्स बिजनेस से  जानते हैं.

ई कॉमर्स बिजनेस के प्रकार

दोस्तों ई-कॉमर्स का बिजनेस तीन प्रकार से किया जाता है. और वह तीन प्रकार मैं आपको नीचे की और बताने जा रहा हूं.

1 . B2B

दोस्तों इसमें आपको अपने कोई भी प्रोडक्ट को दूसरे कोई भी बिजनेस मैन को SALE करना होता है. और इसकी वजह से इसे Business to Business (B2B) कहा जाता है.

2 . B2C

दोस्तों इसमें हमें अपने प्रोडक्ट को सीधा कस्टमर को SALE करना होता है. और इसकी वजह से इसे Business to Customer (B2C) कहा जाता है.

3 . C2C

दोस्तों यहां पर बिजनेस कस्टमर से लेकर कस्टमर तक होता है. और इसी वजह से इसे Customer to Customer (C2C) कहां जाता है.

बिजनेस मॉडल कैसे तैयार करें

दोस्तों आपको ई-कॉमर्स बिजनेस को स्टार्ट करना है. तो उसके पहले आपको बिजनेस के बारे में सब कुछ जांच पड़ताल कर लेनी है. और आपको इस बिजनेस में क्या करना है. और वह पता कर लेना है.

दोस्तो आप इ कॉमर्स बिजनेस को दो प्रकार से कर सकते हैं. और वह दो प्रकार मैं आपको नीचे की ओर बताने जा रहा हूं.

एकल वेंडर स्टोर:-

  • दोस्तों आपको ई-कॉमर्स पर बिजनेस करना है. मगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि आप लोग एकल वेंडर या फिर सिंगल वेंडर को पसंद कर सकते हैं. और इसका मतलब है. कि आप अपने ई-कॉमर्स की साइट पर कोई भी एक प्रोडक्ट को बेचेंगे. या फिर कोई एक सर्विस को बेचेंगे.
  • दोस्तों एकल वेंडर बिजनेस जो होता है. और उसमें आपको अधिक फायदा होता है. क्योंकि इसके अंदर एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्कुल कम लगता है. और पूरा हैंडल आपके हाथ पर ही होता है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. E Commerce Business Kaise Kare – E Commerce Business कैसे करे

एकाधिक वेंडर स्टोर:-

  • दोस्तों यहां पर एक से ज्यादा लोग अपने सामान को इस साइड पर सेल करते हैं.
  • दोस्तों बहुत सारे लोग एक साइड पर बहुत चीजें बेचते हैं. और उसमें लोगों को सारी चीज मिल जाती है. और उन्हें कोई भी चीज दूसरी जगह पर लेने जाना नहीं पड़ता है. और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बढ़ते हैं. और बड़ी-बड़ी ऐसी साइड पर मार्जिन भी बहुत ज्यादा होता है.
  • दोस्तों ऐसी बड़ी साइड पर यह फायदा है. कि आप अवेलेबल नहीं है. तो आपका जो सामान होता है. और वह सामान को दूसरे डिलीवरी वाले व्यक्ति के थ्रू डिलीवर करवाया जाता है. और यही अच्छी सर्विस की वजह से बहुत सारे कस्टमर बढ़ते हैं.

बिजनेस को ब्रांड बनाना

दोस्तों आप ई-कॉमर्स बिजनेस का मॉडल बना लेते हैं. और उसके बाद आपको पूरी लिस्ट तैयार करनी है. और यह लिस्ट के अंदर आपको यह लिखना है. कि आपको इस बिज़नेस में कितने लोगों को JOB पर रखना है.

बिजनेस का नाम चुनना

दोस्तों आप अपने बिजनेस का नाम सोच रहे हैं. तो आपको जरूर एक चीज पर फोकस करना है. कि आपको अपने बिजनेस का नाम ब्रांड के नाम की तरह ही पसंद करना है. और आपके बिजनेस का नाम ऐसा होना चाहिए. कि कोई भी व्यक्ति को आप कभी भी पूछे. तो वह तुरंत आपके बिजनेस का नाम बोल सकें. और नाम में आपको बहुत ही यूनिक नाम पसंद करना है. और आपका नाम आपके बिजनेस के रिलेटेड ही होना चाहिए. और आप जो अपने बिजनेस के रिलेटेड नाम रख रहे हैं. और वह नाम दूसरे कोई लैंग्वेज में उसका नकारात्मक उच्चारण नहीं होना चाहिए.

कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं

दोस्तों आप अपने बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं. तो उसमें सबसे पहली चीज रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. और रजिस्टर करवाने के लिए डी आई एन पर जाना पड़ता है. और इस का फुल फॉर्म डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है. और इस नंबर को लेना है. तो आपको मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. और जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को भर देना है. और फॉर्म भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों आपको नाम रजिस्टर करवाने के लिए मैं नीचे की और कुछ दस्तावेज बता रहा हूं. और उसकी आपको आवश्यकता रहेगी.

  • डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड 

दोस्तों आप लोगों को डीएल नंबर मिल जाता है. और उसके बाद आपको यह जरूर चेक करना है. कि आप जो अपनी कंपनी का नाम सोच रहे हैं. और वह नाम आपके लिए अवेलेबल है. और आगे आपको R.O.C यानी कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के अंदर रजिस्टर करना पड़ता है. और आपने अपने बिजनेस का जो नाम पसंद किया है. और वह आपको मिलता है. तो आपको और भी डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं. और वह डॉक्यूमेंट में आपको नीचे की और बताता हूं.

  • प्रोविडेंट फंड रजिस्ट्रेशन
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  • मेडिकल इंश्योरेंस

ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं

दोस्तों आप अपने बिजनेस मैं बहुत ग्रोथ करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं. मगर दोस्तों आपको वेबसाइट बनाने से पहले बहुत बातों का ध्यान रखना है. और वह बातें मैं आपको नीचे की और बताता हूं.

  • दोस्तों आपको वेबसाइट को बनाने के पहले यह जरूर तय कर लेना है. कि आप जो वेबसाइट बना रहे हैं. और उसके अंदर कोई भी पोस्ट को आप ही अपलोड करेंगे. या फिर आप कोई भी प्रोफेशनल व्यक्ति को JOB पर रख सकते हैं.
  • दोस्तों आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट को डाल रहे हैं. और उस दौरान आपको यह देख लेना है. कि कोई भी प्रोडक्ट की फोटो अच्छी है. या फिर नहीं है. और यह बात का आपको जरूर ख्याल रखना है.

लोगों को अपने बिजनेस से आकर्षित कैसे करें

दोस्तों आपको बहुत सारी पब्लिक को अपने बिजनेस के तरफ लाने के लिए आपको मार्केट में प्रचार करना है. और अभी के समय में तो सोशल मीडिया एक ऐसा तरीका है. और जिसकी बदौलत आप पूरे देश में अपने बिजनेस को फैला सकते हैं. और इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पैसे देकर बहुत सारे व्यक्ति के अकाउंट पर अपने बिजनेस की ऐड लगा सकते हैं. और इसका मेन कारण यह होगा. कि बहुत सारे लोग वो ऐड को देखकर आपकी वेबसाइट पर आना शुरू हो जाएंगे. और ऐसा होता है. तो आपके बिजनेस मैं बहुत ग्रोथ होता है. और आप हर महीने के हजार से लाखों रुपए कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि E Commerce Business Kaise Kare – E Commerce Business कैसे करे और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *