epf final pic

EPF बैलन्स चेक नंबर

EPF Account Balance Online via SMS, missed call, online:- दोस्तों जो व्यक्ति नौकरी करता है. और उसको अपना प्रोविडेंट फंड यानी कि pf के पैसे उनकी जिंदगी में बहुत जरूरी होता है. और दोस्तों यह pf के जो भी पैसे आपने जमा किए होते हैं. और वह आपके जीवन में कभी भी तकलीफ आती है. तो उसे सुलझा ने में आपकी बहुत हेल्प करते हैं. EPF बैलन्स चेक नंबर – EPF Balance Check Number

मुख्य बातें:-

  • दोस्तों आप कहीं पर भी जॉब कर रहे हैं. और उसमें से आपकी एक हिस्से की जो सैलरी होती है. और वह प्रोविडेंट फंड के अकाउंट में जमा की जाती है.
  • दोस्तों EPFO अपने जो भी मेंबर होते हैं. और उनको बहुत सारी सेवाएं देते हैं.
  • दोस्तों आपको पीएफ बैलेंस चेक करना है. तो आपको कोई भी लाइन में लगना नहीं होता है.

EPF Account Balance Online via SMS, missed call, online:-

epf pic

दोस्तों जो भी व्यक्ति भविष्य निधि संगठन यानी कि ईपीएफओ के मेंबर है. और वह कोई भी जगह पर बैठकर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस आसानी से जान सकता है. और दोस्तों आपका पीएफ अकाउंट है. तो आप अपना बैलेंस जानने के लिए sms भेज कर या फिर मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस पता कर सकते हैं. और इसके अलावा आप ईपीएफओ की जो ऑफिशल वेबसाइट है. और उधर जाकर या फिर उमंग एप्स के अंदर आप आसानी से बैलेंस पता कर सकते हैं.

आइए जानते हैं आप कैसे बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं:

तरीका 1: मिस्ड के जरिए (How to check PF Balance via Missed Call)

दोस्तों आप जॉब कर रहे हैं. और आप pf का अकाउंट आपके पास है. तो आप एक मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस आसानी से पता कर सकते हैं. और यह बैलेंस देखने का तरीका बहुत आसान माना जाता है. और यह करने के लिए ईपीएफओ के जो भी खाताधारक होते हैं. और उनको अपने अकाउंट नंबर यानी कि UAN रजिस्टर मोबाइल नंबर 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल करना होता है. और दोस्तों आप जैसे मिस्ड कॉल करते हैं. और उसके तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक sms जरूर आएगा. और वह मैसेज में आपको पीएफ बैलेंस के रिलेटेड माहिती होगी. EPF बैलन्स चेक नंबर – EPF Balance Check Number

तरीका 2: एसएमएस के जरिए (How to check PF Balance via SMS)

दोस्तों आपका अकाउंट ईपीएफओ में है. और आपको बैलेंस जानना है. तो आप s.m.s. को यूज करके भी आप आसानी से अपना बैलेंस जान सकते है. और यह करने के लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखना है. और एक एसएमएस कर देना है.

Note:- (दोस्तों ऊपर मैंने बताया उसमें यूएएन का मतलब 12 अंकों का यूएएन नंबर और lan का मतलब होता है. भाषा का कोड होता है.)

भाषा के कोड नीचे दिए गए हैं-

  • अंग्रेजी के लिए कोई भी कोड नहीं है
  • पंजाबी – PUN
  • हिंदी – HIN
  • तमिल – TAM 
  • मलयालम – MAL 
  • बंगाली – BEN 
  • मराठी – MAR 
  • कन्नड़ – KAN 
  • तेलुगु – TEL 
  • गुजराती – GUJ 

तरीका 3: उमंग ऐप से (How to check PF Balance via UMANG App)

दोस्तों अगर आपके फोन के अंदर उमंग एप्स डाउनलोड है. तो आप उमंग एप्स के अंदर Employee Centric Services पर जाकर अपने पास बुक के अंदर देख पाएंगे. और दोस्तों आपको अपने बैलेंस को जानने के लिए यूएएन और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है. और वह ओटीपी को आपको डालकर कंफर्म करना होता है.

तरीका 4: ईपीएफओ वेबसाइट से (How to check PF Balance online)

दोस्तों आप ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस पता करना चाहते हैं. तो balance पता कर सकते हैं. और इसके लिए एपीएफओ के कस्टमर को अपना यूएएन और पासवर्ड तैयार करना होता है. और इसकी मदद से आप ऑफिशियल ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं. और लोगिन करने के बाद आप अपनी पासबुक को देख पाएंगे.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि EPF बैलन्स चेक नंबर – EPF Balance Check Number और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर इपीएफ बैलेंस चेक करने का नंबर कौन सा है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *