gb final pic

Gb Whatsapp Kaise Download kare

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि gb व्हाट्सएप एप कैसे डाउनलोड करें और आज ऐसा वक्त आ गया है कि हर कोई व्यक्ति अपना खुद का स्मार्ट फोन यूज़ करता है और हर व्यक्ति के फोन में अपना खुद का व्हाट्सएप होता है और दोस्तों आपने व्हाट्सएप का यूज अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ चैट करने के लिए या फिर वीडियो कॉलिंग करने के लिए किया होगा और आपको पता नहीं होगा कि आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलती है और आपके समझ में आए इसलिए मैं आपको बताऊं तो ऑफिशियल व्हाट्सएप में बहुत सारे प्रतिबंध होते हैं जैसे कि आप एक व्यक्ति को 30 से ज्यादा फोटो सेंड कभी नहीं कर सकते हैं और आपकी 30 सेकंड से ज्यादा की वीडियो अपने स्टेटस पर कभी नहीं डाल सकते हैं लेकिन आप yo WhatsApp, fm WhatsApp या फिर gb WhatsApp मैं आप 60 से भी ज्यादा फोटो किसी व्यक्ति को एक साथ सेंड कर सकते है

दोस्तों gb व्हाट्सएप apk सबसे अच्छा व्हाट्सएप मोड है और दोस्तों अगर आप यह एपीके का यूज अपने फोन में करते हैं तो आपको बहुत सारे फीचर भी मिलते हैं और फीचर की बात करें तो hiding double tricks, change themes, set online status, use WhatsApp accounts के अलावा बहुत सारे और भी फीचर का आप उपयोग कर सकते हैं और यह सारे फायदे आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में कभी नहीं मिलेंगे और हमारे प्ले स्टोर में व्हाट्सएप ऑफिशियल ऐप फ्री में है वैसे ही जीबी व्हाट्सएप एपीके भी फ्री की ऐप्स है तो चलिए शुरू करते हैं जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें 

GB WHATSAPP डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जैसे व्हाट्सएप को डाउनलोड करते हैं वैसे आप जीबी व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से कभी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और जो नॉर्मल व्हाट्सएप होता है उसकी तरह ही जीबी व्हाट्सएप भी instant messaging app है और यह कॉपी टू कॉपी व्हाट्सएप की तरह होता है और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बताऊं तो जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड पार्टी वाली एप्स है और इसे व्हाट्सएप inc. ने लॉन्च नहीं किया है और इसे आपको जीबी व्हाट्सएप की जो वेबसाइट होती है उससे आपको यह डाउनलोड करना होता है और यह एंड्रॉयड फोन में 4.0 प्लस में सपोर्ट करता है और दोस्तों आपको समझ में आए इसलिए मैं आपको जीबी व्हाट्सएप को कैसे डाउनलोड करते हैं उसके सारे स्टेप नीचे बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें 

1 . दोस्तों आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र में जाना है और ब्राउज़र में जाकर सर्च बार में जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन लिख कर सर्च कर देना है 

2 . दोस्तों सर्च कर दे उसके बाद आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको किसी एक वेबसाइट को ओपन कर लेना है और बाद में जीबी व्हाट्सएप एपीके दिख जाएगा और उसको आपको डाउनलोड कर देना है 

3 . दोस्तों आगे आपकी एप्स डाउनलोड हो चुकी होंगी और उसके बाद आपको उसे इंस्टॉल कर देना है अपने फोन में और इंस्टॉल करने के लिए आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर unknown source को इनेबल कर देना है और उसके बाद आपकी एप्स आसानी से इंस्टॉल हो जाएगी 

4 . दोस्तों ऐप्स इंस्टॉल हो जाए उसके बाद जैसे ही आप ओपन करेंगे तो नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह ही इसमें भी एग्री एंड कंटिन्यू पर आपको क्लिप कर देना है और क्लिक करने के बाद अपने नंबर से इसमें रजिस्टर कर देना है 

5 . दोस्तों आपने ऊपर के स्टेप्स अभी तक फॉलो करे है तो आपका जीबी व्हाट्सएप अकाउंट तैयार हो चुका होगा और अब आप इस जीबी अकाउंट से कोई भी व्यक्ति को बहुत सारे फोटो या फिर और जो भी फीचर है वह आप इसमें आसानी से यूज कर सकेंगे 

GB whatsapp के features

दोस्तों आज के इस सोशल मीडिया पर जीबी व्हाट्सएप बहुत प्रचलित एप्लीकेशन है और दोस्तों जीबी व्हाट्सएप एपीके मोड की बात करें तो सबसे अच्छे मोड में से एक है और आप यह एपीके व्हाट्सएप का यूज करते हैं अपने फोन में तो आपको बहुत सारे नए फ्यूचर अपने फोन में यूज करने को मिलते हैं जैसे कि hiding double tricks, change themes, set online status, use WhatsApp accounts और इसके अलावा आपको और कई सारे फीचर भी यूज करने को मिलते हैं और यह सारे फ्यूचर आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में कभी यूज करने नहीं मिलेंगे 

  • दोस्तों आप जीबी व्हाट्सएप पर संदेश भेजते हैं तो आप उसे हटाना चाहते हैं तो उसे आप आसानी से हटा सकते हैं 
  • दोस्तों आप अपनी पर्सनल माहिती छुपा सकते हैं या फिर देख सकते हैं
  • दोस्तों आपको जीबी व्हाट्सएप में हाइड चैट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है 
  • दोस्तों आपको जीबी व्हाट्सएप में कोई भी व्यक्ति का स्टेटस आपको पसंद आता है तो आप उसका स्टेटस सेव या फिर डाउनलोड आसानी से कर पाएंगे 
  • दोस्तों जीबी व्हाट्सएप में बहुत सारे नए इमोजी भी ऐड किए गए हैं 
  • दोस्तों जीबी व्हाट्सएप में आप एक बार की बात करें तो 600 लोगों को भी आप ब्रॉडकास्ट मैसेज करना चाहते हैं तो भी कर पाएंगे 
  • दोस्तों जीबी व्हाट्सएप में आपको लुक पसंद नहीं आता है या फिर लेआउट पसंद नहीं आता है या फिर आपको थीम पसंद नहीं आती है तो आप यह सारी चीज को जैसे बदलना चाहते हैं वैसे बदल सकते हैं 
  • दोस्तों जीबी व्हाट्सएप में आप पूरे दिन ऑनलाइन रहना चाहते हैं तो ऑलवेज ऑनलाइन का भी ऑप्शन है और इसे यूज करके आप व्हाट्सएप में 24 घंटे ऑनलाइन रहना चाहते हैं तो रह सकते हैं 
  • दोस्तों आप जीबी व्हाट्सएप का यूज dual व्हाट्सएप में करना चाहते हैं तो भी आप इसे कर सकेंगे 
  • दोस्तों ऑफिशियल जो व्हाट्सएप होता है उसमें व्हाट्सएप ग्रुप नेम्स की लिमिट होती है और वह लिमिट होने की वजह से हम बड़ा नाम नहीं रख सकते हैं मगर जीबी व्हाट्सएप में हम 35 शब्दों से भी ज्यादा हम ग्रुप का नेम्स रख सकते हैं 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें और आपने हमारा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करते हैं और यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको कुछ भी नॉलेज मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *