facial final pic

Ghar Pe Facial kaise kare

facial pic

दोस्तों आप घर पर फेशियल करते हैं. तो आपकी स्किन भी अच्छी रहती है. और त्वचा भी एक दम निकलने लगती है. तो मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय बताने वाला हूं. जिसे फॉलो करके आप घर पर ही फेशियल कर सकते हैं.

Natural facial at home 

दोस्तों आजकल की महिलाएं तो अपनी स्किन को निखारने के लिए और सुंदर लगने के लिए पार्लर जाकर बहुत सारे पैसे वेस्ट कर देती है. और आप फेशियल करवाते हैं. उसके वजह से आपका चेहरा निखरने लगता है. और आपके चेहरे पर से जो दाग धब्बे हैं. वह भी कम होने लगते हैं. और दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि आप पार्लर नहीं जाएंगे फिर भी आपकी स्किन निखरने लगेगी. और आपके पैसे भी बच जाएंगे. और यह करने के लिए आपको अपने घर में मौजूदा चीज से ही पार्लर जैसा फेशियल घर पर कर सकते है. और आप घर पर फेशियल करते हैं. तो आपका बड़ा फायदा है. तो यही है कि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. और यह करने से आपकी स्किन में एक प्राकृतिक सामग्री आती है. तो दोस्तों चलिए मैं आपको बताने जा रहा हूं कि नेचुरल फेशियल घर पर कैसे करें. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फोलो करें.

facial pic 1

पहला स्टेप

दोस्तों आपको अपने बाल को रब्बर बैंड की मदद से बांध लेना है. क्योंकि आपका फेशियल चल रहा होगा उस दौरान आपके बाल मुंह पर ना आए.

दूसरा स्टेप

दोस्तों आपको दूसरे स्टेट के अंदर अपने चेहरे पर क्लिंजिंग करनी होती है. और क्लिंजिंग का मतलब अपने चेहरे पर धूल मिट्टी या फिर अन्य जो गंदगी होती है. उसको अच्छी तरह से साफ करना होता है. और आपको एक बात का ध्यान रखना है. कि अपने चेहरे पर जब आप फेशियल कर रहे हैं. उसके पहले मेकअप होना नहीं चाहिए वरना आपका फेशियल अच्छे से नहीं होगा. और क्लिंजिंग करने के लिए आप ऑलिव, बादाम, जोजोबा ऑयल यह सब को आप अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा देना है. और बाद में आपको गुनगुना पानी लेना है. और उसके अंदर कपड़े को भिगो के अपने मुंह को पोंछ लेना है. और यह आप करते हैं. तो आपके चेहरे पर मेकअप या फिर कोई भी गंदी चीज चिपकी हुई है तो वह अच्छी तरह से साफ हो जाती है.

facial pic 2

तीसरा स्टेप

दोस्तों तीसरे स्टेप में हमें अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करनी होती है. और यह करने से हमारी डेड स्किन निकल जाती है. और दोस्तों स्क्रबिंग करने के लिए आपको बाजार जाकर कुछ लाना नहीं है. अपने घर में ही आप खुद मिश्रण तैयार कर सकते हैं. और घरेलू स्क्रब बनाने के लिए मैं नीचे आपको बता रहा हूं उसे आप को फॉलो करना है.

facial pic 3

दोस्तों स्क्रब बनाने के लिए आपको एक छोटा चम्मच शक्कर लेना है और उसके साथ थोड़ा सा शहद लेना है और एक छोटा चम्मच दूध को मिलाकर मिश्रण को तैयार कर देना है. और अब आपको इस मिश्रण को लेकर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करना है.

facial pic 4

दोस्तों स्क्रब बनाने के लिए आप एक छोटा चम्मच पिसा हुआ बादाम लेना है. उसके अंदर थोड़ा सा शहद रखना है. और एक चम्मच पानी को मिलाकर इस मिश्रण को तैयार कर देना है. और बाद में आप इस मिश्रा को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

दोस्तों स्क्रब बनाने के लिए आप छोटा चम्मच पिसा हुआ ओटमील होता है. उसे लेना है. और उसके अंदर थोड़ा सा शहद डालना है. और उसके अंदर एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर इस मिश्रण को तैयार करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

facial pic 5

दोस्तों मैंने आपको ऊपर कुछ तरीके बताएं. जिसे यूज़ करके आप घर पर स्क्रब बना सकते हैं. और अब आपका स्क्रब बन चुका है. तो आपको इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगा देना है. और लगाने के बाद थपथपा कर सुखा देना है. इस स्क्रब को अपने चेहरे पर और बाद में आपको अपने आंखों के आजू-बाजू स्क्रब को हटाने के लिए हल्के हाथ से गीले कपड़े से उसे पोछ लेना है.

चौथा स्टेप

दोस्तों चौथा स्टेप होता है स्क्रबिंग का इसके लिए फेशियल मसाज करना. और इसको बनाने के लिए आपको दो चम्मच शहद, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच विटामिन ई की जो कैप्सूल आती है. और यह तीन चीजों को आप को मिलाकर मसाज जेल बनाना है. और इस जेल को आपको अपने चेहरे पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन के अंदर मसाज करना है. और दोस्तों आपको चेहरे पर मसाज नीचे शुरू करना है. और अपने कानों तक ले जाना है. और बाद में आपको माथे तक मसाज करना है. और आगे आपको अपने नाक और गालों पर भी मसाज करना है. और आपको अपने होठों, ठुड्डी, और जबड़े पर भी मसाज करना है.

facial pic 6

पांचवा स्टेप

दोस्तों पाचवे स्टेप के अंदर फेशियल का स्ट्रीम करना होता है. और यह करने के लिए आपको गैस को चालू करके उसके ऊपर एक बर्तन में थोड़ा पानी गर्म करने के लिए रख देना है. और आपको अब अपने चेहरे पर एक रुमाल बांध देना है. और बाद में आपको अपना चेहरा इसके ऊपर लाना है. और अब आपके चेहरे पर स्ट्रीम आना शुरू हो जाएगी. और आप स्ट्रीम लेते हैं. उसकी वजह से आपके चेहरे के ऊपर रामछिद्र खुल जाता है और आपका चेहरा फेशियल मास्क लगाए वैसे तैयार होने लगता है. दोस्तों आप जो भाप ले रहे थे उसके अंदर पुदीना, गुलाब या फिर गेंदे के फूलों की जो पत्तियां आती है. वह भी डाल सकते हैं. और आप भाप ले ले उसके बाद आपको अपने चेहरे को थपथपाते हुए सुखा देना है

facial pic 7

छठा स्टेप

दोस्तों छठा स्टेट के अंदर आपको मास्क लगाना होता है. और आप अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं. उसकी वजह से रोमछिद्रों के अंदर से गंदगी निकलने लगती है. इसलिए आप को मास्क लगाना जरूरी है. और आप त्वचा के लिए घर पर ही अपने चेहरे के अनुकूल होममेड फेस पैक आसानी से तैयार कर सकते हैं. और आपको यह करना है तो मैं नीचे आप को फेस मास्क कैसे तैयार करते वह बताने वाला हूं

सूखी त्वचा के लिए: – 

दोस्तों मसला हुआ केला होता है. उसको एक बड़े चम्मच शहद के अंदर मिला देना है. और बाद में आपको इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाना है.

 तैलीय त्वचा के लिए: –

दोस्तों आपको एक छोटा सा चम्मच कॉस्मेटिक क्ले को लेना है. और इसको एक छोटे चम्मच शहद के अंदर मिला देना है. और इस मिश्रण को आपको अपने चेहरे पर यूज करना है.

कॉन्बिनेशन त्वचा के लिए: –

दोस्तों आपको इस मिश्रण को बनाने के लिए एक बड़ा सा चम्मच एलोवेरा जेल को लेना है. और एक बड़ा सा चम्मच शहद को लेना है. यह दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर यूज करना है 

दोस्तों मैंने आपको ऊपर मास्क लगाने के 3 तरीके बताएं आपको जो तरीका पसंद आता है. वह तरीके का मास्क आप अपने चेहरे पर लगाना है. और 15 मिनट के बाद आपको वह मांस को निकाल देना है. बाद में आप को पानी से अपने चेहरे को धो लेना है. और बाद में आपको अपने चेहरे पर थपथपा कर सुखा लेना है.

सातवा स्टेट

दोस्तों सातवें स्टेट के अंदर आपको अपने चेहरे पर टोनर लगाना है. और इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको एक टेबलस्पून सेव का जो सिरका आता है. उसमें या फिर एक बड़ा चम्मच गुलाब जल का लेना है. उसके अंदर थोड़ा पानी मिलाकर इस मिश्रण को बनाना है. बाद में आपको इस मिश्रण को अपने चेहरे पर यूज करना है.

facial pic 8

आठवां स्टेप

facial pic 9

दोस्तों लास्ट आठवें स्टेप के अंदर आपको मॉइश्चराइज को अपने चेहरे पर लगाने के बाद आप का फेशियल पूरा हो जाता है. और दोस्तों आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने में आप आर्गन ऑयल, बादाम ऑयल या फिर जोजोबा ऑयल या तो एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि घर पर फेशियल कैसे करें? और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ लिया होगा तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर घर पर फेशियल कैसे करते हैं. और आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस हो रही है. तो आपको हमें नीचे कमेंट करके बताना है. हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपका एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *