HOLI KAB FINAL PIC

होली कब है 2023 में

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु. की Holi Kab Hai 2023 – होली कब है 2023 में और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों होली का त्यौहार फाल्गुन महीने के अंदर मनाते हैं. और इस साल कि मैं बात करूं. तो इस साल होली 8 मार्च 2023 यानी कि बुधवार के दिन मनाया जाएगा. और होली का त्योहार हमारे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. और होली का जो दहन होता है. और वह होलिका के एक दिन पहले मनाया जाता है. और होलिका के दूसरे दिन बाद बहुत सारे लोग मिलकर एक दूसरे को नॉर्मल रंग लगाकर त्यौहार को इंजॉय करते हैं. और चलिए मैं आपको 2023 के अंदर होली कब है. और उसके बारे में बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

2023 मैं होली कब है – holi Kab Hai 2023 Mein

दोस्तों फाल्गुन महीने के अंदर होली का त्यौहार पूर्णिमा तिथि के दिन सेलिब्रेट किया जाता है. और 2023 के अंदर होली का त्योहार 8 मार्च यानी कि बुधवार के दिन मनाते हैं. और हमारे भारत देश में उसे धुलेटी के नाम से लोग जानते हैं. और 2023 साल के अंदर  होलिका जो दहन होता है. और वह 7 मार्च को मनाया जाएगा. और बहुत सारी ऐसी जगह है. और जहां पर इसे छोटी होली से भी लोग जानते है.

 होली क्यों मनाई जाती है

दोस्तों होली के रिलेटेड तो आपको बहुत सारी ऐसी कथा जानेको मिलेगी. मगर जो बहुत प्रचलित कथा है. और वह मैं आपको बताने वाला हूं. और वह कथा है. कि एक जंगल था. और उसके अंदर हिरण्यकश्यप नाम का एक राक्षस राजा मौजूद था. और हिरण्यकश्यप ने बहुत सारे लोगों को भगवान को पूजा करने से रोका था. और खुद की पूजा करने को कहा था. और इसके कारण वहां की जो प्रजा थी. और वह राजा से बहुत हताश थी. और हिरण्यकश्यप का 1 पुत्र था. और जिसे लोग प्रह्लाद के नाम से जानते थे. और यह प्रह्लाद भगवान विष्णु की बहुत सेवा करता था. और भगवान विष्णु का वक्त था. और हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को बुलाया. और ऐसा कहा कि आज से तुम्हें भगवान राम का नाम नहीं लेना है. और भगवान राम की पूजा भी नहीं करनी है. और तुरंत बाद प्रह्लाद ने ऐसा कहा कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा.

और उसके बाद हिरण्यकश्यप राजा बहुत ही गुस्से में आ गया. और गुस्से में आने के बाद सारे सिपाहियों को बुलाया. और ऐसा बोला कि प्रह्लाद को मेरे नजर के सामने से ले जाओ. और जंगल में सांपों के सामने रोड पर रखके आओ. और हिरण्यकश्यप के मन में ऐसा था. कि सांप प्रह्लाद को काट लेगा. और प्रह्लाद की मृत्यु हो जाएगी. और हिरण्यकश्यप के जो भी सिपाही थे. और उन लोगों ने राजा का कहना मान लिया. और रात को जंगल में ले गए. और सांप के सामने रख दिया. मगर प्रह्लाद सांप से बिल्कुल डरा नहीं. और प्रह्लाद की मृत्यु भी नहीं हुई. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Holi Kab Hai 2023 – होली कब है 2023 में

होलिका दहन मुहूर्त 2022 का समय – Holika Dahan 2022 muhurat ka samay in Hindi 

दोस्तों हमारे देश के अंदर महिलाएं होली का दहन दोपहर को करती है. और पुरुष के द्वारा होलिका का दहन शाम को किया जाता है. और होलिका पूरा दहन हो जाता है. और उसके बाद वहां पर जितने लोग मौजूद होते हैं. और वह एक दूसरे को गले लगाकर त्यौहार की शुभकामना देने लगते हैं. और एक दूसरे को गुलाल लगाकर त्यौहार का लुफ्त उठाते हैं. और 2023 के अंदर होलिका दहन का मुहूर्त समय नीचे की ओर बताने जा रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

होलिका दहन मुहूर्त:- दोस्तों शाम के 6:00 बज कर 25 मिनट से शुरू होकर शाम के 8:50 तक होलिका दहन का मुहूर्त है.

कुल अवधि:- दोस्तों यह लगभग समय 2 घंटे और 26 मिनट का होता है.

भद्रा पूछ:- दोस्तों समय 01:02:09 से लेकर 02:19:29 तक होता है.

भद्रा मुख:- दोस्तों समय 02:19:29 से 04:28:23 बजे तक होता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया. कि Holi Kab Hai 2023 – होली कब है 2023 में और आपको यह पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल के अंदर कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *