imandar final pic

Imandar kaise Bane

दोस्तों आपको एकदम अच्छा इंसान बनना है तो सबसे पहले आपको कांग्रेचुलेशन क्योंकि आपके मन में अच्छा विचार आया कि मुझे अच्छा इंसान बनना है वही एक बड़ी बातें क्योंकि आपके मन में एक अच्छा विचार आया कि मुझे अच्छा इंसान बनना है इस लिए पहले से ही आप अच्छे इंसान बन चुके हैं 

umandar

दोस्तों आपको अच्छा इंसान बनने के लिए कुछ करना नहीं होता है आपको अपने आजू-बाजू में अपने रिलेटिव के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और अपने काम से काम रखना चाहिए और इस समाज में अच्छे से रहना चाहिए यह सब आप करते हैं तो आप बहुत अच्छे इंसान माने जाते हैं 

दोस्तों आजकल आपको बहुत अच्छा बनना भी नहीं है और ऐसा नहीं कह रहा हूं मैं कि आपको बुरा बन जाना है मगर आपको अच्छे बने रहना है मगर अच्छे बनने के साथ आपको थोड़ी चालाकी रखनी चाहिए ऐसा दोस्तों में क्यों कह रहा हूं कि अगर आप बहुत अच्छा बनकर हर व्यक्ति के साथ रखेंगे तो ऐसे भी लोग हैं जो आपके साथ अच्छाई का फायदा उठा कर आप को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं तो आपको चालाक जरूर रहना है 

दोस्तों जो अच्छा इंसान होता है उसके अंदर बहुत अच्छी बातें होती है और यह अच्छी-अच्छी बातें उस व्यक्ति को अच्छा इंसान बनाती है और दोस्तों आपको भी अच्छा इंसान बनना है तो मैं नीचे कुछ अच्छी बातें बता रहा हूं उसे आपको अपने जीवन में फॉलो करना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं 

Ek achcha Insan kaise Bane?

1 . अपनी सोच को अच्छा रखो:-

दोस्तों आपको अच्छा इंसान बनना है तो सबसे पहले आपको अपनी सोच को बदलना पड़ेगा और आपको हर व्यक्ति के आगे अपना स्वभाव अच्छा रखना होगा और आपको तो अपनी भलाई के बारे में सोचना है मगर दूसरों के भी भलाई के बारे में आपको सोचना पड़ेगा और आपको दूसरे के बारे में गलतफहमियां कभी नहीं रखनी है और उसके साथ ही आपको किसी के प्रति ईर्ष्या बदले की भावना कभी अपने मन में सोचनी भी नहीं है और साथ ही आपको किसी भी व्यक्ति को कमजोर समझ के उसे जानबूझकर परेशान कभी करना नहीं है 

2 . दूसरे की मदद करे:-

achhha pic

दोस्तों आपको अगर कोई बताता है कि मुझे मदद की जरूरत है तो आपको इंसानियत को देखकर उस जरूरियात मंद व्यक्ति की आपको मदद जरूर करनी चाहिए दोस्तों आप जब उस व्यक्ति की मदद करते हैं जब उस व्यक्ति को मदद की जरूरत होती है तो वह व्यक्ति कभी आपने जो मदद की है उसको भूलता नहीं है और वह व्यक्ति की नजर में आप बहुत महान बन जाते हैं और वह व्यक्ति आपकी बहुत वैल्यू करता है और साथी आप लोग जब उस व्यक्ति की मदद करते हैं और बाद में आपको अंदर से एक खुशी और एक बहुत अच्छा पन महसूस होता है 

3 . गलतियों को माफ करे:-

दोस्तों अगर आपके सामने वाले व्यक्ति ने कोई गलती की है और उस व्यक्ति का उसमें बहुत हाथ है और आपको पता है तो आपको उस व्यक्ति के साथ बातचीत करके उस व्यक्ति को माफ कर देना चाहिए और आप ऐसा करते हैं तो एक अच्छे इंसान में जो गुण होते हैं वह गुण आप में आ जाते हैं और आप एक अच्छे इंसान बन जाते हैं और दोस्तों आपके सामने वाले व्यक्ति से कोई बड़ी गलती हो गई है तो आपको उसे सजा देने के बदले उसे माफ कर देना चाहिए और आपसे भी जाने अनजाने कोई बड़ी गलती हो गई है तो आप भी उस व्यक्ति से बेझिझक माफी मांग लेनी चाहिए और आप ऐसा करते हैं तो आप बड़े इंसान बन जाते हैं 

4 . सब का सम्मान करें:-

दोस्तों आपके पास बहुत पैसे हैं या फिर आपने अपने जीवन में बहुत तरक्की हासिल करी हुई है तो भी आपको सब व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए और सब का सम्मान करना चाहिए और हर व्यक्ति के साथ आपको अच्छे से पेश आना चाहिए और आपके सामने वाला व्यक्ति पैसे वाला है या पैसे वाला नहीं है या वह उम्र में छोटा है या उम्र में बड़ा है या फिर वह सोहोरत के मामले में आगे है या पीछे है आपको हर व्यक्ति के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए 

दोस्तों कहीं लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वह अपने जीवन में बहुत सफल होते हैं और उसके साथी वह बहुत लोगों की मदद भी करते हैं मगर वह अपने मन में बहुत घमंड एंड ego भी रखते हैं और वह लोग दूसरे लोगों को बहुत नीचा समझते हैं और वह लोग दूसरे लोगों के साथ व्यवहार भी बहुत खराब करते हैं और वह लोग दूसरों को इतना परेशान करते हैं उसकी वजह से लोगों की नजर में वह बुरे बन जाते हैं 

5 . बुरी आदतों को छोड़ो:-

achhha pic1

फ्रेंड्स आप चाहे उतना आप अच्छा बन सकते हैं मगर इंसान में एक बुरी आदत होती है जो उसे काफी बुरा बना देती है और दोस्तों अगर आपके अंदर बुरी आदत आ गई है तो आपको वो बुरी आदत को जितना हो सके उतना अपने अंदर से भगा देना है और जो बुरी आदत होती है वह आपको बुरा नहीं बनाती मगर बुरे बनाने के साथ ही दूसरों की नजर में आपको बहुत नीचा दिखाती है और आप की कोई इज्जत नहीं रहती है और यह सब आपके साथ होता है तो बहुत लोग आपको कभी पसंद नहीं करते हैं 

6 . ईमानदार रहो: –

दोस्तों जो अच्छा इंसान होता है उसकी यही बात होती है कि वह किसी के साथ खराब वेहवार नहीं करता है और किसी के साथ कभी धोखा या कपट नीति कभी नहीं करता है ना वह कभी किसी के साथ अपने फायदे को लेकर किसी को फंसा था है और सामने वाला व्यक्ति रिश्तेदार है या फिर कोई अनजान व्यक्ति वह किसी के साथ ऐसा नहीं करता है और इमानदारी रखता है और अपने पूरे जीवन में अपनी जो जिम्मेदारी होती है उसे वो निभाता है 

7 . किसी से ज्यादा उम्मीद मत रखो:- 

दोस्तों जो इंसान अच्छा होता है वह हर व्यक्ति की मदद करता है और वह अपने मन में ऐसा विचार नहीं रखता है कि मैंने इसकी मदद की है तो वो भी मेरी मदद करें ऐसा कभी विचार अपने मन में नहीं रखता है और वह दूसरों के पास उम्मीद भी नहीं रखता है और ऐसा विचार उसके अंदर होता है उसकी वजह से लोग उससे प्रभावित होने लगते हैं और सारे लोग उसकी बहुत इज्जत करते हैं और इज्जत के साथ ही उसे बहुत पसंद करने लगते हैं 

8 . दूसरों को भी समझने की कोशिश करें:-

दोस्तों आपको ऐसा करना है कि दूसरे की जो जगह है उस पर आपको अपने आपको रख देना है और उसकी जो खासियत होती है वह अपने आप में सोचनी है और आपको दूसरों की बातें सुननी है और छोटी-छोटी बात होती है उसके ऊपर कभी गुस्सा नहीं करना है किसी व्यक्ति का कभी अपमान नहीं करना है और कोई भी व्यक्ति आपसे कुछ कहता है तो उसकी भावनाओं का कद्र करना होता है और ऐसा आप रोजाना करते हैं तो हर व्यक्ति आपको बहुत पसंद करने लगते हैं और लोगों की नजर में आप एक बड़े इंसान बन जाते हैं 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप कैसे ईमानदार बन सकते हैं और आपने पूरा आर्टिकल पढ़ लिया होगा तो आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे ईमानदार बनते हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस होती है तो आपको बिल्कुल घबराना नहीं है आपको नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर देना है हम उस कमेंट का जवाब हम जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना शेयर करना है कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “Imandar kaise Bane”

  1. its very interesting things. lot of thanks dear writer. i know some fact but more fact learn with you dear writer. and i was searching that few people are very honest near my society then what is the reason but i get they all are honest. so i was get your article..

    thanking you

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *