indian bank final pic

Indian Bank Balance Check Number

दोस्तों इंडियन बैंक अपने जितने भी ग्राहक होते हैं. और उनको IB इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और SMS आदि जैसी सर्विस फ्री में देती है. और यह सारे ऑप्शन को आप यूज करके अपने अकाउंट में कितना बैलेंस है. और वह देख सकते हैं. और मैं आपको इस आर्टिकल में ऑफलाइन एंड ऑनलाइन दोनों तरीके से इंडियन बैंक में बैलेंस चेक कैसे करते है. और उसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

दोस्तों हमारे देश में इंडियन बैंक अच्छे बैंकों में से एक बैंक है. और इंडियन बैंक अपने सारे ग्राहकों को बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड आदि सर्विस देती है. और  इंडियन बैंक हमें बैलेंस से जुड़ी हुई सारी जानकारी और बैलेंस इंक्वायरी से जुड़ी सारी जानकारी जरूर देता है.

Indian Bank Balance Enquiry: फोन नंबर

दोस्तों जिनका अकाउंट इंडियन बैंक में है. और वह लोगों के लिए में नीचे एक नंबर बता रहा हूं. और उस पर कॉल करके अपना अकाउंट का बैलेंस आसानी से जान सकते हैं.

  • 1800 425 00000

दोस्तों जिसका अकाउंट इंडियन बैंक में है. और वह लोगों को अपना बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर मैंने जो नंबर बताया है. और उस पर कॉल करना पड़ता है. और कॉल करने की जो प्रोसेस है. और वह मैं आपको नीचे की और बताने जा रहा हूं.

  • दोस्तों आपको इंडियन बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 180042500000 कॉल करना होता है.
  • दोस्तों कॉल करने के बाद आपको जो भी लैंग्वेज पसंद होती है. और उसको सिलेक्ट कर लेना है.
  • दोस्तों आपकी कॉल मदद करने वाले अधिकारी के साथ कनेक्ट कर दी जाती है. और बाद में वह अधिकारी आपके बैंक में कितना बैलेंस है. और वह आपको बता देगा.

इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके

तरीका 1:- इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

दोस्तों इंडियन बैंक अपने खाता धारकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है. और जिसका अकाउंट इंडियन बैंक में है. और वह लोग बैंक में जाए बिना अपना बैलेंस घर पर बैठकर इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से जान सकते हैं. और यह आपको करना है. तो आपको इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर करना पड़ता है. 

  • दोस्तों आपको इस https://www.indianbank.net.in/jsp/startIBPreview.jsp पर जरूर जाना है.
  • दोस्तों वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको ‘login for net banking’ वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
  • दोस्तों आप लोग इन करते हैं. और उसके बाद आपको इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग के होम पेज पर आपको कई सारे अकाउंट से रिलेटेड ऑप्शन देखने को मिलते हैं. और वह सारे ऑप्शन में से आपको एक ऑप्शन अकाउंट बैलेंस जानने का भी होता है.

तरीका 2:- इंडियन बैंक ई-स्टेटमेंट के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

दोस्तों जिस का अकाउंट इंडियन बैंक में है. और वह व्यक्ति स्टेटमेंट के जरिए भी अपने अकाउंट में कितना बैलेंस है. और वह पता कर सकता है. और यह करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना है. और वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना अकाउंट नंबर और उसके साथ कैप्चा कोड डालकर आप आसानी से e-statement को जान सकते हैं.

तरीका 3:- मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

दोस्तों इंडियन बैंक आपको दो तरीके के वर्जन में एप्स देता है. और उसमें आप कस्टमर के तौर पर अकाउंट बैलेंस तो जान सकते है. और उसके साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी आप कर सकते हैं. और वह दोनों एप्स के बारे में मैंने नीचे की और बता रहा हूं. और जिसको आप यूज़ करके अपने अकाउंट में कितना बैलेंस है. और वह आसानी से पता कर पाएंगे.

  • IndOASIS– इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग:-

दोस्तों जिसका अकाउंट इंडियन बैंक में है. और वह वाले कस्टमर बैंकिंग सेवा का फायदा उठाने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन या फिर ios डिवाइस के अंदर IndOASIS एप को जरूर डाउनलोड कर सकते हैं. और दोस्तों इस एप्स को आप डाउनलोड करके है. तो आपको बहुत फायदे मिलते हैं. और फायदे के बारे में बात करें तो बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर करना, चेक बुक रिक्वेस्ट आदि फायदे आप को मिलते हैं.

  • इंडियन बैंक कॉर्पोरेट मर्चेंट:-

दोस्तों यह ऐप व्यापारी और कॉरपोरेट वाले लोगों को ऑनलाइन बहुत सेवाएं प्रोवाइड करता है. और व्यापारी एंड कॉरपोरेट वाले लोग इस एप को डाउनलोड करके बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से देख सकते हैं.

तरीका 4:- पासबुक के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

दोस्तों आप इंडियन बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं. और उस दौरान आपको एक पासबुक मिलता है. और आपको यह पासबुक मिलती है. और उसके अंदर आपके अकाउंट के रिलेटेड सारी माहिती होती है. और आप पासबुक को बैंक में जाकर अपडेट करवाते हैं. तो आपको पता चलता है. कि आपके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस जमा हुआ है.

तरीका 5:- ATM के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

दोस्तों आपका अकाउंट इंडियन बैंक में है. तो आप atm मैं जाकर भी अपने बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस जमा हुआ है. और वह पता कर सकते हैं. और यह आपको जानना है. तो मैं आपको नीचे की और बता रहा हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फोलो करें.

  • दोस्तों आपको अपने घर के आस-पास के एटीएम पर जाना है. और अपने इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड को स्वाइप करना है.
  • दोस्तों एटीएम को स्वाइप करने के बाद आपको 4 अंको का एटीएम का पिन डालना पड़ता है.
  • दोस्तों एटीएम का पिन डालने के बाद आपको “Balance Enquiry” वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
  • दोस्तों जैसे आप “Balance Enquiry” के ऑप्शन पर टच करेंगे. और वैसे ही आपके सामने आपके अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा. और आपको स्लिप चाहिए तो आपको स्लिप भी आसानी से मिल जाती है.

तरीका 6:- SMS के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

दोस्तों आपका अकाउंट इंडियन बैंक में है. तो आप एसएमएस को यूज करके अपना बैलेंस जान सकते हैं. और बैलेंस जानने के लिए आपको यह “BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN> लिखना है और इस नंबर 9444394443 पर भेज देना है.

इंडियन बैंक SMS बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?

दोस्तों आपका अकाउंट इंडियन बैंक में है. तो आप s.m.s. बैंकिंग को स्टार्ट करने के लिए रजिस्टर करवाना पड़ता है. और जिसकी प्रोसेस मैंने आपको नीचे बताई हुई है.

  • दोस्तों आपको अपने घर के आस-पास इंडियन बैंक में जाना है. और s.m.s. बैंकिंग का जो फॉर्म आता है. और उसे भरना होता है. और जमा करवा देना है.
  • दोस्तों आपको जो फॉर्म मिलता है. और उसमें आपको s.m.s. बैंकिंग करवाना है. तो उस वाले ऑप्शन को राइट कर देना होता है.
  • दोस्तों आपको फॉर्म के अंदर जिस मोबाइल नंबर से s.m.s. बैंकिंग शुरू करना है. और वह नंबर को भी फॉर्म में लिखना होता है.

UPI के ज़रिए इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें

  • दोस्तों आपको अपने फोन के अंदर कोई भी यूपीआई वाले एप्स को ओपन करना है.
  • दोस्तों एप्स ओपन करने के बाद आपने जो पासवर्ड तैयार किया है. और उसको एप्स के अंदर डालना होता है.
  • दोस्तों अब आगे आपको अपने अकाउंट पर टच कर देना है. और जिस अकाउंट में आपको बैलेंस चेक करना है.
  • दोस्तों अकाउंट पर टच करने के बाद अब आपको  ‘Check Balance’ वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
  • दोस्तों जैसे आप ‘Check Balance’ वाले ऑप्शन पर टच करें. और उसके तुरंत बाद आपको अपना यूपीआई पिन डालना होता है.
  • दोस्तों आप जैसे ही अपना यूपीआई वाला पिन डालते हैं. और उसके तुरंत बाद आपको अपनी स्क्रीन के ऊपर उस अकाउंट में कितना बैलेंस है. वह पता चल जाएगा.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर इंडियन बैंक का बैलेंस चेक नंबर कौन सा है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *