insta final pic

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं? और यह पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और हम आपको इंस्टाग्राम को वेरीफाई करना बताएंगे. और बहुत सारे व्यक्ति गूगल पर जाकर इंस्टाग्राम पर ब्यू टिक कैसे करते हैं. वह बहुत सर्च करते हैं. और अभी के जो बच्चे हैं. वह सबसे ज्यादा गूगल में जाकर इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें. यह बहुत सर्च करते हैं. और यह बहुत बड़ा सवाल भी माना जाता है. और ब्यू टिक करना और वेरीफाई करना यह दोनों एक ही है. और इसका मतलब भी सेम होता है. और दोस्तों वेरीफाइड लगाने से पहले आपको इंस्टाग्राम से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी के बारे में जान लेना जरूरी है. और यह सब आपको जानना है. तो मैं नीचे पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Instagram क्या है?

दोस्तों इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर एक एप्लीकेशन है. जो हमारे मोबाइल, डेक्सटॉप और इंटरनेट पर मौजूद है. और जहां पर हम फोटो को शेयर करते हैं. और यह शेयर करने का एक जरिया है. और इंस्टाग्राम को बनाने वाले 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर दोनों ने साथ मिलकर बनाया था. और स्टार्ट में सिर्फ आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए बनाया था. और 2 साल बीतने के बाद इंस्टाग्राम को एंड्रॉयड यूजर के लिए भी बना दिया था. और 2012 में बहुत सारे नए फीचर भी ऐड किए गए थे. और 2012 में फेसबुक के मालिक ने इंस्टाग्राम को 100 करोड डॉलर में खरीद लिया था. और उसके बाद इंस्टाग्राम फेसबुक के अंतर्गत आ चुका है. और आप इंस्टाग्राम के अंदर हैशटैग लगाना चाहते हैं. तो हैशटैग लगाकर भी पोस्ट कर पाते हैं. और इंस्टाग्राम के अंदर reels बनाने का भी फीचर दिया गया है. और आप इंस्टाग्राम के अंदर शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते हैं तो वह भी आसानी से बना सकते हैं.

Instagram per blue tick kaise lagaye

दोस्तों आप इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं. तो आपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारे अकाउंट देखे होंगे. जो अकाउंट में प्रोफाइल के नाम होता है. उसके आगे blue tick होता है. और हम ब्लू टिक को verified badge से जानते हैं. और हमारे इंस्टाग्राम ने यह ब्लू टिक सेलिब्रिटी, राजनेताओं को देने के लिए बनाया था. और अभी तो इंस्टाग्राम ने यूजर की सुरक्षा को लेकर इंस्टाग्राम ने तो यह फीचर सभी को देना शुरू कर दिया है. और अभी के समय में यह फीचर का लाभ आम पब्लिक भी ले सकती है.

दोस्तों आपको इंस्टाग्राम में blue tick प्राप्त करना है. तो आपको एक फॉर्म भरना आवश्यक रहेगा. और बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम में ब्लू टीक इसीलिए लेते हैं. कि उनका अकाउंट वीआईपी अकाउंट में गिना जाए. और वेरीफाई वाले अकाउंट को क्यों जीनियस कहा जाता है. कि वेरीफाई जीनियस लोगों को ही मिलता है. और दोस्तों आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करवाने से पहले अपने अकाउंट को अपडेट कर देना चाहिए. और आपकी जो प्रोफाइल होती है. उसके अंदर सारी डिटेल को पूरी भर देना जरूरी है.

दोस्तों आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए जो फॉर्म भर रहे हैं. वह फॉर्म भरते समय आपके पास से जरूरी आईडी प्रूफ मांगे जाएंगे. और दोस्तों आपको जो मांगा जाए वह आईडी प्रूफ आपको फॉर्म में भरकर सबमिट कर देना है. और दोस्तों आप अपने इंस्टाग्राम को वेरीफाई करने के लिए जो डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं. और वह इंस्टाग्राम की टीम आपके सारे डॉक्यूमेंट देखती है. और आपके सारे डॉक्यूमेंट देखने के लिए थोड़े दिन का समय लगता है. और आपने इंस्टाग्राम टीम को अपने सही डॉक्यूमेंट दिए हैं. तो वह टीम आपके डॉक्यूमेंट देखने के बाद वह सही है. तो आपके अकाउंट पर blue tick यानी कि verified badge लगा देती है. तो चलिए शुरू करते हैं. कि अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद भी vip हो सकता है.

Instagram अकाउंट को verify करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं?

दोस्तों आपको अपने इंस्टाग्राम को वेरीफाई करने के लिए मैं नीचे जो डॉक्यूमेंट बता रहा हु. और वह डॉक्यूमेंट में से आपको कोई भी एक डॉक्यूमेंट जरूरी रहेगा.

  • Aadhar card
  • Driving licence
  • Business document
  • Passport
  • घर का कोई भी utility bill 
  • कोई भी National identification card

Instagram per blue tick कैसे लगाएं step by step:-

Step 1:- दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम की आईडी पर जाना जरूरी है.

insta pic
  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या फिर आईफोन के अंदर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना पड़ता है.
  • दोस्तों मैंने नीचे एक फोटो दिखाया है. और उसमें जैसा दिख रहा है. और वैसे ही आपको अपनी प्रोफाइल के पर टच करना है.

Step 2:- दोस्तों अब आपको अपनी प्रोफाइल दिख रही होंगी. और अपनी प्रोफाइल के राइट साइड में ऊपर की और आपको तीन लाइन वाला ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

insta pic1

Step 3:- दोस्तों जैसे आप वह तीन लाइन वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. और वैसे ही आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर पहुंच जाते हैं.

insta pic2

Step 4:- दोस्तों आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. और उसके बाद आपको अकाउंट वाला एक ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

insta pic3

Step 5:- दोस्तों आगे आपको रिक्वेस्ट वेरीफिकेशन वाला एक ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर आपको टच कर देना है. और जैसे आप टच करते है. वैसे ही आपके सामने एक फॉर्म खुलता है. और जिसको आप को भरना पड़ता है.

insta pic4

Step 6:- दोस्तों आपके सामने जो फॉर्म आएगा. और उसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना पड़ता है. और आप जो कैटेगरी के अंदर आते हैं. और वह कैटेगरी को भी लिखना पड़ता है. और यह सारी जानकारी आपको भरनी पड़ती है. और आपको कोई government आईडी प्रूफ होता है. और उसको भी अपलोड करना पड़ता है. और सारी डिटेल फॉर्म में भरने के बाद आपको सबमिट पर टच कर देना है.

insta pic5

Step 7:- दोस्तों मैंने जो आपको नीचे फोटो दिखाया है. और उसमें जैसा दिख रहा है. और वैसा ही आपको दिखाई देगा. और आपने अच्छे से फॉर्म फिल अप किया होगा. तो आपके इंस्टाग्राम आईडी पर थोड़े दिनों के बाद ब्लू टिक आ जाएगा.

insta pic6

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के फायदे

  • दोस्तों आप इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करते हैं. तो आपके इंस्टाग्राम की प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक आ जाता है.
  • दोस्तों आपके प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगता है. तो आपका अकाउंट VIP हो जाता है.
  • दोस्तों आपका अकाउंट वेरीफाई अकाउंट है. तो आपको अन्य अकाउंट से ज्यादा फीचर मिलते हैं.
  • दोस्तों आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई है. तो आप इंस्टाग्राम के अंदर कोई भी पोस्ट या फिर कोई भी लिंक को डालना चाहते हैं. तो डाल पाएंगे.
  • दोस्तों आपका अकाउंट वेरीफाई वाला अकाउंट है. तो आपका कोई डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर आपको परेशान करता है. तो आप उसका अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं. तो बहुत आसान तरीके से बंद करवा सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको जरुर समझ में आ गया होगा. कि आखिर इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाते हैं. और आपको इस आर्टिकल को पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपनी फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. और आपको यह आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *