iq final pic

Iq Check kaise kare

दोस्तों आई क्यू टेस्ट का पुराना होता है INTELLIGENCE QUOTIENT और इसका मतलब होता है. कि आपके बुद्धि के अंदर कितनी क्षमता भरी हुई है. और यह पता करना मनोवैज्ञानिक परीक्षण होता है. और यह आपको पता करना है. तो आपको मनोविज्ञान अंतर्गत के जो भी सिद्धांत होते हैं. उसको फॉलो करना पड़ता है. और इसके हिसाब से कोई भी छात्रा के अंदर उसके संबंध के आधार पर उसकी पहचान की जा सकती है.

दोस्तों इस टेस्ट को यूज करके जो भी छात्र होते हैं. उन लोगों की मानसिक स्थिति के बारे में बहुत एक्यूरेट मापन किया जा सकता है. और आप उतने लेवल तक पहुंच जाते हैं. कि वह छात्रा के अंदर कितना आइक्यू लेवल छुपा हुआ है. और हमारी बुद्धि को लंबा करने के लिए टर्मन द्वारा सन 1916 में इसका परीक्षण किया गया था.

बुद्धि को चेक करने की यह जांच बहुत ही सरल है. और इसे यूज करके जो भी छात्र होते हैं. उनका आइक्यू टेस्ट किया जा सकता है. और आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि बुद्धि परीक्षण क्या है? और बुद्धि का लंबा परीक्षण कैसे करें?

बुद्धि लब्धि परीक्षण

iq pic

दोस्तों यह परीक्षण को प्रसिद्ध करने के लिए और विकसित करने के लिए हमें बिने, एलेक्जेंडर और टर्मन यह सारे वैज्ञानिकों को हमें प्रमुखता देनी चाहिए. और दोस्तों समय को ध्यान में रखते. और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह वैज्ञानिकों ने इसमें उचित परिवर्तन किया है. और इसका यह फायदा हुआ कि जो भी छात्र है उसके आइक्यू लेवल आसानी से जांच किए जा सकते हैं. 

दोस्तों यह परीक्षण हर छात्रों के लिए अलग-अलग विचारों को प्रकट कराने का काम करता है. और यह परीक्षण छात्रों के ऊपर करते हैं. उस वजह से हमें पता चलता है. कि छात्रा के अंदर कोई भी मानसिक परिवर्तन करने लायक है. तो वह छात्र के अंदर कोई भी कुटेव है. तो उसे सुधारने का काम करना होता है.

दोस्तों अगर कोई भी छात्र को उसके उम्र के हिसाब से या फिर छात्रों के उच्च उम्र वाले के हिसाब से प्रश्न पूछते हैं. और वह बालक को आता है. तो वह बालक उच्च बुद्धि वाला बालक माना जाता है. और अगर कोई छात्रों को प्रश्न पूछा चाहता है. और वह प्रश्न उसके आयु के हिसाब से और वह जवाब देता है. तो वह बालक सामान्य बुद्धि वाला बालक माना जाता है. और दोस्तों अगर किसी छात्र को प्रश्न पूछा जाता है. और वह उसके आयु से नीचे वाले जो प्रश्न होते हैं. उसका जवाब देता है. तो वह छात्र निम्र बुद्धि का छात्रा कहा जाता है.

बुद्धि लंबी परीक्षण कैसे करें?

दोस्तों हमारी बुद्धि को लंबी करने का श्रेय किसी को दे तो अमेरिकन वैज्ञानिक टर्मन को देना कोई गलत बात नहीं होगा. और टर्मन नाम के वैज्ञानिक ने कुछ ऐसे स्टेप बताएं थे जिन्हें फॉलो करके अभी के छात्रों का बुद्धि लंबी परीक्षण करना चाहते हैं. तो व्यक्तिगत से पता कर सकते हैं.

दोस्तों कोई भी छात्र का आईक्यू लेवल टेस्ट करना आप चाहते हैं. तो मैंने ऊपर एक सूत्र बताया है. और जिसको फॉलो करके आप पता कर सकते हैं. और यह सूत्र को जाने-माने वैज्ञानिक टर्मन ने सन 1916 में लांच किया था.

दोस्तों आप जो छात्रा होते हैं. उनकी मानसिक आयु पता करना चाहते है. तो उनकी परीक्षा लेकर भी पता कर सकते हैं. और आप उनकी मानसिक तुलना के आधार पर उनकी मानसिक आयु पता कर सकते हैं.

दोस्तों जो छात्र होते हैं. उसकी जो वास्तविक आयु उसका जन्म वर्ष माना जाता है. और इसके आधार पर हम मानसिक आयु को उस वर्ष से भाग सकते हैं. और जो संख्या बचती है.  उसको 100 से भागा जाता है. और लास्ट में जो संख्या बढ़ती है. उसके आधार पर उस छात्र का आईक्यू लेवल प्राप्त किया जाता है.

दोस्तों आप अपना आइक्यू लेवल पता करना चाहते हैं. तो आप अपने एंड्रॉयड फोन को यूज करके प्ले स्टोर में जाकर बहुत सारी एप्लीकेशन आती है. जो आपका आइक्यू लेवल बताती है. उसको डाउनलोड कर देना है. और यह तरीका बहुत अच्छा माना जाता है.

बुद्धि लब्धि परीक्षण की आवश्यकता

  • दोस्तों आप इस परीक्षण को अगर यूज़ करते हैं. तो छात्र को उसके आइक्यू के हिसाब से कक्षा में प्रवेश दिलाया जा सकता है.
  • दोस्तों यह परीक्षण से उस छात्रा के व्यक्तित्व को बहुत अच्छी तरीके से जान सकते हैं.
  • दोस्तों यह परीक्षण छात्रों के व्यवहार में भी बहुत परिवर्तन करता है.
  • दोस्तों यह परीक्षण को बहुत बड़े अधिकारी होते हैं. जैसे कि IAS, IPS, IFS के इंटरव्यू में भी इससे जुड़े सवाल किए जाते हैं.
  • दोस्तों यह जो छात्रों होते हैं. उनके मानसिक स्थिति में बदलाव करता है. और यह उस छात्रों को अच्छी-अच्छी बातें. और अच्छे संशोधन खोजने में बहुत हेल्प करता है.

टर्मन का IQ Test से प्राप्त अंको का वर्गीकरण

1. 0-25         (मूर्ख)

2. 26-50    (मूढ़ बुद्धि)

3. 51-70  ( अल्प बुद्धि)

4. 71-80  ( कमजोर बुद्धि)

5. 81-90     (मंद बुद्धि)

6. 91-110  (सामान्य बुद्धि)

7. 111-120  (तीव्र बुद्धि)

8. 121-139 (कुशाग्र बुद्धि)

9. 140 से अधिक (सर्वोत्तम, सर्वश्रेष्ठ बुद्धि)

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि IQ LEVEL चेक कैसे करें. और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर किसी भी व्यक्ति का आईक्यू कैसे चेक करते हैं. और आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप में नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *