jio final pic 00

Jio Balance Check Number

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में जिओ बैलेंस चेक नंबर बताने वाला हूं. और आपको यह जानना है. तो हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और मैं आपको इस आर्टिकल में अच्छे से स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि जिओ बैलेंस चेक नंबर क्या है. और कैसे पता करें.

दोस्तों रिलायंस ने हमारे देश में टेलीकॉम कंपनी में सबसे पहले नंबर पर माना जाता है. और रिलायंस ने अच्छे डाटा पैक्स और कॉलिंग फ्रीक्वेंसी को पब्लिक को दिया है. और इसलिए आज की जनरेशन तो जिओ का ही यूज करती है. और जिओ के सारे डाटा पैक अच्छे कीमत में भी हमें मिल जाते हैं.

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में वह सारे स्टेप्स और तरीके बताऊंगा. और जिसे आप यूज़ करके अपने जियो के कार्ड का बैलेंस देख पाएंगे. और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप अपने फोन को यूज करके अपने मोबाइल से jio balance data, prepared, postpaid connection आदि सब आप जान पाएंगे.

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं

jio balance pic

दोस्तों मैं आपको यहां पर बहुत सारे तरीके बताने वाला हूं. और जिसको आप यूज़ करके अपने जिओ अकाउंट में बैलेंस चेक कर पाएंगे.

तरीका 1 . Jio balance check USSD code

दोस्तों आपको अपना जिओ बैलेंस चेक करना है. तो आपको *333# को डायल करना है. और आप यह करते हैं. तो आपको अपनी स्क्रीन पर जिओ बैलेंस दिख जाएगा.

तरीका 2 . SMS के द्वारा

दोस्तों आप अपने जियो के अकाउंट में बैलेंस एसएमएस के थ्रू पता करना चाहते हैं. तो आपको एक SMS भेजना पड़ता है. और S.M.S. भेजने के लिए MBAL लिखना है. और 55333 पर भेज देना है.

दोस्तों मैंने ऊपर बताया वैसे आपने एस एम एस कर दिया होगा. तो आपको थोड़ी देर बाद अपने मोबाइल नंबर पर एक S.M.S. आता है. और जिसके अंदर आपको अपने जिओ बैलेंस डिटेल मिलती है. और यह आपको फ्री में सर्विस मिलती है. और यह सर्विस के लिए आपको कोई भी पैसा पे नहीं करना पड़ता है.

तरीका 3 . JIO APP के द्वारा

दोस्तों सबसे पहले आपको MYJIO APP को डाउनलोड करना पड़ता है.

दोस्तो डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप को ओपन करके लॉगिन कर देना है. और आपका लॉगिन हो जाए. और उसके बाद आप होम पेज पर देख पाएंगे. कि आपका कितना जिओ का बैलेंस मौजूद है. और आप इस ऐप के अंदर एक्टिव प्लान डीटेल्स और आपका डाटा कितना बचा हुआ है. और वह भी आप देख पाते हैं.

तरीका 4 . JIO WEBSITE के द्वारा

दोस्तों आपको गूगल में जाकर JIO.COM सर्च करना है. और सर्च करने के बाद आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएंगी. और वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपने नंबर से SIGN IN कर देना है.

दोस्तों आप लोग इन कर देते हैं. और उसके बाद आप अपना जिओ बैलेंस चेक करना चाहते हैं. तो चेक कर सकते हैं. और दोस्तों आपको यह जानना है. कि मेरा जिओ का प्लान कब खत्म हो रहा है. तो आपको यह जानने के लिए आप को my plans section मैं जाना होता है.

Jio prepaid और postpaid balance कैसे check करे?

दोस्तों मैं आपको अब बताऊंगा कि आप अपने जिओ के कार्ड में 4G बैलेंस चेक कैसे कर सकते हैं.

Jio prepaid का balance और data कैसे check करे?

दोस्तों आपको अपने जिओ के कार्ड के अंदर आपको जिओ प्रीपेड नंबर का बैलेंस और वैलिडिटी जानना चाहते हैं. तो आपको एक sms ‘ BAL’ लिखकर 199 पर भेज देना है.

दोस्तों ऊपर मैंने जो बताया वो स्टेप आपने फॉलो किए हैं. तो आपके मोबाइल के ऊपर एक एसएमएस आता है. और उसके अंदर आपको जिओ प्रीपेड बैलेंस और पैक वैलिडिटी की जो सारी डिटेल होती है. और वह आपको देखने को मिलती है.

Jio postpaid का balance और data कैसे check करे?

दोस्तों आपको अपने जिओ पोस्टपेड नंबर का बैलेंस और वैलिडिटी जानना चाहते हैं. तो आपको एक मैसेज ‘ bal’ लिखकर 199 पर भेज देना है.

और दोस्तों मैंने ऊपर जो बताया है. और वैसे आपने फॉलो किया है. तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है. और उसके अंदर आपको बताया जाता है. कि आपके जिओ पोस्टपेड बैलेंस और अमाउंट का bill कितना हुआ है. और उसकी जो भी डिटेल होती है. और वह आपको देखने को मिलती है.

Jio USSD codes and SMS numbers 

Know my Jio Number Dial *1# or use this method

Know balance/Talktime *333#

Check 4G data usage SMS MBAL to 55333

Check prepaid balance and validity SMS BAL to 199

Know bill amount SMS BILL to 199

Check the current tariff plan SMS MYPLAN to 199

Activate 4G data Call 1925 or SMS START to 1925

Check net balance use MyJio app

Caller Tune Activation Code *333*3*1*1#

Deactivate Jio Caller Tune *333*3*1*2#

Check Call Rate SMS TARIFF to 191

Know jio number of JioFi device SMS JIO to 199

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि जिओ बैलेंस चेक नंबर? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको सब समझ आ गया होगा कि आखिर जिओ बैलेंस चेक नंबर कौन सा है. और दोस्तों आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल पढ़कर कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों को फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *