JOB BUSINESS FINAL PIC

Job के साथ Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Job Ke Sath Business Kaise Kare – Job के साथ Business कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आज ऐसा जमाना है. कि बहुत सारे लोग जॉब करते हैं. और बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जो जॉब तो कर रहे हैं. मगर उन लोगों को जॉब करने का अच्छा नहीं लगता है. यानी कि वह अपने जॉब से बिल्कुल खुश नहीं है. और सभी लोगों के माइंड में ऐसा होता है. कि मैं जॉब करके बहुत सारे पैसे कमा लूं. मगर दूसरे के यहां जॉब करते हुए बहुत सारे पैसे कमा नहीं सकते है. और यह बिल्कुल संभव नहीं है. और दोस्तों ऐसा सुनकर आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि आप जॉब कर रहे हैं. और उसके साथ आपको कोई ना कोई छोटा बड़ा बिजनेस स्टार्ट कर देना चाहिए.

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर जॉब के साथ कौन से कौन से बिजनेस कर सकते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Job Ke Sath Business Kaise Kare?

1. सही कारण पता करें

दोस्तों सबसे पहले आपको यह जान लेना है. कि आपको आखिर बिजनेस क्यों करना है. और बिजनेस करने के पीछे आखिर कारण क्या है. और आपको यह बातें अपने आपको खुद पूछनी है. और आप अपने आपको पूछेंगे. तो आपको तीन कारण मिलेंगे. और जिस में पहला कारण होगा. कि आप जॉब के साथ साइड में छोटा बिजनेस करके थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं. और दूसरा कारण यह होगा. कि आपको आगे जाते हुए अपने बिजनेस को बड़ा करना है. और साथ में अपनी ब्रांड का नाम भी बहुत फेमस करना है. और बहुत सारे पैसे कमाने है. और तीसरा कारण यह होगा. कि आप चाहते हैं. कि मैं ऐसा बिजनेस करूं. कि अभी तक किसी व्यक्ति ने किया ना हो.

दोस्तों मैंने ऊपर जो तीन कारण बताए हैं. और उसमें से आपको कोई भी एक कारण लगता है. और उसके रिलेटेड अपने बिजनेस को करना है. और बहुत सारे पैसे कमाने हैं. और इसी तरह आप जॉब करते हुए साइड में अपना बिजनेस कर सकते हैं.

2. कौनसा बिज़नेस करना चाहते है? इसकी पूरी योजना बनाये

दोस्तों मैंने ऊपर बताया कि बिजनेस क्यों करना है. और उसका कारण पता चल जाए. और उसके बाद आपको बिजनेस की कैटेगरी कौन सी पसंद करनी है. और उसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी है. और उसके बाद ही आपको पता चल जाएगा. कि आपको किस प्रकार का बिजनेस करना है.

दोस्तों आप प्लानिंग करते हैं. कि किस प्रकार का बिजनेस करना है. और वह फाइनल कर लेते हैं. और उसके दौरान आपको यह भी जान लेना जरूरी है. कि आप अपने जॉब करने के साथ-साथ अपने बिजनेस को संभाल सकते हैं. और आप जॉब कर रहे हैं. और उस दौरान आपका बिजनेस स्टार्ट होता है. और उस बिजनेस में परेशानी होती है. तो उसका सामना आप कर सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Job Ke Sath Business Kaise Kare – Job के साथ Business कैसे करे

3. क्या आपके पास उपयुक्त समय हैं?

दोस्तों फिलहाल जो जॉब आप कर रहे हैं. और वह जॉब में आपको किस प्रकार का काम करना है. और वह जॉब मैं आपको दिन के कितने घंटे देने पढ़ते हैं. और आप वह जॉब पर जाने के बाद घर पर आते हैं. तो आपके पास कितना समय बचता है. और दोस्तों आप जो जॉब कर रहे हैं. और उसमें आपको 12 घंटे काम करना पड़ता है. या फिर आपकी जॉब के अंदर हर हफ्ते में शिफ्ट चेंज होती है. या फिर आपको अपनी जॉब के अंदर रोजाना बहुत लंबा अंतर काटना पड़ता है. और बहुत से बहुत समय आपको घर के बाहर ही निकालना पड़ता है.

दोस्तों मैंने ऊपर जो बताया है. और उस तरीके से आपकी जॉब है. तो आप अपने बिजनेस को सही तरीके से चला नहीं सकते हैं. और आगे जाते समय आपको अपने जॉब में भी नुकसान का सामना करना पड़ता है. और अपने बिजनेस मैं भी नुकसान का सामना करना पड़ता है.

दोस्तों आपको बिजनेस करने का ही है. तो आपको अपनी जॉब की टाइमिंग को नजर में रखते हुए. अपने बिजनेस को स्टार्ट करना है. और रोजाना आपको अपने  जॉब से घर पर आने के बाद जितना समय मिलता है. और उतना समय आपको अपने बिजनेस को देना है. और तभी ही आपका बिजनेस बहुत सक्सेस तक पहुंचेगा.

दोस्तों आपको एक बात का ध्यान तो जरूर रखना है. कि आप जो जॉब कर रहे हैं. और उसमें टाइमिंग के मुताबिक काम करना होता है. मगर बिजनेस में बहुत ही अलग होता है. क्योंकि बिजनेस में टाइमिंग का कोई फिक्स नहीं होता है. और आपको अपने बिजनेस में कड़ी मेहनत करनी है. और दोस्तों आप स्टार्ट में बिजनेस को करते हैं. तो सभी काम आपको ही करने पड़ते हैं. और इसी वजह से आपको अपने बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा टाइम को देना है. और तभी ही आपका बिजनेस बहुत सक्सेस होगा.

4. बजट प्लांनिग करें

दोस्तों आपको किस प्रकार का बिजनेस करना है. और उसके रिलेटेड आपको अपने बजट का प्लानिंग करना पड़ेगा. क्योंकि आपको अपने बिजनेस में जो भी चीज वस्तु लानी है. और उसका हिसाब करना बहुत जरूरी है. और उसी से ही आपको पता चलेगा. कि आपको अपने बिजनेस में कितने पैसे को इन्वेस्ट करना है.

दोस्तों आपको बिजनेस करने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना है. कि अगर आप कोई भी बिजनेस कर रहे हैं. और उस बिजनेस में आपको स्टार्ट में पैसे कमाने नहीं मिल रहे हैं. तो भी आप उस बिजनेस को चालू रखेंगे. या फिर बंद कर देंगे. और दोस्तों आपका जवाब है. कि मैं अपने बिजनेस को चालू रखूंगा. तो अब आपको इस बिजनेस को करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है. और आपके पास कोई Emergency Fund मौजूद है. या फिर आप कोई दूसरी जगह से पैसे का जुगाड़ कर लेंगे. मगर आपको कोई भी तरीके से पैसे की तो जरूरत पड़ेगी.

5. धैर्य (Patient) रखें 

दोस्तों आप कोई भी तरीके का बिजनेस करते हैं. और वह बिजनेस को फेमस होने के लिए थोड़ा बहुत तो समय लगता ही है. और दोस्तों आप अपना जॉब कर रहे हैं. और उसके साथ अपने बिजनेस को करना चाहते हैं. तो वह बिजनेस को फेमस होने के लिए थोड़ा बहुत तो समय जरूर लगेगा. और यह सब जानने के बाद आपको अपने बिजनेस को स्टार्ट कर देना है. मगर वह बिजनेस को फेमस होने में आपको धैर्य जरूर रखना है. और अपने बिजनेस को रोजाना बहुत मेहनत के साथ करना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Job Ke Sath Business Kaise Kare – Job के साथ Business कैसे करे और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *