Kam Paise Me Business Kaise Kare

कम पैसे में Business कैसे करें

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Kam Paise Me Business Kaise Kare – कम पैसे मे बिजनस कैसे करे और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों अभी ऐसा जमाना आ गया है. कि हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है. और इसका मेन कारण यह है. कि हमारे भारत देश के अंदर बिजनेस को करना बहुत आसान है. और पहले कि मैं बात करूं. तो जो नया नया बिजनेस शुरू करते थे. और वह अपने दस्तावेज को करने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहते थे. और उसके बाद ही अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते थे. मगर आज के वक्त में दस्तावेज की प्रक्रिया मिनटों में हो जाती है. और आपका बहुत टाइम भी बचता है. और आप फास्ट अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

और हमारे भारत देश की गवर्नमेंट अब तो जो व्यक्ति खुद का नया बिजनेस शुरू करता है. तो उसको सपोर्ट दिखाने के लिए अलग-अलग प्रकार की बहुत सुविधा प्रोवाइड करता है. और बहुत सारी सुविधा प्रोवाइड करता है. और उसके कारण बहुत सारे लोग अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. और बिजनेस करने के लिए उनके मन को आकर्षित किया जाता है. और अभी तो नए-नए जो लोग होते हैं. और वह बिजनेस चालू करके अपना स्टार्टअप खुद का शुरू करते हैं. और अभी ऐसा कहा जाता है. कि स्टार्टअप का जमाना हो गया है. और ऐसे बहुत सारे लोग हैं. और जिन लोगों के पास और अतरंगी आइडिया होते हैं. और वह आइडिया को वह मार्केट के अंदर पब्लिक के सामने रखते हैं. और बहुत फेमस हो जाते हैं.

दोस्तों आजकल बिजनेस स्टार्ट करना बहुत आसान है. और आपके पास कम पैसे हैं. तो भी आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. और बहुत सारे लोग स्टार्ट में कम पैसे इन्वेस्ट करके खुद का बिजनेस स्टार्ट करते हैं. मगर वह लोगों के मन के अंदर यह प्रश्न होता है. कि कम पैसे में हम कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें. और कम पैसे के बिजनेस में हमें ज्यादा प्रॉफिट हो. तो दोस्तों आप सही आर्टिकल पर आए हैं. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर कम पैसे में बिजनेस कैसे करते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे करें?

दोस्तों आपको या फिर कोई भी कोई को ऐसा प्रश्न करेंगे. कि तुम्हें बिजनेस करना है. तो वह व्यक्ति तुरंत हां बोलेगा. मगर वह तुरंत ऐसा भी बोलेगा. कि मुझे बिजनेस तो करने में इंटरेस्ट है. मगर पैसे की दिक्कत है. और सभी लोग तो पैसे वाले होते नहीं है. कि वह लोगों के पास कोई भी बिजनेस स्टार्ट करना है. तो अच्छे खासे पैसे हो. और दोस्तों आजकल तो कोई व्यक्ति को बिजनेस करना है. तो हमारी सरकार इतना सपोर्ट करती है. कि जितनी लोन चाहिए. और उतनी लोन प्रोवाइड करती है. बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए. और लोन लेकर कोई भी व्यक्ति अपना छोटा या फिर बड़ा बिजनेस स्टार्ट कर सकता है. तो आपको भी बिजनेस करने में इंटरेस्ट है. तो आप भी बैंक के थ्रू लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

कम पैसों में ज्यादा फायदे देने वाला बिजनेस कौन सा है?

तरीका 1. वडापाव का बिजनेस

दोस्तों आजकल खाने पीने का चलन बहुत बढ़ गया है. और  आजकल सभी लोगों को बाहर का खाना बहुत पसंद है. और वडापाव के बिजनेस के बारे में मैं आपको बताऊं. तो इसके अंदर आप कम पैसे से बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. और मार्जिन भी आपका इस बिजनेस में ज्यादा होता है. और इसकी वजह से आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं. और दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर वडापाव के बिजनेस को कैसे स्टार्ट करते हैं. और क्या-क्या चीज आपके पास होनी चाहिए. और वह सारी डिटेल में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. और आप फॉलो करके अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं. तो मिनिमम 1 महीने के अंदर 35000 रुपए से लेकर 50000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं. और यह तो मैंने मिनिमम अमाउंट बताया है. और आप अपने दिल से काम करके सभी पब्लिक को अच्छा खाना खिलाते हैं. और अच्छा प्रोडक्ट यूज करते हैं. तो आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों आपको वडापाव का बिजनेस मान लो कि 2 दिन के बाद आपको वडापाव का बिजनेस स्टार्ट करना है. तो आपको कोई दुकान लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपको पहले देखना है. कि कौन सी जगह पर भीड़भाड़ सबसे ज्यादा रहती है. और उदाहरण के तौर पर मैं आपको कहूं. तो सबसे ज्यादा हमारे देश में रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ रहती है. तो आपको रेलवे स्टेशन के बाहर एक छोटी सी जगह रेंट पर ले लेनी है. और उधर से ही अपने बिजनेस को स्टार्ट कर देना है. और आपने छोटी सी जगह ली है. और उत्तर आपको वडापाव को तैयार करना है. और सारी तैयारी वह छोटी जगह में करनी है. और वडापाव के बिजनेस में आपको सिर्फ रोजाना बड़े को ही बनाना पड़ता है. क्योंकि पाऊं तो आपको बाजार में से तैयार लाने होते हैं.

दोस्तों वह छोटी जगह पर आप पूरी तैयारी करके वडापाव को तैयार कर देते हैं. तो आपको एक छोटी बैग आती है. और उसके अंदर वडापाव को अच्छी तरीके से पैक कर देना है. और पैक करने के बाद रेलवे स्टेशन के अंदर जाना है. और वहां पर भीड़ भाड़ वाली जगह पर वडापाव को बेचना है. और रेलवे स्टेशन पर बहुत सारी ट्रेन आती है. और जाती है. और उस ट्रेन के अंदर भी जाकर आप लोगों को वडापाव को ज्यादा से ज्यादा बेचना है. और दोस्तों एक बात तो मैं दावे के साथ कहता हूं. कि आप अच्छी क्वालिटी यूज़ करके वडापाव को तैयार करते हैं. तो आपके वडापाव रोजाना जितने बनाएंगे. और उतने खत्म हो जाएंगे. और इसमें कभी ऐसा नहीं होगा. कि आपके वडापाव कोई दिन पड़े रहेंगे. और हमारे भारत देश में वडापाव खाने वाले लोगों की कमी नहीं है.

दोस्तों आप कड़ी मेहनत करके रेलवे स्टेशन पर रोजाना के 100 वडापाव बेच देते हैं. और एक बड़ा पाव की कीमत ₹10 मान ले तो आप 1 दिन के अंदर 1000 रुपये का वडा पाव बेच देते हैं. और अगर आप के वडापाव बहुत फेमस हो गए तो आप दिन के 500 वडा पाव बेच देते हैं. तो 1 दिन के अंदर आप 5000 रुपए के वडापाव बेच देते हैं. और इसके हिसाब से मैं 1 महीने कि आपकी इनकम की बात करूं. तो 1.5 लाख से भी ज्यादा हो जाती है. मगर उस जगा का रेट और बनाने की प्रोडक्ट आदि खर्चे को निकाल दे. तो भी आप मिनिमम 1 महीने के अंदर 70000 रुपए से 80000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं. और आपको यह आइडिया पढ़कर बहुत अच्छा लगा हो. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. क्योंकि ऐसे तो मैं बहुत सारे नीचे अभी तरीके बता रहा हूं. और जिसे आप फॉलो करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Kam Paise Me Business Kaise Kare – कम पैसे मे बिजनस कैसे करे

तरीका 2. टिफिन सर्विस का बिजनेस

दोस्तों आज लाइफ इतनी फास्ट हो गई है. कि लोग सुबह उठकर नाश्ता भी नहीं करते हैं. क्योंकि यह लोग सुबह उठते हैं. तो इन लोगों के पास नाश्ता करने का भी टाइम होता नहीं है. और यह लोग अकेले रहते हैं. और इसलिए यह लोग अपने लिए खुद खाना भी बना नहीं सकते हैं. मगर इन को रोजाना बहुत भूख लगती है. और इसलिए यह बाहर जाकर कोई अच्छी होटल या फिर ढाबे पर अच्छा खाना खा लेते हैं. और रोजाना होटल का खाना इन लोगों को बहुत महंगा पड़ता है.

दोस्तों इसलिए यह लोग टिफिन सर्विस चालू करने का सोचते हैं. और टिफिन सर्विस आपको चालू करना है. तो आपको कोई कंपनी, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, स्कूल, कॉलेज आदि के आसपास अपना टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर देना है.

दोस्तों मैंने ऊपर बताया है. और वहा पर आपके ग्राहक तुरंत बन जाते हैं. क्योंकि वह लोग खाना घर पर नहीं बना सकते है. और इसलिए वह आपसे खाना जरूर ऑर्डर करेगे. और वह भी रोजाना मंगवाते हैं. और टिफिन सर्विस को आपको चालू करना है. तो इसमें आपको 10,000 से लेकर ₹12000 इन्वेस्ट करके आप अच्छे से अपना टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है. और दोस्तों अगर आप टिफिन सर्विस अच्छे से चालू कर देते हैं. और खाना भी एकदम अच्छा बनाकर लोगों को खिलाते हैं. तो आप 1 महीने के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

और दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है. कि आपको टिफिन अच्छी क्वालिटी का बनाना है. क्योंकि आप अच्छा बना कर लोगों को खिलाएंगे. तो आपके ग्राहक बहुत बढ़ेंगे. और उसके कारण आपको पैसे कमाने में बहुत आसानी होगी. और टिफिन सर्विस के अंदर आपको खाने के टेस्ट को एकदम अच्छा पब्लिक को देना पड़ता है. क्योंकि आप अच्छा टेस्ट देंगे. तो वह व्यक्ति जरूर आपका टिफिन दूसरी बार ऑर्डर करेंगे. और आपके ग्राहक भी बढ़ने लगेंगे. और आपकी कमाई भी बहुत बढ़ने लगेगी. तो इसलिए आपको यह बिजनेस को जितना जल्दी हो सके. और उतना जल्दी स्टार्ट कर देना चाहिए.

तरीका 3. जेरोक्स का बिजनेस

दोस्तों आप बिजनेस करना चाहते हैं. मगर आपको कोई आईडिया नहीं है. कि मैं कौन सा बिजनेस करूं. तो आप बहुत कम पैसे में आप जेरॉक्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. और इसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट होता है.

दोस्तों आज के जमाने में बहुत कम पैसे इन्वेस्ट करने हैं. और बहुत सारा फायदा लेना है. तो आप जेरॉक्स बिजनेस शुरू कर सकते हैं. और आजकल यह बिजनेस सबसे ज्यादा चलता है. और जेरॉक्स मशीन का बिजनेस आपको शुरू करना है. तो इसके लिए आपको सिर्फ जेरॉक्स मशीन होना जरूरी है. और छोटी सी दुकान की भी जरूरत पड़ती है.

दोस्तों जेरॉक्स मशीन के बिजनेस में आपको बहुत सारे पैसे कमाने हैं. तो आपको अपनी जेरोक्स मशीन की दुकान कॉलेज, स्कूल, भीड़भाड़ वाले इलाके, आरटीओ ऑफिस आदि के आसपास में अपनी जेरोक्स की दुकान ओपन  करनी है. और ऊपर मैंने बताया है. और वह जगह पर आप अपनी दुकान खोलते हैं. तो आपके दुकान पर ग्राहक रोजाना बहुत आते हैं. और उसके कारण आपकी इनकम भी बहुत बढ़ने लगती है.

दोस्तों जेरॉक्स का बिजनेस आप करते हैं. तो 1 महीने के अंदर आप 35000 रूपिय से लेकर 45000 रुपए आसानी से मिनिमम कमा सकते हैं. और एक या 2 महीने में आपको ज्यादा इनकम आए. तो आप एक नया कंप्यूटर लाकर अपने दुकान पर रखना है. और ऑनलाइन सरकारी एग्जाम के फॉर्म अपनी दुकान पर भरना शुरू कर देना है. और इससे भी आपको बहुत सारे पैसे कमाने को मिलेंगे. और जेरॉक्स के बिजनेस में आप रोजाना जितनी मेहनत करेंगे. और उतना आपका इनकम सोर्स बढ़ेगा. और इसलिए आपको जितना हो सके. और उतना जल्दी जेरॉक्स का बिजनेस शुरू कर देना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया. कि Kam Paise Me Business Kaise Kare – कम पैसे मे बिजनस कैसे करे और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *