LAUNDAY FINAL PIC

Laundry का Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Laundry का Business कैसे करे – Laundry Ka Business Kaise Kare और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. और दोस्तों आज ऐसा जमाना आ गया है. कि हर कोई व्यक्ति को काम करना अच्छा नहीं लगता है. और इसलिए लॉन्ड्री का बिजनेस अभी के समय में बहुत ही प्रचलित है. और गांव में हो या शहर में हो आप हर जगह पर लॉन्ड्री की दुकान देख सकते हैं. और आज का जमाना बहुत फास्ट हो गया है. और इसलिए लोगों को टाइम नहीं मिलता है. और लोग अपने घर पर कपड़े को वॉश नहीं कर सकते हैं. और नए कपड़े जैसे कि शेरवानी, लहंगा आदि कपड़े हम घर पर नहीं वॉश कर सकते हैं. और यह कपड़े हम बाहर ड्राई क्लीनिंग वाले शॉप पर जाकर वॉश करवाते हैं. और यह नए कपड़े के अंदर बहुत सारे फेब्रिकेशन लगाए हुए होते हैं. और  एंब्रॉयडरी लगाए हुए होते हैं. और जिसके कारण हम घर पर होते हैं. तो वह कपड़े  खराब हो जाते हैं. और इसीलिए हमें ड्राई क्लीनिंग में देना पड़ता है. और यह बिजनेस बहुत ही मार्जिन वाला बिजनेस है. और आज के समय में यह विदेश से बहुत सारे लोग बहुत सारे पैसे कमाते हैं. तो चलिए मैं आपको नीचे की ओर लॉन्ड्री का बिजनेस कैसे करते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हु. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें.

लॉन्ड्री वॉश या ड्राई क्लीनिंग क्या है (What is laundry wash and dry cleaning)

LAUNDRY PIC

दोस्तों ड्राई क्लीनिंग या फिर लॉन्ड्री आदि दोनों कपड़े को साफ करने की क्रिया है. मगर यह दोनों क्रिया बहुत ही अलग है. और मैं बात करूं ड्राई क्लीनिंग की तो ड्राई क्लीनिंग के अंदर कपड़े को पानी में डुबोना नहीं होता है. मगर एक केमिकल के अंदर डुबोया जाता है. और बाद में कपड़े को अच्छी तरह से साफ किया जाता है.

दोस्तों अगर लॉन्ड्री कि मैं बात करूं. तो लॉन्ड्री में हम जब कपड़े देते हैं. तो उस कपड़े को डिटर्जन या फिर कोई साबू के अंदर भिगोकर कपड़े को अच्छी तरीके से धोया जाता है. और आप लॉन्ड्री मैं कपड़े को देते हैं. तो आपको थोड़े बहुत पैसे ही देने होते है. मगर आप ड्राई क्लीनिंग के अंदर कपड़े को देते हैं. तो उसमें बहुत सारे पैसे होते हैं. और इसके पर से आपको समझ में आ गया होगा. कि ड्राई क्लीनिंग या फिर लॉन्ड्री आदि दो बिजनेस में कितना फायदा होता है. और कोई भी व्यक्ति के घर में किसी की भी शादी होती है. तो वह घर वाले एंब्रॉयडरी और महंगे कपड़े को खरीदकर पहनना चाहते हैं. और वह लोग शादी के बाद वह कपड़े को घर में तो धोएंगे नहीं. और इसीलिए वह किसी लॉन्ड्री या फिर ड्राई क्लीनिंग की दुकान पर कपड़े को भेजेंगे. और इससे आपको बहुत फायदा होगा.

लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start dry cleaning business)

दोस्तों आप लॉन्ड्री या फिर ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं. तो आप लोगों को पहले यह सोच लेना है. कि आपको यह बिजनेस को कहां से स्टार्ट करना है. और आपको जहां से बिजनेस को स्टार्ट करना है. और उसके आसपास कैसे लोग रहते हैं. और यह आपको जांच पड़ताल कर लेनी है. क्योंकि आप कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करते हैं. तो वह बिजनेस में ग्रोथ करने के लिए आपको आसपास कैसे लोग रहते हैं. और उसको जान लेना बहुत जरूरी है. और उसके बाद ही कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करना चाहिए.

दोस्तों बहुत सारे लोग नौकरी करते हैं. या फिर जो लोग अपने घर से बहुत ही दूरी पर रहते हैं. और वह लोग अपने कपड़े को ड्राई क्लीनिंग करवाना जरूर चाहते हैं. और जो थोड़े बहुत पैसे वाले लोग होते हैं. और वह भी ड्राई क्लीनिंग को करवाना जरूर चाहते हैं.

लोकेशन का चयन कैसे करें (Choose location for laundry and dry cleaning)

दोस्तों आप कोई भी बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं. और उसके पहले आपको वह बिजनेस के लोकेशन को अच्छा पसंद करना जरूरी है. क्योंकि आप अच्छा लोकेशन पसंद करते हैं. तो आपका बिजनेस बहुत ही ग्रोथ होता है. और आपको यह बिजनेस के लोकेशन को ऐसा पसंद करना है. और जहां पर बड़ी-बड़ी हॉस्पिटल, सरकारी क्वार्टर, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, कॉलेज, स्कूल आदि जगह पर ही अपना लोकेशन को पसंद करना है. और उसके बाद आपके बिजनेस को स्टार्ट कर देना है. और आपके पास बड़ा बजट नहीं है. तो आप ऐसी जगह पर कोई अच्छी दुकान को रेट पर लेकर अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. और आपको कोई सड़क की नजदीकी कोई जगह है. तो आप उधर भी अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. क्योंकि आपको कोई भी जगह का रेंट नहीं देना पड़ता है. और इसलिए आपका बिजनेस बहुत ही ग्रोथ होता है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें. Laundry का Business कैसे करे – Laundry Ka Business Kaise Kare

कर्मचारियों का चयन कैसे करें (Choose employee for work)

दोस्तों आपको अपने यहां वही व्यक्ति को नौकरी पर रखना है. और जिसके पास पहले इस फील्ड में एक्सपीरियंस हो. क्योंकि एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति को ही आपको इस बिजनेस में जॉब पर रखना है. क्योंकि कोई भी व्यक्ति के महंगे कपड़े को नुकसान ना पहुंचे. और यह बात का भी आपको ध्यान रखना है. क्योंकि कोई व्यक्ति के महंगे कपड़े को नुकसान होता है. तो आपको वह कपड़े के पैसे को देना पड़ता है. और जिसके कारण आपको अपने बिजनेस में बहुत नुकसान होता है.

आवश्यक सामान और मशीनरी (Important machinery)

  • स्टीम जेनरेटर
  • कैलेंडरिंग मशीन 
  • वोल्ट वैक्यूम फीनेसिंग टेबल के साथ प्रेस
  • कपड़े सुखाने वाली मशीन 
  • औद्योगिक वॉशिंग मशीन 
  •  रासायनिक विलायक
  • साबुन और डिटर्जेंट

मशीनें और सामग्री कहां से खरीदें

दोस्तों आपको अपने लॉन्ड्री या फिर ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस में जो भी सामान यूज़ होता है. और उसको कम दामों में खरीदने के लिए आपको बहुत सारे सप्लायर के साथ कांटेक्ट करना होता है. और आप सप्लायर को ऑनलाइन तरीके से या फिर ऑफलाइन तरीके से सर्च कर सकते हैं. और आप जहां पर रहते हैं. और उसके आसपास जो रिटेलर या फिर होलसेलर व्यक्ति होता है. और उसके पास से भी आप अच्छे दाम पर मशीन को खरीद सकते हैं. और अच्छे क्वालिटी की कपड़े धोने की जो भी प्रोडक्ट आती है. और उसको भी buy कर सकते हैं.

दोस्तों आप इस बिजनेस में जो भी मशीन यूज होता है. और उसे आप इंडियामार्ट, गेट इंडिया आदि वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी कम दाम में मंगवा सकते हैं.

लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनर्स बिजनेस में लागत (Investment in laundry and dry cleaning business)

दोस्तों लॉन्ड्री या फिर ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस में आपकी दुकान की कितनी जगह है. और उसके ऊपर डिपेंड करता है. कि इतने पैसे को इन्वेस्ट करना पड़ेगा. और दोस्तों आप लॉन्ड्री या फिर ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को गांव के अंदर स्टार्ट करते हैं. तो आपको थोड़े बहुत पैसे ही इन्वेस्ट करने पड़ते हैं. और आप बिजनेस को स्टार्ट कर पाते हैं. और आप शहर में कोई अच्छे एरिया के अंदर इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं. तो आपको मिनिमम 2 से 3 लाख रुपए को इन्वेस्ट करना पड़ता है. और आपको इस बिजनेस में जो भी प्रोडक्ट यूज होता है. और उसमें भी आपको अलग से पैसे को इन्वेस्ट करना पड़ता है. और आपके पास इतने सारे पैसे नहीं है. तो आप लोन लेकर भी अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Laundry का Business कैसे करे – Laundry Ka Business Kaise Kare और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल के अंदर कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *