makeup final pic

Makeup kaise kare

दोस्तों आप घर पर ही मेकअप करना सीख ले तो आपको छोटे-छोटे जो फंक्शन होते हैं उसमें आपको कभी पार्लर जाने की झंझट में पढ़ना नहीं पड़ेगा और दोस्तों नीचे में जो आपको पांच स्टेप बता रहा हूं उसको आप फॉलो करेंगे और 15 मिनट में आप परफेक्ट मेकअप करके अपना फेस एकदम अच्छा बना सकते हैं 

makeup pic2

अगर आप लोग जॉब करती हैं तो आप लोग ऑफिस जाती हैं या फिर कॉलेज जाती हैं या फिर आप कहीं पर भी घूमने जाती हैं तो आपको थोड़ा बहुत मेकअप करके जाना पसंद है और मेकअप करने में कोई नुकसान नहीं है क्योंकि आजकल इसका चलन बहुत ही बढ़ गया है और आपने अगर मेकअप एकदम नॉर्मल किया है तो आपके चेहरे में चार चांद लगा देता है

मेकअप करना एक आर्ट माना जाता है और हर कोई मेकअप करने में माहिर नहीं होता है मगर आप मेकअप का जो बेसिक्स को अच्छी तरह से समझ लेते हैं तो आपको मेकअप करने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं होता है और आपका समय बिल्कुल बर्बाद नहीं होगा और घर में आप सबसे पहले परफेक्ट मेकअप करके तैयार हो चुकी होगी और मैं नीचे 5-step बता रहा हूं जिसे आप फॉलो करके मिनटों में अच्छा मेकअप करके परफेक्ट तैयार हो सकती है 

स्टेप 1:- मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन 

makeup pic

अगर आपका चेहरा बिल्कुल मॉइश्चराइजर और सन प्रोटेक्टेड बिल्कुल नहीं है तो आपको कोई भी मेकअप आपके चेहरे पर बिल्कुल परफेक्ट लुक नहीं दे सकता है और अगर आप लिहाजा मेकअप अपने चेहरे पर करते हैं तो उसके पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके धो लेना चाहिए और उसके बाद ही आपको अपने चेहरे पर टोन करना है और उसके बाद मॉइश्चराइजर लगा देना है और उसके साथ ही आपको थोड़ी सनस्क्रीन लेनी है और अपने हाथ और पैरों पर लगा देनी है और इसे लगाना भूलना नहीं है

Step 2:- सही बेस है जरूरी

मेकअप का जो बेस होता है वह बेहद जरूरी होता है और लिहाजा स्टोनग बेस के लिए आपको लाइफ फाउंडेशन या फिर बीबी सीसी क्रीम का यूज करना जरूरी है और ब्यूटी ब्लेंडर जो आता है उसकी मदद से आपको इसे अच्छी तरीके से मिक्स कर देना है और थोड़ी देर तक आपको इंतजार करना है क्योंकि आपकी जो स्कीम है वह इसे अब्जॉर्ब कर पाए इसलिए और गर्म वाली जगह पर आप लोग रहती है तो आपको अपने चेहरे पर बहुत ज्यादा फाउंडेशन का यूज़ करना नहीं है क्योंकि आपका चेहरा बिल्कुल किकी दिखता है

Step 3:- कंसीलर का करे यूज

दोस्तों आपके चेहरे पर डार्क सर्कल, पिंपल या फिर काले धब्बे हैं तो आपको कंसीलर बेहद यूज करना जरूरी है और आपको बाजार में से ऐसा कंसीलर खरीदना चाहिए जो आपकी स्किन को एक टोन लाइटर दे और इसका आपको यूज़ ऐसी जगह पर करना है जहां पर आपको बेहद जरूरी है 

Step 4:- कॉम्पैक्ट ऐंड ब्लश

make up pics

आपको अपने चेहरे पर अच्छे से मेकअप करना है तो उसके पहले आपको कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना जरूरी है और उसके बाद आपको हल्का रंग का ब्लश का यूज़ करना चाहिए और ब्लश का यूज़ आपको एक साइड का जो चिक बोनस  से शुरू होकर दूसरे साइड का जो चिंकबोनस होता है उस तक करना चाहिए और थोड़ा सा नाक के ऊपर एंड माथे पर एंड गर्दन पर थोड़ा सा करना चाहिए

Step 5:- आई मेकअप और लिपस्टिक 

make up 1 pic

अब आपके चेहरे पर मेकअप पूरी तरह से सेट हो चुका है तो उसके बाद आपको अपने चेहरे पर आंख और होठ की बारी है और आप अपनी आंखों पर आई लाइनर और उसके साथी मस्कारा लगाने के बाद आपको अपने होंठ पर अपनी जो मनपसंद लिपस्टिक होती है वह लगा सकते हैं या फिर आप अपने जो भी कपड़े पहेनते हैं उसके मैचिंग की भी लिपस्टिक आप लगाना चाहते हैं तो भी लगा सकते हैं और आपको लिपस्टिक बिल्कुल पसंद नहीं है तो आप अपने होठों पर लिप ग्लोश या फिर लिप बाम लगा सकते हैं 

मेकअप के साथ हेयर स्टाइल भी होती है जरूरी

अगर आपने एक अच्छा मेकअप कर दिया है तो आपकी पर्सनालिटी अलग हो चुकी है मगर आपको मेकअप के साथ ही अपना हेयर स्टाइल भी अच्छा करना जरूरी है क्योंकि हेयर स्टाइल के भी वजह से आपका लुक निखरने लगता है और आपकी जो हेयर स्टाइल है वह आपके चेहरे के अनुकूल होनी चाहिए जिसकी वजह से आपका चेहरा एकदम अच्छा लगे और आप चाहे तो अपने बालों को ओपन, स्ट्रेट या फिर लाइट कलर कर सकती है और आजकल सबसे ज्यादा लड़कियां सॉफ्ट कर्ल्स लुक बहुत करती है क्योंकि यह बहुत ट्रेंड में चल रहा है 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि मेकअप कैसे करते हैं और आपने हमारा इस आर्टिकल लास्ट तक पढ़ा है तो आपके समझ में आ गया होगा कि आखिर घर पर मेकअप कैसे करते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *