MEESHO BUSINESS FINAL PIC

Meesho Online Business कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Meesho Online Business कैसे करे – Meesho Online Business Kaise Kare और आपको यह जानना है. तो आपको हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों मैं आपको यहां पर मीशो एप के जरिए कैसे पैसे कमाए. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. और आप स्मार्ट फोन यूज करते हैं. तो आपने कभी तो meesho ऐप को डाउनलोड करके यूज़ किया होगा. और दोस्तों आपको घर पर बैठना है. और घर पर बैठकर ही ऑनलाइन बहुत सारे पैसे को earn करना है. तो आपको meesho ऐप बहुत अच्छा ऑप्शन है. और दोस्तों मीशो एप के बारे में आपको बताउ तो मीशो एप एक ऑनलाइन स्टोर के तौर पर है.

दोस्तों मीशो एप पर आपको अलग-अलग तरह के सभी प्रोडक्ट सस्ते भाव में मिल जाते हैं. और दोस्तों आप मीशो एप पर अपना अकाउंट बनाकर मीशो एप के कोई भी प्रोडक्ट को बेचने में हेल्प करते हैं. तो आपको मीशो एप के द्वारा जितना कमीशन होता है. और वह मिल जाएगा. और ऑनलाइन सभी प्रोडक्ट को बेचने में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन आदि दो बड़ी कंपनी बहुत ही प्रचलित है. और यह ऑनलाइन apps अपने बहुत सारे प्रोडक्ट रोजाना बेचती है. और बहुत सारे पैसे earn  करती है.

और दोस्तों अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ मीशो एप भी बहुत प्रचलित हो गया है. मगर मीशो एप के अंदर आपको थोड़ा बहुत अलग देखने को मिलेगा. और इस ऐप के अंदर ऐसा है. कि कोई भी ग्राहक होता है. और वह मीशो एप के कोई भी प्रोडक्ट को sale करवा सकता है. और जो व्यक्ति मीशो एप के कोई भी प्रोडक्ट को सेल करवाता है. और उसको उसका जितना कमीशन होता है. और वह मिल जाता है. और ऐसा तो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन आदि ऐप के अंदर भी कमीशन तो मिलता है. और इसको एफिलिएट प्रोग्राम से जानते हैं. और मीशो एप के अंदर आप एक बार देखेंगे. तो आपको सभी प्रोडक्ट की कीमत बहुत ही कम देखने को मिलेगी.

दोस्तों मीशो एप के अंदर कोई भी प्रोडक्ट होता है. तो मीशो एप उनकी खुद की फैक्ट्रीज सीधा इंपोर्ट करते हैं. और यही कारण की वजह से मीशो एप पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट कम दाम में देखने को मिलते हैं. और थोड़े सालों पहले ही यह ऐप शुरू हुआ है. और अभी के वक्त मैं बहुत ही प्रचलित ऐप है. और दोस्तों आपको भी मीशो ऐप के जरिए बहुत सारे पैसे कमाने हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में मीशो एप के जरिए कितने तरीके से आप बहुत सारे पैसे कमाते हैं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं.

Meesho App डाउनलोड और रजिस्टर कैसे करें

दोस्तों आपके मन के अंदर ऐसा विचार आ रहा होगा. कि मीशो एप के अंदर हम कोई भी प्रोडक्ट को कैसे बेच पाते हैं. और इसके लिए आपको मीशो ऐप के अंदर अपना खुद का अकाउंट बनाना जरूरी है. और अकाउंट बनाने के बाद आपको मीशो एप के अंदर आपको ऐसे अच्छे प्रोडक्ट को पसंद करना है. और जो आपके फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर को पसंद आए. और बाद में आपको उस प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सारे सोशल मीडिया पर बहुत शेयर करना पड़ता है.

दोस्तों आपने जो लिंक सोशल मीडिया पर शेयर की हुई है. और वह लिंक के द्वारा कोई भी आपके प्रोडक्ट को buy करता है. तो आपको उसका जितना प्रतिशत कमीशन होता है. और वह मिल जाता है. और वह कमीशन आपके मीशो अकाउंट में जमा होता है. और मीशो एप के अंदर ज्यादा पैसा होने के बाद आप उसे विद्रोह करना चाहते हैं. तो आसानी से विद्रोह कर सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Meesho Online Business कैसे करे – Meesho Online Business Kaise Kare

तरीका 1. Meesho App डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों आप मीशो एप को हमारे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. और आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है. और सर्च बार में मीशो एप लिखकर सर्च कर देना है. और जैसे ही आप सर्च करेंगे. तो आपको मिशो ऐप दिखेंगी. और उसे आपको डाउनलोड कर देना है. और डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल जरूर करना है. और इंस्टॉल करने के बाद आपको मीशो ऐप को ओपन करना है. और ओपन करने के बाद आपको मीशो ऐप के अंदर अकाउंट बनाना जरूरी है. और आपको यहां से मीशो एप डाउनलोड करना है. तो नीचे में एक लिंक बता रहा हूं. और उस पर टच करके आप आसानी से मीशो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

MEESHO APP

तरीका 2. Meesho App पर रजिस्टर कैसे करते हैं

दोस्तों मीशो एप डाउनलोड करने के बाद आपको मीशो ऐप को ओपन करना है. और ओपन करने के बाद आपको अपना वेरीफाइड मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर देना है. और जैसे ही आप वेरीफाई कर ले. और उसके बाद आपके सामने एक वीडियो ओपन होगा. और जिसके अंदर मीशो एप के अंदर पैसे कैसे कमाते हैं. और उसके बारे में दिखाया जाएगा. और आपको वह वीडियो को देखना है. तो आप वह वीडियो देख सकते हैं. और आपको नहीं देखना है. तो आपको video skip  करना है.

दोस्तों आप वीडियो को पूरा देखते हैं. तो आपको बहुत  सारा नॉलेज मिलता है. और आगे आपके पास कुछ जानकारी पूछी जाएगी. और जहां पर आपको वह जानकारी को भरना होता है. और उसके बाद आप मीशो ऐप के होम पेज पर जाएंगे. और जहां पर आपको अपनी खुद की प्रोफाइल को बनाना है.

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

STEP 1. दोस्तों मीशो एप पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो ऐप के अंदर उस प्रोडक्ट को सिलेक्ट करना है. और जो आप आसानी से बेच पाएंगे. या आपके पास दूसरा ऑप्शन है. कि आपके फ्रेंड, फैमिली मेंबर, आपके पड़ोसी आदि लोगों को जो भी प्रोडक्ट चाहिए होते हैं. और वह प्रोडक्ट को आपको सिलेक्ट करना है.

STEP 2. दोस्तों आपने जो भी सामान को सिलेक्ट किया है. और उस पर आपको टच करना है. और टच करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट के सारी डिटेल्स पढ़नी है. और पढ़ने के बाद आपको मार्जिन का एक बटन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है.

STEP 3. दोस्तों आप मार्जिन वाले ऑप्शन को टच करते हैं. और उसके बाद कोई भी प्रोडक्ट को आप पसंद करते हैं. और वह प्रोडक्ट की कीमत 750 रुपये है. और आप उसमें मार्जिन के तौर पर 100 रुपये ऐड करना चाहते हैं. तो वह प्रोडक्ट की कीमत 850 रुपये हो जाती है. और आप ₹850 में वह प्रोडक्ट को बेच पाएंगे.

STEP 4. दोस्तों मैंने ऊपर बताया वैसा अभी तक आपने फॉलो किया है. तो अब आपको शेयर ऑन व्हाट्सएप का ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच करना है. और टच करने के बाद आपको इस लिंक को बहुत सारे व्यक्तियों को भेजना है. और वह व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है. तो वह प्रोडक्ट की कीमत ₹1000 होती है.

STEP 5. दोस्तों वह व्यक्ति आपने जो लिंक शेयर किया है. और वह प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है. तो आपको अपने डिलीवरी ऐड्रेस को डालना है. और वह प्रोडक्ट को उस व्यक्ति के घर पर भेज देना है. और वह प्रोडक्ट का 100 रुपए कमीशन आपको मिल जाता है. और वह कमीशन आपके मीशो एप के अकाउंट मैं जमा हो जाते हैं. 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Meesho Online Business कैसे करे – Meesho Online Business Kaise Kare और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *