pf balance final pic

PF बैलन्स चेक नंबर क्या है

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि PF Balance Check Number – PF बैलन्स चेक नंबर और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों कोई भी व्यक्ति जॉब करता है. तो उसका एंप्लॉयर प्रोविडेंट फंड होता है. और जिसे हम PF या फिर EPFO आदि 2 नाम से जानते हैं. और ईपीएफ का मतलब होता है. कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन. और जिसके अंदर वह एंप्लॉय का बैलेंस होता है. और दोस्तों हर महीने के अंदर कोई भी कर्मचारी या फिर एंप्लॉय होता है. और वह अपने पीएफ अकाउंट के अंदर बेसिक जितनी सैलरी होती है. और उसके 12% काटकर जमा होते हैं.

दोस्तों EPFO का यह काम होता है. कि हर साल पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस जमा हुआ है. और उसके पर आपको ब्याज कितना देना है. और एंप्लॉय या फिर कर्मचारी को अपने पीएफ खाते के अंदर कितना बैलेंस जमा हुआ है. और उसे पता करने के लिए चार ऑप्शन अवेलेबल है.

SMS के जरिए

दोस्तों आप s.m.s. को यूज करके अपना पीएफ का बैलेंस देख सकते हैं. और s.m.s. के जरिए यह बैलेंस जानने के लिए 7738299899 नंबर पर सिर्फ  “EPFOHO UAN ENG” लिखना है. और सेंड कर देना है. और थोड़े सेकंड के बाद आपको अपने नंबर पर पीएफ बैलेंस और कुल पीएफ बैलेंस का s.m.s. आपके फोन पर आएगा. और यहां पर आपके पास UAN नहीं है. या फिर आपके मोबाइल के अंदर इंटरनेट नही है. और फिर भी आपको यहां पर पीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है. मगर दोस्तों आपको पहले मैं एक बात बता दू. कि आपको अपने रजिस्टर नंबर से ही s.m.s. भेजना जरूरी है.

EPFO की वेबसाइट के जरिए

दोस्तों आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करके अपने पीएफ बैलेंस को जान सकते हैं.

दोस्तों एपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. तो आपको वहां पर employee सेक्शन में जाना है. और वहां पर मेंबर पासबुक वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और जिसका अकाउंट है. और वह व्यक्ति को लॉगइन करने के लिए अपना खुद का UAN और पासबुक का यूज करना पड़ता है. और उसके इंस्टेंट बाद आपको पीएफ की पासबुक देखने को मिलेगी. और यह पासबुक में आपका कुल पीएफ बैलेंस और पीएफ बैलेंस पर आपको कितना ब्याज मिला है. और वह भी देखने को मिलता है. और अगर दोस्तों आपका UAN एक से भी ज्यादा पीएफ अकाउंट के अंदर जुड़ा हुआ है. तो आपको घबराना नहीं है. क्योंकि आपको और अकाउंट की डिटेल एसएमएस के जरिए जानने को मिलेगी. और आपके पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस है. और वह आपको जानना है. तो आपको मेंबर आईडी वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. तो आप इश आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे. PF Balance Check Number – PF बैलन्स चेक नंबर

उमंग ऐप के जरिए

दोस्तों आपको अपना पीएफ बैलेंस कितना जमा हुआ है. और वह जानना है. तो आप प्ले स्टोर पर जाकर या फिर app store पर जाकर. उमंग एप सर्च करके. और उसे डाउनलोड करके आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. और दोस्तों इपीएफ की जानकारी के अंदर क्लेम स्टेटस और KYC स्टेटस आदि दोनों को देखना है. तो आसानी से आप देख पाएंगे.

मिस्ड कॉल के जरिए

दोस्तों आप चाहते हैं. कि आपको मिस्ड कॉल करके अपना पीएफ बैलेंस जानना है. तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को यूज करना है. और यह नंबर पर 011-22901406  एक मिस्ड कॉल करना होता है. और यह सेवा स्मार्टफोन वाले लोगों के लिए है. और जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है. आदि दोनों कस्टमर के लिए यह सेवा उपलब्ध है. और यहां पर जिसका अकाउंट है. और उसको uan देना नहीं पड़ता है. और सिर्फ आप लोगों के पास बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि तीन चीज होनी जरूरी है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि PF Balance Check Number – PF बैलन्स चेक नंबर और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करे. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. की आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *