sbi final pic 00

Sbi Balance Check Number

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में एसबीआई बैलेंस चेक नंबर कैसे करें? और वह पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं और आपको यह जानना है. तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना है. 

दोस्तों आपको एसबीआई का बैलेंस चेक करने का नंबर जानना है. और एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं. और मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि एसबीआई बैलेंस चेक कैसे करें और वह भी अपने मोबाइल की मदद से.

दोस्तों आज ऐसा जमाना आ गया है. कि सबकुछ ऑनलाइन हो गया है. और आप अपने घर पर बैठकर भी कोई भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन आसानी से देख पाएंगे. और आपको अगर एसबीआई का बैंक बैलेंस चेक करना है. तो आप sms के जरिए भी आप एसबीआई का बैलेंस चेक कर पाएंगे.

दोस्तों कई साल पहले की बात करूं तो आपको बैंक में पैसे को निकालना होता था. या फिर बैंक बैलेंस चेक करना होता था. तो आपको बैंक में जाना जरूरी था. मगर आज ऐसा जमाना आ गया है. कि आप घर पर बैठ कर भी कोई भी व्यक्ति को जितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं. तो बिना दिक्कत के ट्रांसफर कर पाते हैं. और s.m.s. को यूज करके आप एसबीआई बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है. वह भी आसानी से देख पाते हैं.

दोस्तों में इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें और वह भी अपने मोबाइल को यूज करके. और दोस्तों आपका अकाउंट कोई भी बैंक में होता है. और फिर भी हमें अपने अकाउंट में कितने पैसे जमा हुए हैं. वह कभी ना कभी तो देखना ही पड़ता है.

दोस्तों आपके फ्रेंड या फिर आपके रिलेटिव में बहुत सारे लोगों के एसबीआई बैंक में अकाउंट होगे. और आपका एसबीआई में अकाउंट है. इसलिए आप कभी ना कभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में जाते ही होंगे. और दोस्तों आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद है. तो आप आस-पास के कोई एटीएम मशीन पर जाते होंगे.

दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया में हमारे पास टाइम ना होने की वजह से हम बैंक या फिर एटीएम नहीं जा सकते हैं. और इस वजह से हम ऐसा कुछ तरीका ढूंढते हैं. जिसे हमें बैंक जाना ना पड़े. और हमारा काम घर पर से ही हो जाए. और यह सब आपको जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं.

SBI balance check करने का नंबर? SBI bank account का balance कैसे चेक करें

दोस्तों एसबीआई बैंक अकाउंट चेक करने का नंबर आखिर क्या है. और यह सब जानने के पहले आपको मैं बता दूं कि आपका जो नंबर है. और वह आपके अकाउंट से रजिस्टर होना जरूरी है. और दोस्तों आपका मोबाइल नंबर आपके एसबीआई बैंक अकाउंट से रजिस्टर नहीं है. तो आपको सबसे पहले अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना जरूरी है. और आप अपना नंबर रजिस्टर करवाते हैं. और उसके बाद आप अपने अकाउंट में कितना बैलेंस है. वह देख पाएंगे.

दोस्तों आप अपने एसबीआई अकाउंट में कितना बैलेंस है. और वह जानने के लिए sms को यूज करके कर सकते हैं. और यह करने के लिए आपको अपना जो रजिस्टर नंबर है. और उसको यूज करके एक मिस कॉल या फिर s.m.s. करना होता है. और आप यह दोनों में से कोई भी एक करते है. और उसके 5 से 10 सेकंड के बाद आपको एक मैसेज आता है. और उसमें आपका कितना बैलेंस है. और वह आपको देखने को मिल जाता है.

दोस्तों आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है. तो आप बहुत तरीको से अपने बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है. वह देख सकते हैं. और बैलेंस देखने के लिए टोल फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम, बैंक में जाकर, sms आदि को आप यूज करके अपने बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है. और वह आसानी से जान सकते हैं. और मैं नीचे आपको बताता हूं. कि एसबीआई बैलेंस चेक करने का नंबर कोन सा है.

sbi bank pic

इस तरह से SBI bank account का balance चेक करें:-

Missed call से SBI balance check करने का तरीका

दोस्तों अपने एसबीआई अकाउंट में कितना बैलेंस जमा हुआ है. और वह जानने के लिए मैंने जो नीचे टोल फ्री नंबर बताया है. और उस पर आप को मिस कॉल करना है. और आप मिस कॉल करते हैं. तो आपको पता चल जाएगा. कि आपके एसबीआई अकाउंट में कितना बैलेंस जमा हुआ है.

एसबीआई बैलेंस चेक करने का नंबर: – 09223766666

Sms से SBI balance check करने का तरीका

दोस्तों आपको अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक SMS टाइप करें ‘BAL’ को लिखना है. और इस 09223766666 नंबर पर SMS कर देना है.

SBI account balance check करने के दूसरे तरीके

दोस्तों मैं आपको नीचे एसबीआई में अपना बैलेंस चेक करने के लिए दूसरे कई तरीके बताने जा रहा हूं.

  • ATM
  • पासबुक
  • नेट बैंकिंग
  • S.M.S. बैंकिंग
  • एसबीआई कार्ड बैलेंस इंक्वायरी
  • SBI एनीवेयर
  • एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा
  • SBI क्विक
  • Missed call banking
  • एसबीआई एनीवेयर सरल
  • एसबीआई ऑनलाइन

SBI account में sms service कैसे चालू करें

दोस्तों आपका अगर मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट sms सर्विस से जुड़ा हुआ नहीं है. तो आपको उसे जोड़ने के लिए एक मैसेज करना होता है.

दोस्तों आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा टाइप करें “REG<space>Account Number” और 09223488888 नंबर पर भेज देना है.

और मैंने ऊपर जो बताया है. और वह आपने फॉलो कर लिया है. तो थोड़े समय के बाद बैंक आप लोगों को मैसेज में रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने का मैसेज भेजती है. और बाद में आप एसबीआई अकाउंट मैं बैलेंस की जानकारी के लिए मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, ई स्टेटमेंट, शिक्षा लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, होम लोन इन्वेस्ट सर्टिफिकेट आदि सब की पूरी माहिती जान सकते हैं.

मिस्ड कॉल बैंकिंग के द्वारा एसबीआई अकाउंट बैलेंस जाने

दोस्तों आप मिस कॉल करके या फिर sms करके अपने एसबीआई अकाउंट में बैंकिंग कार्य करना चाहते हैं. तो आसानी से कर सकते हैं. और यह सारी सेवाएं हमारी एसबीआई के द्वारा दी जाती है. और इस सेवा में आपको मिनी स्टेटमेंट, ई स्टेटमेंट, एजुकेशन लोन, सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, होम लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, एटीएम कॉन्फ़िगरेशन, एटीएम पिन, होम लोन, कार लोन आदि सबकी आप पूरी माहिती ले सकते हैं. और यह सारी सेवाएं हमारे देश की सारी बैंक हमें प्रोवाइड करती है.

दोस्तों आपको मैसेज भेजने के लिए भी कुछ सर्विस चार्ज भी लग सकता है. और ऐसा नहीं है. कि आपको सर्विस चार्ज लगेगा ही आपकी जो बैंक होती है. वह डिसाइड कर देती है. कि आपको सर्विस चार्ज लगेगा कि नहीं लगेगा. मगर कई बैंक होती है. और जिनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है. और इसका लाभ उन लोगों को होता है. जिनका अकाउंट एक ही बैंक में कई सारे हैं. और इसके कारण आपकी बैंक एक मैसेज भेज देती है. और उसमें आपको सारे अकाउंट का बैलेंस जानने मिल जाता है.

दोस्तों अगर आपको थोड़ी देर बाद मैसेज नहीं आता है. तो यह सर्वर प्रॉब्लम होती है. तो आपको थोड़ी देर देखनी पड़ती है. और उसके बाद आपको मैसेज आ जाता है.

मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

दोस्तों आपको इसको यूज़ करना है. तो आपको अपना जो रजिस्टर्ड नंबर है. उसका ही उपयोग करना पड़ेगा.

दोस्तों आपको यह नंबर 09223488888 पर REG <SPACE> खाता नंबर को लिखना है. और sms कर देना है. और बैंक के द्वारा आपको एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा. और जिसमें लिखा होगा कि मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन आपका हो गया है. और आप यह सेवा को अब यूज कर सकते हैं.

State Bank of India bank balance

SBI Customer care Number1800 11 2211 1800 425 3800 080-26599990
Missed call ServiceNumber
SBI Bank Balance no09223766666
SMS facilityText
SMS balance enquiryBAL to 09223766666
SBI SMS mini statementMSTMT to 09223866666
Cheque book requestCHQREQ to 09223588888
E-statement-last 6 monthsESTMT Space <Account number> Space<code> to 09223588888 (Note: code will be of 4 digits used to encrypt the PDF attachment.)
Not happy with serviceSMS “UNHAPPY” to 8008202020
Register to complainClick here
Official websitehttps://www.onlinesbi.com/

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि एसबीआई बैलेंस चेक नंबर? और यह आपको आर्टिकल पढ़कर समझ में आ गया होगा कि आखिर एसबीआई बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है. और आपको इस आर्टिकल पढ़कर कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ यह आर्टिकल को जरुर शेयर करें. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप में नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *