airtel final pic1

Airtel Puk Code Kaise Khole

Airtel ka PUK code kaise kholte hain 

airtel

पाठक मित्रों आप स्मार्ट फोन यूज कर रहे हैं तो आप लोगों का सीम कभी ना कभी ब्लॉक हो चुका होगा और उस समय में आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना भी पड़ता है 

मैं आप लोग को आसानी से अपना airtel का सिम होता है उसका पीयूके कोड खोल सकते हैं और आपको जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े क्योंकि आपको यह नॉलेज इस आर्टिकल में मिलने वाला है और आप इस आर्टिकल को पढ़ेंगे तो मैं डेफिनेटली के साथ करूंगा कि आपको एयरटेल का पीयूके कोड खोलना आसानी से समाज में आ जाएगा 

Airtel PUK code क्या है ?

पाठक मित्रों पीयूके एक प्रकार से कोड माना जाता है और यह पीयूके पिन कोड से पूरी तरह से अलग होता है और यह पीयूके कोड इसलिए आपके कार्ड में दिया जाता है कि आपके कार्ड का कोई दूसरा दुरुपयोग ना कर सके 

फ्रेंड आप मान लो कि आपका कोई दुश्मन है जो आपका मोबाइल उसके हाथ में आ गया है और वह चाहता है कि मैं इसका कार्ड का दुरुपयोग करूं तो वह पीयूके कोड के होने से वह आपके कार्ड का दुरुपयोग कभी नहीं कर पाएगा और अगर मान लो वह व्यक्ति आपके मोबाइल में आपका जो सिम कार्ड है उसका दुरुपयोग करता है तो तुरंत ही आपका कार्ड बंद हो जाएगा और आपका कार्य का दुरुपयोग नहीं होगा 

PUK का फुल फॉर्म

पाठक मित्रों आपको पता है कि puk का फुल फॉर्म क्या होता है puk का फुल फॉर्म होता है पर्सनल अनब्लॉकिंग key और हम हिंदी में पीयूके का फुल फॉर्म व्यक्तिगत अनब्लॉकिंग key कहते हैं और पीयूके कोड हर मोबाइल मैं सिम कार्ड के लिए अलग-अलग होता है और जो पीयूके कोड होता है वह हाई सिक्योर एंड सुरक्षित माना जाता है 

एयरटेल पीयूके कैसे पता करें ? 

फ्रेंड अगर आप लोगों के पास अपना जो एयरटेल का सिम है उसका पीयूके कोड क्या है और आपके पास वह पीयूके कोड नहीं है तो आप मिनटों में अपना पीयूके कोड पता कर सकते हैं और पीयूके कोड पता करने के लिए तीन मेथड प्रचलित है और वह सारी मेथड में नीचे बता रहा हूं कि आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें 

Call customer care 

पाठक मित्रों अगर आप लोगों को सच में एयरटेल का जो पीयूके कोड होता है उसके बारे में जानना है तो आप जो मैं मेथड बता रहा हूं उसको लास्ट तक जरूर फॉलो करें और सबसे पहले आपको कस्टमर केयर में कॉल करना है और कस्टमर केयर में कॉल करने के लिए 198 पर कॉल करके डायल करना है और उसके साथ ही आप लोग 121 जो कि दूसरा नंबर है कस्टमर केयर का यह नंबर पर भी आप कॉल आसानी से कर सकते हैं 

पाठक मित्रों आपके मन में ऐसा विचार आ रहा होगा कि अगर मेरे पास तो एयरटेल का सिम है नहीं तो मैं कैसे कॉल करूं तो आपको घबराने की बात नहीं है आप किसी भी सिम कार्ड से जो मैं नंबर बता रहा हु वह नंबर पर आप कॉल करेंगे तो आपका काम हो जाएगा और वह नंबर 95920-98920 डायल करना है

फ्रेंड आप लोग जैसे कस्टमर केयर में जो बंदा बैठा है उसके साथ बात करते हैं तो आपका तुरंत ही पीयूके कोड सिम का मिल जाएगा और यह तरीका सबसे आसान माना जाता है और आपको मैं एक बात बता दूं कि जो कस्टमर केयर में बैठा है बंदा वह वैसे ही आप लोगों को माहिती नहीं देगा वह पहले आपका नंबर का वेरिफिकेशन करेगा उसके बाद ही आपको जानकारी देगा 

Airtel App से पता करें ?

फ्रेंड अगर आप लोगों के पास बिलकुल टाइम नहीं है और आप कस्टमर केयर में बात करना नहीं चाहते है या फिर बात करने का टाइम नहीं है तो आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि मैं दूसरा तरीका भी आपको बताने जा रहा हूं तो आप इस आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़े

पाठक मित्रों जो दूसरा तरीका में आपको बताने वाला हु उसमें सबसे पहले आपको अपने फोन में एक ऐप को इंस्टॉल करना आवश्यक है और वह ऐप्स की मदद से आप आसानी से अपना सिम का पीयूके कोड जान सकते हैं और पाठक मित्रों अगर आपके फोन के अंदर जो मैं बता रहा हु वह एप्लीकेशन अवेलेबल नहीं है तो आपको घबराने की बात नहीं है सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना आवश्यक है 

और ऊपर के स्टेप्स आपने अभी तक फॉलो किए है तो नीचे जो स्टेप बता रहा हु उसको लास्ट तक जरूर फोलो करें 

. फ्रेंड सबसे पहले आप लोगों को प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना आवश्यक माना जाता है

. फ्रेंड जैसे इस ऐप डाउनलोड हो जाए इसको तुरंत ही ओपन करना है और जैसे आप लोग ओपन करेंगे वैसे आपको बाई और move वाला ऑप्शन दिख जाएगा इस ऑप्शन पर आपको टच कर देना है

. फ्रेंड जैसे आप लोग मोर वाले ऑप्शन पर टच करेंगे उसके तुरंत बाद आप लोग हेल्प एंड सपोर्ट का ऑप्शन आपको दिखाई देगा और इस पेज पर आपको जाना आवश्यक है 

. फ्रेंड उसके बाद आप लोगों को सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको puk code सर्च कर देना है 

. फ्रेंड उसके बाद आप लोगों की मोबाइल की स्क्रीन पर पीयूके कोड लिखा हुआ दिख जाएगा उसको save आपको सही तरीके से कहीं पर सेव कर लेना है

सिम के माध्यम से पता करें ?

पाठक मित्रों अगर आप लोगों को अपने मोबाइल में जो एयरटेल का सिम है उसकी मदद लेकर अपना पीयूके कोड जानना है तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो मगर मैं आपको बता दूं कि यह तरीका कभी-कभी ही वर्क करता है मगर पाठक मित्रों आपको बिल्कुल घबराना नहीं है क्योंकि आपको अपने सिम को बाहर निकालना है और सिम के पीछे आपको पीयूके कोड लिखा हुआ दिख जाएगा वहां से आपको अपना पीयूके कोड देख लेना है 

SMS के जरिए पता करें PUK CODE

पाठक मित्रों लास्ट स्टेप में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग अपना पीयूके कोड सिम को यूज कर के कैसे पता कर सकते है और यह सब आपको करने के लिए केवल एक मैसेज करना होता है

फ्रेंड आपको सबसे पहले जो एयरटेल का सिम है उसमें से PUK <SPACE> SIN Number और आपको 51619 नंबर पर भेज देना है और जैसे ही आप लोग यह नंबर पर मैसेज सेंड करेंगे उसके तुरंत ही बात आपको अपने नंबर पर आपका जो पीयूके कोड होता है वह कंपनी वाले भेज देंगे 

नीचे कुछ सिंपल स्टेप्स से आपको मैं पीयूके कोड कैसे पता करते हैं वह बताने वाला हु तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें

पीयूके की फुल फॉर्म क्या है ?

~ पीयूके का पूरा नाम होता है पर्सनल अनब्लॉकिंग key

एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

~ एयरटेल का जो कस्टमर केयर नंबर है वह है 198

एयरटेल का फुल फॉर्म क्या है ?

~ एयरटेल का फुल फॉर्म होता है AFFECTIONATE INTERESTED RESPECTFUL TOLERANT ENERGETIC AND LOVING 

Conclusion

पाठक मित्रों आपको इस आर्टिकल में पता चल गया होगा कि एयरटेल का जो सिम कार्ड होता है उसमें पीयूके कोड कैसे पता करते हैं और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी सीखने को मिला है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना मत भूलें और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है हमें जब टाइम मिलता है तब हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और इस आर्टिकल को आप अपने फ्रेंड या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *