amazon se paise kaise kamaye in hindi

2023 में अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आप लोगों ने Amazon Shopping Website के बारे में ज़रूर सुना तो होगा. दोस्तों इस वेबसाइट को दुनिया में सब व्यक्ति जानते होंगे. किसी को पूछो तो यही कहेगा कि शॉपिंग करने के लिए सबसे ज्यादा फ़ायदेमंद वेबसाइट यही है.

दोस्तों आप लोगों ने कभी ना कभी तो अमेज़न वेबसाइट से कुछ शॉपिंग तो ज़रूर की होगी. लेकिन आप जानते हैं क्या Amazon Shopping Website से भी बहुत सारे पैसे आसानी से कमा सकते है.

दोस्तों आप नहीं जानते हैं कि अमेज़न वेबसाइट से कैसे पैसे कमाए तो डरने की बात नहीं है. तो आज यही बताने के लिए मैं आया हूं कि आप Amazon Shopping Website आप कैसे आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. उसके पहले आप जान लीजिए कि amazon एक्चुअली में क्या है. और अमेज़न वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते उसके बारे में जानते हैं.

Amazon क्या है?  

दोस्तों अमेज़न वेबसाइट दुनिया में सबसे ज्यादा शॉपिंग करने वाली पहली वेबसाइट है. अमेज़न वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोडक्ट आप लोगों को मिल जाएंगे. और अमेज़न वेबसाइट से आप कोई भी जगह पर अपना सामान मँगवा सकते हैं. और आपने जो अमेज़न वेबसाइट से सामान ऑर्डर किया है वह कूरियर से आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा.

दोस्तों मेरे को तो इस वेबसाइट की अच्छी बातें लगती है कि आप लोगों को जो सामान चाहिए वह अमेज़न वेबसाइट पर आप लोगों को आसानी से मिल जाएगा. और अमेज़न वेबसाइट की और अच्छी बात कहूं तो उसमें जो आप प्रोडक्ट चाहते हो वह प्रोडक्ट बहुत सस्ते भी मिलते हैं. अमेज़न वेबसाइट पर कोई भी त्यौहार आता है जैसे कि दीपावली, उत्तरायण, होली और नवरात्रि जैसे त्यौहार आते हैं तो अमेज़न पर बढ़िया से बढ़िया चीज वस्तु आप लोगों को कम दाम में मिलती है जो इसकी बहुत अच्छी बात है.

दोस्तों इस वेबसाइट की में बात करूँ तो भारत में भी इसका चलन बहुत है भारत में अमेज़न वेबसाइट से बहुत सारे लोग बहुत बार शॉपिंग करते हैं. भारत में अमेज़न वेबसाइट से रोज़ाना लाखों लोग अमेज़न से शॉपिंग करते हैं. और भारत के लोगों को अमेज़न वेबसाइट से जो भी चीज वस्तु चाहिए ऑनलाइन मिल जाती है और सस्ते दाम में मिलती है तो भारत के लोग लाखों में रोज़ाना शॉपिंग करते हैं. और अमेज़न वेबसाइट की खास बात करूँ तो भारत के लोग जब शॉपिंग करते हैं तो उन्हें कहीं भी जाना नहीं पड़ता अपना सामान लेने के लिए अमेज़न वेबसाइट कूरियर के द्वारा अपने घर पर भेज देता है.

दोस्तों मुझे ऐसा लगता है कि ऐमेज़ॉन के बाद कोई दूसरी वेबसाइट आती है तो वह है Flipkart Shopping Website का नंबर आता है. और Flipkart Shopping Website से भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो. दोस्तों आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि भला हम अमेज़न से कैसे पैसे कमा सकते हैं. दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि आपकी जानकारी के लिए अमेज़न ने एक Amazon Mturk नाम की एक सुविधा आप लोगों के लिए लॉन्च किया है.

दोस्तों अमेज़न की ही एक Freelancer website है. दोस्तों यहां पर आप रोज़ाना काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो. दोस्तों तो जानते हैं कि amazon Mturk क्या है और इस पर क्या काम कर सकते हैं.

Amazon MTurk क्या है?  

दोस्तों आप लोगों को Amazon MTurk का फुल फॉर्म पता है. Amazon MTurk का मतलब Amazon mechanical Turk होता है. यह वेबसाइट अमेज़न की एक Freelancer वेबसाइट है. यह वेबसाइट पर आप लोगों को बिज़नेस के रिलेटेड छोटे बड़े काम करने को मिलते हैं. 

दोस्तों Online Survey मैं आप लोगों को छोटे छोटे टास्क को पूरा करना, बिल को निकालना, कोई भी सवाल के जवाब देना, ऐसे कोई भी काम करने के लिए आप लोगों को यहां काम आसानी से मिलता है.

दोस्तों यह सभी आसान काम करने के लिए आप लोगों को Amazon Shopping website बहुत सारे पैसे देती है. दोस्तोंों आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि Amazon mechanical Turk एक्चुअली में क्या है. इस वेबसाइट पर आप रोज़ाना काम कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि Amazon mturk से बहुत सारे पैसे कमाने के लिए Amazon mechanical Turk पर आप अपना अकाउंट कैसे बनाएँ, तो चलिए शुरू करते हैं.

Amazon MTurk पर Account कैसे बनाए?  

दोस्तों Amazon mechanical Turk पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अकाउंट बनाने के लिए हम नीचे दिखाए गए स्टेप्स को करके amazon Mturk पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं.

Step 1. Amazon mechanical Turk पर आपको अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को गूगल क्रोम को ओपन करना पड़ेगा और उसमें टाइप करना पड़ेगा Mturk.com. स्टेप्स फॉलो करेंगे तो आप सीधे Amazon mechanical Turk की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. यह स्टेप करेंगे तुरंत ही उनकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Get Started पर टच करना है.

Step 2. जैसे आप लोगों ने टच किया तुरंत ही create Requester Account और Create Worker Account की दो Link आपको दिखाई देगी. यह दो ऑप्शन में आप लोगों को क्रिएट वर्कर अकाउंट पर टच करना है. क्योंकि आप लोग amazon Mturk पर काम करना चाहते हैं.

Step 3. दोस्तों ही स्टेप्स ऑफ़ करेंगे तो आप लोगों के सामने sign in का पेज ओपन होने लगेगा. जैसे ओपन होता है उसमें आप लोगों को अपने अमेज़न अकाउंट से sign in कर लेना है.

दोस्तों आप लोगों को मैं बता रहा हूं कि अगर आप लोगों के पास अपना अमेज़न अकाउंट नहीं है तो डरने की बात नहीं है आप अमेज़न पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और जैसे अकाउंट बनता है उसके बाद आप sign in करना पड़ेगा.

Step 4. जैसे आप लोग sign in करेंगे आप लोगों के नजर के सामने Amazon mechanical Turk का Registration form ओपन हो चुका होगा. आपके नजर के सामने जो फॉर्म ओपन हुआ है उसमें आप पर्सनल जानकारी और अन्य जानकारी भी भर दे और create account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टच कर देना है.

दोस्तों अब क्रिएट अकाउंट पर जैसे टच करने के बाद आप लोगों का रिक्वेस्ट अमेज़न की टीम को आप की ओर से review के लिए आपका अकाउंट चला जाएगा. जैसे आप लोगों का अकाउंट टीम को मिलता है वैसे आपके अकाउंट का review करते हैं.

दोस्तों जैसे ही आपका अकाउंट टीम वेरीफाई करती है पर उन्हें लगता है कि यह अकाउंट Amazon Mechanical Turk पर काम करने के लिए सही है तो वो टीम आप लोगों का अकाउंट अप्रूवल कर देती है. और वो टीम आप लोगों के अकाउंट को अप्रूवल करने की माहिती आपके ईमेल आई-डी पर भेज देती है.

दोस्तों अगर आपका अकाउंट अप्रूवल अगर हो जाता है तो अमेज़न मैकेनिकल तर्क पर काम करके आप लोग आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो.

दोस्तों अगर आप इसके अलावा अमेज़न की कई सारी वेबसाइट से भी आप लोग बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.दोस्तों हमने आप लोगों को नीचे अमेज़न से 4 अलग तरीके से भी पैसे कैसे कमाए वह बताया है. आप लोग वह भी एक नजर मार कर पढ़ लीजिए.

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग (Amazon Affiliate Marketing)  

दोस्तों आप लोग अगर चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके भी आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. दोस्तोंों अगर आप लोगों को पता नहीं है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो डरने की बात नहीं है हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं.

Affiliate Marketing दोस्तों आप किसी भी लिंग के द्वारा अमेज़न वेबसाइट पर हाज़िर कोई भी सामान बिकवाते है तो आप लोगों को अमेज़न कंपनी बेचने का जो कमीशन होता है वह आप लोगों को देती है. इसे आप लोग एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं.

दोस्तों इसमें आप जितना ज्यादा महँगा सामान बिकवा के देते हो उतना अमेज़न आप लोगों को कमीशन ज्यादा देता है. आप लोग जानते हो क्या अमेज़न 11 देश में एफिलिएट मार्केटिंग आसानी से करता है.

दोस्तों Amazon Affiliate marketing से आसानी से पैसे कमाने के लिए अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग पर आप लोगों को अकाउंट बनाना है और उसकी जो प्रोडक्ट की लिंग के उसको आप लोगों को ब्लॉग, फेसबुक पेज या व्हाट्सएप तो शेयर ज़रूर करना पड़ेगा और जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंग से कोई भी सामान खरीदेगा तो आप लोगों को उसने जो सामान ख़रीदा है उस सामान का जो कमीशन होता है आप लोगों को वह मिल जाएगा. इसी तरह आप आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

अमेज़न किंडल (Amazon Kindle)   

दोस्तों आप लोग Amazon kindle से बहुत सारे पैसे आसानी से कमा सकते हैं. मगर आपको यह पता नहीं है कि Amazon kindle क्या है. दोस्तों मैं कहूं आपकी जानकारी के लिए तो यह Amazon kindle यह एक अमेज़न की एक साइड है.

इसमें दोस्तों क्या करना होता है कि आप लोग कोई भी बुक या कोई भी चीज़ लिखी हुई ऑनलाइन पब्लिश करना होता है. जैसे आपने कुछ लिखा है या कोई भी बुक किसी भी चीज को आप अमेज़न पर पब्लिक जैसे करते वैसे 48 घंटे में यह चीज पूरी दुनिया में देखा जाएगा. और जो आपने बुक या कोई भी चीज को पब्लिश किया है वह बिकने लगेगा. जैसे ही आप लोगों ने जो पब्लिश किया है वह बिकने लगेगा वैसे ही अमेज़न कुछ कमीशन काटकर बाकी सारे पैसे आप लोगों को देगा.

दोस्तों मन में आप एक निर्णय कर दो कि आप लोगों को इस से पैसे कमाने हैं तो एक बहुत अच्छा रास्ता है. यह एक बेनिफिट है. इसे आप बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप लोगों को जो भी चीज आप अपलोड कर रहे हैं वह बुक को इंग्लिश में लिखना पड़ेगा.

दोस्तों अगर आप लोग हिंदी में किताब लिखते हैं तो सिर्फ इंडिया के लोग इसे पढ़ पाएंगे बाहर के लोग इसे नहीं पढ़ पाएंगे तो आपको बिक्री नहीं होगी.मगर दोस्तों आपने अगर जो बुक पब्लिश की है वह इंग्लिश में लिखी है तो इसे तो पूरी दुनिया आसानी से पढ़ पाएंगे और इसे बहुत सारे लोग ख़रीद लेंगे. और बहुत सारे लोग खरीदेंगे तो आप बहुत सारे पैसे आसानी से कमा सकते हैं.

अमेज़न पर सामान बेचे (Sell ​​Goods on Amazon)  

दोस्तों आप लोग अमेज़न पर अपना सामान भी आसानी से बेच सकते हो. और आप लोगों को सामान बेचना है तो आप लोगों को अमेज़न पर अपना सेलर अकाउंट बनाना जरूरी है. जैसा आप का सैलरी अकाउंट बना लेते है उसके बाद आप जो सामान बेचना चाहते हैं उसे आप लोग अपने अमेज़न सेलर अकाउंट में आसानी से बेच पाएंगे.

दोस्तों आपको जो सामान अमेज़न सेलर अकाउंट पर बेचना है वह आप जैसी लिस्ट उनको देते हो वैसे 24 घंटे के बाद आपका जो सामान्य वह वेबसाइट पर लाइव हो जाता है. दोस्तों अगर आपका सामान कोई भी भाई खरीदना है तो वह सामान आप लोगों को पैकिंग करना है और ग्राहक के घर तक पहुंचाना होता है. और जैसे ही आपका पैकिंग ग्राहक के घर पर जाएगा वैसे ग्राहक आपको पैसे देगा.

दोस्तों मेरी मां ने तो भारत में अभी ऐसे काम करके कहीं भाई महीने के करोड़ों रुपए भी आसानी से कमा लेते हैं. दोस्तों भारत में जो ग्रामीण क्षेत्र में जो लोग रहते है उसको भी अमेज़न ने एक अच्छा सामान बेचने का प्लेटफॉर्म दिया है. 

दोस्तों अमेज़न की एक अच्छी बात क्या है हमें ग्राहक को कई ढूंढने नहीं जाना पड़ता है क्योंकि अभी की ऐमेज़ॉन कि मैं बात करूँ तो भारत में अमेज़न यूज करने वाले तकरीबन 7 करोड़ के आसपास व्यक्ति यूज करते होंगे.

अमेज़न डिलीवरी बॉय बने (Become Amazon Delivery Boy)  

दोस्तों आप लोग मन में ठान ले कि मुझे पैसे कमाने है उसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं तो मेरी मां ने तो आप अमेज़न डिलीवरी ब्वॉय का भी काम आसानी से कर सकते है और बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं.अगर आपने ठान लिया है कि मुझे अमेज़न डिलीवरी ब्वॉय का काम करना है तो उसे करने के लिए आप लोगों को अपने एरिया के अमेज़न ऑफ़िस में जाना है और जाकर उन्हें कहे कि मुझे डिलीवरी-बॉय बनने का सुझाव देना है.

अगर दोस्तों ऑफ़िस में जगह होगी तो वह आप लोगों को डिलीवरी ब्वॉय की जॉब ज़रुर दे देंगे.और जगह खाली होगी तो आपकी जॉब शुरू हो जाएगी और आपको सैलरी भी मिलेगी.अगर मान लो कि आपकी जॉब शुरू हो गई तो आप 1 महीने के कम से कम 12000 से 15000 की कमाई कर सकते हैं.

दोस्तों आप लोगों को डिलीवरी बॉय बनने के लिए पूछ रूल्स होते है जैसे कि अपनी खुद की गाड़ी, पक्का ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी के सभी कागज़ात और हेलमेट होना‌ आवश्यक है. 

दोस्तों आप लोगों को Amazon Mechanical Turk पर आप लोगों को काम करने के लिए आपके पास कुछ ज्ञान होना चाहिए. जिसके पास अच्छा ज्ञान और समझे है उसके पर उसका निर्भर होता है. अगर आप दूसरों से अच्छा काम करते हो या और उसे अच्छा काम नहीं करते हो उसके हिसाब से आपको payment मिलेगी.

Conclusion :

दोस्तों आपने हमारी इस पोस्ट में Amazon से पैसे कैसे कमाए वह 5 तरीकों से आसानी से सीखा.

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी और आप लोग Amazon से आसानी से बहुत सारे पैसे कमाएंगे. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ अपने फैमिली के साथ social media पर ज़रूर शेयर करना है.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *