आप लोगों को जानना है कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना है।
आज मैं आप लोगों को इसमें कुछ ऐसे स्टेप्स बताऊंगा जिनको आप को फॉलो करना है जिसकी मदद से आप Instagram Followers को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं। यदि आप लोगों ने नया अकाउंट बनाया है और आपके Followers 0 है तो डरने की बात नहीं है।
जब आप लोग गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते होगे की Instagram Par Followers Kaise Badhaye आप सर्च करते हो तो आप लोगों को सब जानकारी fake सीख मिलती है।
आप लोगों को तब गुस्सा आता होगा कि जब आप लोगों को किसी भी एप्लीकेशन से या किसी भी साइड से फॉलोअर्स बढ़ाने की बात करते हैं।
मैंने यह सब सुना तब मैं किसी साइट पर जाकर अपने फेक अकाउंट से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मैंने एक्सपीरियंस किया। क्योंकि मैं अपने पर्सनल अकाउंट से यह सब नहीं कर सकता क्योंकि मैं उस पर एक्टिव हूं और वह अकाउंट Hack हो जाता तो। जब मैंने साइड पर अपना अकाउंट विश किया था मेरे फॉलोअर्स 10 से 200 सीधे हो गए।
लेकिन मैंने अगले दिन जाना कि मेरे अकाउंट में देखा की 100 फॉलोअर्स बचे थे और अगले दिन मैंने देखा तो जो 100 फॉलोअर्स बचे थे वह भी चले गए।
तो आप लोगों को ऐसी Apps की साइड से दूर ही रहना है। इस साइड से आपको कोई फायदा तो होने वाला है ही नहीं और आप लोगों का जो अकाउंट है जिस पर आप एक्टिव रहते हो वह अकाउंट भी Delete हो सकता है। ऐसे ही लाइक बढ़ाने वाली Apps और साइड से आप लोगों को दूरी रखनी है इसका इस्तेमाल आपको जिंदगी भर कभी करना नहीं है।
अभी सोशल मीडिया पर Instagram Apps लोगों की लोकप्रिय फोटो शेयरिंग साइड बन चुकी है। इसको लेकर सब लोगों के मन में एक ही ख्याल आते हैं कि हमको इंस्टाग्राम पर फेमस होना है। आज के युग में सेलिब्रिटी हो या आम आदमी हो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव होते हैं।
आप लोगों के जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स है वह सारे रियल होने चाहिए और वह एक्टिव रहने चाहिए। आपके ज्यादा फॉलोअर्स है उससे कुछ नहीं होता है क्योंकि जब आप फोटो अपलोड करते हैं तब आपके फोटो पर लाइक भी आना जरूरी है क्योंकि आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स में जो रियल अकाउंट है या जो एक्टिव रहते वही आपको लाइक कर सकते हैं।
आज मैं आप लोगों को ऐसी टिप्स और ट्रिक्स दूंगा की आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स मैं रियल और जो एक्टिव रहते हैं वह Followers को आप कैसे पा सकते हो उसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा।आप लोग अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बहुत सारे बढ़ाने के लिए हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।
- Tip #1. Facebook से अकाउंट बनायें
- Tip #2. Instagram Profile को Optimize करें
- Tip #3. अच्छी Quality की फोटो अपलोड करें
- Tip #4. Hashtags इस्तेमाल करें
- Tip #5. Instagram पर दूसरो को लाइक करें
- Tip #6. Local Location जरूर लिखें
- Tip #7. Trending Topic पर फोटो अपलोड करें
- Tip #8. Instagram पर रेगुलर रहें
- Tip #9. Follow And Unfollow (Pro Tip)
- Tip #10. Instagram Account की engagement बनाए रखें
- Tip #11. Instagram Account का Promotion करें
- Tip #12. Instagram पर Stories जरूर डालें
- Tip #13. दूसरों के साथ फोटो अपलोड करें
- Tip #14. कुछ और Bonus Tips
Tip #1. Facebook से अकाउंट बनायें
अभी तक आप लोगों ने इंस्टाग्राम साइड पर आपने कभी Sign Up किया नहीं है तो डरने की बात नहीं है क्योंकि आपका फेसबुक अकाउंट है तो फेसबुक से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हो।
आप लोगों के फेसबुक अकाउंट में फ्रेंड्स, फैमिली है उनको भी पता चलेगा कि आपने नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और वह आप लोगों को आसानी से फॉलो कर सकते हैं और आप उन्हें फॉलो बैक कर सकते हो।
Tip #2. Instagram Profile को Optimize करें
आप लोगों का पुराना अकाउंट हो या अपने जो अभी नया अकाउंट बनाने का शिखा वह हो तो उसको सबसे पहले आप लोग को ऑप्टिमाइज़ करना जरूरी है। और आगे आपको अपने जो इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर जाना है और उसे टच करना है।
आगे आपके पास जो अच्छी फोटो है उसको प्रोफाइल में टच करके अपलोड कर देना है।
आगे आप लोगों को एडिट प्रोफाइल का एक ऑप्शन दिख जाएगा उस पर आप लोगों को टच कर देना है।
जो आपने आगे जो जानकारी नहीं दी है वह जानकारी जितनी हो सके उतनी इधर डाल दे जैसे कि अपना ईमेल एड्रेस, अपना नाम, अपना बायो सब कुछ डाल देना है और आप अपना यूजरनेम ऐसे रखो कि आपके नाम से मैच होता हो।
आगे आप लोगों के पास जो अट्रैक्टिव दिखने वाली अच्छी फोटो है उसको आप लोगों को अपनी प्रोफाइल पर अपलोड कर देना है। जब आप फोटो अपलोड करते हैं तो आपके फ्रेंड्स, फैमिली पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और वह लोग आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगेंगे और आपको फॉलो करने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी।
Tip #3. अच्छी Quality की फोटो अपलोड करें
आप लोग जो कभी भी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करें तो वह फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए और फोटो एकदम क्लीन दिखनी चाहिए। अच्छी फोटो के लिए आप Dslr नाम के कैमरा से फोटो खिंचवा सकते हैं। पर आपके पास Dslr कैमरा है ही नहीं और आप लोग Dslr कैमरा खरीद नहीं पा रहे हैं तो आप एक बहुत अच्छे Phone को ले और उसमें बढ़िया फोटो खींचे।
अभी के समय में फोन में 10000 से 15000 वाले फोन में भी बहुत अच्छे कैमरा आते हैं।जब आप फोटो खींचते हैं उसके बाद आप बहुत फिल्टर लगाते हैं या तो बहुत एडिट कर देते हैं वह बिल्कुल करना नहीं है अगर आप करते हैं तो आपने जो फोटो खींचा है उसकी क्वालिटी बिगड़ जाती है
Tip #4. Hashtags इस्तेमाल करें
आप लोग जभी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालें उसमें आप लोगों को # डालने हैं जैसे कि #News #Sports #Travel मतलब आप लोगों ने जो पोस्ट डाली है उस पोस्ट के रिलेटेड आपको # डालना है। # करने के लिए आप जब भी फोटो अपलोड करते समय आप # डाल सकते हैं।
आप लोग जब भी अपना फोटो अपलोड करते हैं उस वक्त कोई भी ट्रेंडिंग करती हुई चीज को आप लोगों को जरूर साथ में अपलोड करना है। आपने जो साथ में इसे अपलोड किया और यह पोस्ट वायरल हो गई तो आप बहुत फेमस हो जाएंगे और ऐसा हुआ तो आपको लाइक, कमेंट और फॉलोवर्स की बारिश होने लगेगी।
दोस्तों आप को अगर वायरल जो हो रहे हैं #Hashtags जानने हैं तो आप गूगल पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
Tip #5. Instagram पर दूसरो को लाइक करें
आप लोग इंस्टाग्राम पर जो दूसरों के अकाउंट होते है ना उसमें वह जो पोस्ट डालते है उसमें आप लोगों को लाइक करना है और उसमें कमेंट भी जरूर करना है।
जब आप किसी के फोटो में लाइक करोगे तो इंस्टाग्राम को लगेगा कि यह दोनों एक दूसरे को जान पहचानते होंगे। इंस्टाग्राम पर आप जब पोस्ट अपलोड करोगे तो आपकी पोस्ट उन तक पहुंच जाएगी जिनको आपने लाइक किया हुआ है और वह व्यक्ति जब आपकी पोस्ट देखेगा तो वह व्यक्ति लाइक जरूर करेगा और जो आपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली है वह उसको बहुत पसंद आएगी तो वह व्यक्ति आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो, लाइक और कमेंट जरुर करेगा।
आप लोग चाहे तो किसी भी व्यक्ति को फॉलो कर सकते हो लेकिन आपके मन में ऐसा विचार आएगा कि हम जो वेरीफाई वाले अकाउंट जो होते हैं उसको फॉलो करेंगे तो वह भी हमें फॉलो बैक करेंगे तो ऐसा नहीं है क्योंकि उस व्यक्ति के लाखों फॉलोवर है तो वह आपको फॉलोबैक नहीं करेंगे तो आप कृपया करके वेरीफाई वाले अकाउंट को फॉलो मत करिए।
आप लोग इंस्टाग्राम पर उसको फॉलो करें जिसको आप जानते हैं पहचानते हैं उसको ही फॉलो करें।

Tip #6. Local Location जरूर लिखें
आप लोग कभी भी इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट डालें तो अपना लोकेशन जरुर डालना है।
आप कभी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हैं तब आप सही लोकेशन डालते हैं तो इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट एक्टिव यूजर के अकाउंट तक पहुंचाता है और आप लोगों की पोस्ट को लाइक और कमेंट बहुत सारे मिलेंगे।
अगर ऐसा होता है तो आपकी पोस्ट को लाइक और कमेंट के साथ Followers भी बहुत सारे बढ़ेंगे।
Tip #7. Trending Topic पर फोटो अपलोड करें
मेरे ख्याल से आपको जो ट्रेंडिंग में चल रहा है वैसी पोस्ट हो तो उसको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर डालना है क्योंकि ऐसा करेंगे तो आपकी पोस्ट वायरल होने लगेगा। अगर एग्जांपल के लिए मैं आपको कहूं तो अगर कोई फेस्टिवल है तो उसके रिलेटेड आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड करते हैं तो अच्छा होगा और अगर कोई और चीज वायरल हो रही है तो उसके रिलेटेड आप लोगों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालना है।
दोस्तों दुनिया में चल रहे ट्रेंडिंग रिलेटेड पोस्ट डालने के लिए आप लोगों को #Hashtags जरूर डालना होगा। अगर दोस्तों जैसे मैं बता रहा हूं वैसे आप स्टेप्स को फॉलो करते जाओगे तो आपकी इंस्टाग्राम की पोस्ट बहुत वायरल होने लगेगी।
Tip #8. Instagram पर रेगुलर रहें
दोस्तों आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहना जरूरी है। आप लोगों को रोजाना इंस्टाग्राम पर एक या दो हो सके तो पोस्ट रोजाना डालनी पड़ेगी।
अगर मान लो आपको कोई काम आ गया और आप स्टडी में बिजी हो गए तो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं डाल पाए तो कोई बात नहीं इससे कुछ डरने की बात नहीं। अगर मान लो आपने बहुत समय तक पोस्ट नहीं डाली तो इंस्टाग्राम को लगेगा कि यह अकाउंट कोई अच्छा अकाउंट नहीं है और एक्टिव भी नहीं रहता है तो इसकी पोस्ट वायरल नहीं करेंगे।और जो इंस्टाग्राम की कंपनी में काम कर रहे बंदे आपकी पोस्ट को कभी वायरल नहीं करेंगे।
आप लोगों को जभी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने हैं तो एक जरूर समय चुन लीजिए। जैसे कि आप रोजाना सुबह के 10:00 बजे पोस्ट डालेंगे तो आपको जो भी फॉलो करता है वह सुबह उठकर ध्यान रखना कि आपकी पोस्ट कब आएगी और वह अपनी इंस्टाग्राम की आईडी ओपन करके आपकी पोस्ट का वेट करेगा और जो आपको बहुत बोलो करता है वह सुबह उठकर इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो जाएगा।
Tip #9. Follow And Unfollow (Pro Tip)
आगे में जो स्टेप्स आपको बताऊंगा वह स्टेप्स मैंने पहले इस्तेमाल करके मैं आपको बताने जा रहा हूं। कहीं मेरे भाई इंस्टाग्राम पर प्रचार करने के लिए उनके Followers बढ़ाने के लिए वह ट्रिक बताते हैं। इसको आप ट्रिक्स कह लो या इसको स्टेप्स कह लो। स्टेप्स को ट्रिक्स को फॉलो करने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर कोई भी अकाउंट को फॉलो करना है आप उन्हें जानते हो या नहीं जानते हो उसको फॉलो कर लेना है।
आप इंस्टाग्राम पर जब भी किसी को जानते हो या नहीं जानते हो उसको फॉलो करोगे तो वह भी आपको फॉलो बैक जरूर जरूर करेंगे। अगर मान लो कि आप जानते हो या नहीं जानते हो 12 व्यक्ति को फॉलो करते हो तो उनमें से मेरे ख्याल से आपको चार से पांच व्यक्ति जरूर जरूर फॉलो करेंगे मेरा आपको वादा है।
मेरे ख्याल से आपको रोज के ऐसे कई लोगों को फॉलो करना है।अगर आपको ऐसा लगता है कि मैं ज्यादा Followers वाले व्यक्ति को फॉलो करूंगा तो वह भी मेरे को फॉलो बैक करेंगे तो यह गलत बात है। और आपको ध्यान रखना है कि जिसको आप फॉलो करते हो वह व्यक्ति दूसरों को फॉलो करते हैं या नहीं करते है वह आपको जरूर ध्यान रखना है। मेरे ख्याल से जब वह लोग आपको फॉलो कर ले उसके बाद आप उसको अनफॉलो कर लेना चाहिए।
Tip #10. Instagram Account की engagement बनाए रखें
दोस्तों मेरी माने तो आप Instagram Account की Engagement बनाके रखना होगा। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Engagement खत्म हो जाएगा तो आपको बहुत तकलीफ होगी जैसे कि Followers कम हो जाएंगे लाइक्स कब मिलेंगे कमेंट नहीं आएंगे।
इंस्टाग्राम में आपको अपने Engagement को आगे तक चलाने के लिए आपको इंस्टाग्राम को रोजाना यूज करना पड़ेगा। उसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर रोजाना पोस्ट डालनी होगी और उस पोस्ट में जो कमेंट आते हैं उसको आपको कमेंट में रिप्लाई करना पड़ेगा। और आपके इंस्टाग्राम में जो भी फोटो दूसरे लोगों के दिखते हैं उस पर आप को लाइक करना है और कमेंट करना है।
Tip #11. Instagram Account का Promotion करें
दोस्तों आप लोग इंस्टाग्राम के अलावा जैसे कि फेसबुक है ट्विटर है स्नैपचैट है और भी अन्य सोशल मीडिया यूज करते हैं तो आप लोग उस पर भी इंस्टाग्राम को प्रमोट कर सकते हो।
दोस्तों आप टि्वटर, फेसबुक, यूट्यूब, स्नैपचैट या कोई भी सोशल मीडिया पर आप पोस्ट करके उन लोगों को बता सकते हो कि मैं इंस्टाग्राम यूज़ करता हूं। आप लोग जो सोशल मीडिया पर पोस्ट डालेंगे उस पर आप लोगों को रिक्वेस्ट कर सकते हो कि आप मुझे इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। दोस्तों अगर आपके पास कोई और भी तरीका है कि सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने का तो वह भी आप कर सकते हैं बिना डरे हुए।
Tip #12. Instagram पर Stories जरूर डालें
अगर दोस्तों आप इंस्टाग्राम में रोजाना स्टोरीज अपलोड करते हो तो भी बहुत फायदा आप लोगों को होगा। अगर आप स्टोरीज रोजाना अपलोड करते हो तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Engagement बढ़ती है और उसके साथ ही Engagement बताएं रखने की ताकत भी रखती है।
Tip #13. दूसरों के साथ फोटो अपलोड करें
दोस्तों मेरी मां ने तो इंस्टाग्राम पर Followers आसानी से बढ़ाने के लिए किसी के साथ आपको Collab करना जरूरी है। दोस्तों मैं जानता हूं तब तक ऐसा यूट्यूब पर Collab सबसे ज्यादा करते हैं। आप लोगों ने सुना होगा कि यूट्यूब क्रिएटर को Collab करते हैं और दोनों यूट्यूब पर अपनी चैनल में वीडियो को अपलोड करते हैं।
Collab करने से दोनों के Followers बढ़ने लगते हैं। दोस्तों आपके मन में विचार आता होगा कि Collab कैसे करते हैं तो Collab करने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करना है। आप लोगों ने जिस व्यक्ति की फोटो अपने इंस्टाग्राम में अपलोड की है उस व्यक्ति के जितने भी Followers होंगे उतना आपको फायदा होगा। और आप जिस व्यक्ति की फोटो अपने इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले हैं उस व्यक्ति की फोटो और आपकी फोटो साथ में ले और अपलोड कर दे।
दूसरे व्यक्ति की फोटो और आपकी फोटो जो साथ में ली उस फोटो को अपने इंस्टाग्राम में अपलोड कर दीजिए और उस फोटो में आपके साथ जो व्यक्ति है उस व्यक्ति को आप जरूर Tag करना है। जैसे आपने इंस्टाग्राम में किया वैसे ही आपके साथ जो व्यक्ति है उनको कहना कि जैसा मैंने कहा वैसा तुम भी करो और मेरे को Tag करना मत भूलना। ऐसा आपके सामने वाले व्यक्ति करेगा तो आपको उसके सारे Followers मिल जाएंगे।
Tip #14. कुछ और Bonus Tips
हमने आपको ऊपर जो स्टेप्स बताएं उनको फॉलो करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम पर Followers जरूर जरूर जरूर बढ़ने लगेंगे। अगर आप लोग रोजाना हमारे स्टेप्स को फॉलो करोगे तो आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Followers हो जाएंगे तो आपको फायदे भी बहुत होंगे। इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Followers होने के कारण आपका मन बहुत पॉजिटिव हो जाएगा।
इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा Followers होने के कारण आप मन ही मन में अपने आप को एक सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करेंगे। इंस्टाग्राम पर ज्यादा followers होने के कारण आप पैसा भी आसानी से बहुत सारा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर ज्यादा Followers के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्रमोशन आपके अकाउंट पर कराना चाहेंगी और प्रमोशन के बहुत सारे पैसे भी आप लोगों को देगी।
आप लोग मार्केट में बहुत यूज हो रहे इंस्टाग्राम followers या लाइक्स बढ़ाने वाली कोई भी apps को कभी भी यूज़ करना नहीं है।
अगर दोस्तों आप इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स पढ़ाने के लिए जो टूल्स मार्केट में अवेलेबल है उसको कभी फॉलो मत करना क्योंकि वह आपको शुरुआत में followers मिलेंगे बाद में समय के साथ वह कम होने लगेंगे।
दोस्तों ऐसा क्यों होता है इसका कारण है कि इंस्टाग्राम बहुत एडवांस हो गया है। इंस्टाग्राम की कंपनी में जो काम कर रहे हैं वह पता लगा देते हैं कि कौन से followers रियल है और कौन से followers फेक है। और उनको जब पता चलता है कि आपने तो फेक फॉलोअर्स बढ़ाएं है तो वह लोग आपके फेक फॉलोअर्स को हटा देते हैं।
इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए जो टूल्स तुम यूज करते हैं उसमें followers रियल नहीं होते हैं उसमें जो followers होते हैं वह रोबोट होते हैं। दोस्तों जो आप टूल्स यूज करते हैं उसमें आप को बेवकूफ बनाने के लिए followers दिए जाते हैं। अगर इंस्टाग्राम आपके followers कम नहीं करेगा आपको लगेगा कि मेरे followers तो रियल है पर आपके फोटो पर लाइक्स नहीं आने देगा। आपके followers में जो व्यक्ति है वह आपको सिर्फ फॉलो ही करेंगे वह आपके फोटो पर एक भी लाइक्स नहीं करेंगे।
अगर दोस्तों आप इंस्टाग्राम के पोस्ट पर लाइक बढ़ाने वाले टूल्स को यूज करते हैं तो वह लाइक भी थोड़ी देर ही रहेंगे बाद में चले जाएंगे। इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने वाले टूल्स को यूज करने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट भी हो सकता है। तो मेरी मां ने तो आप ऐसे टूल्स से दूरी बनाए रखना आपके लिए बहुत अच्छा है। और आप followers बढ़ाने के लिए हमने जो आपको ऊपर बहुत सारे स्टेप्स बताएं उनको रोजाना फॉलो करें और followers आपके बढ़ने लगेंगे।
अगर दोस्तों आपने गलती से इस टूल्स को यूज़ कर लिया है तो डरने की बात नहीं है अब आगे से आपको इस टूल्स को कभी भी यूज़ करना नहीं है। दोस्तों अगर आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर आपके एक्टिव फॉलोअर्स बहुत कम है और आपके फोटोस पर बहुत कम लाइक आते हैं तो आप को डरने की बात नहीं है आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट भी कर सकते हैं।
अगर दोस्तों आप मेरी माने तो इंस्टाग्राम पर आप रोजाना रेगुलर रहे और मेहनत करें। और बहुत अच्छी अच्छी फोटो रोजाना अपलोड करें और फोटो के साथ अपने अच्छे #Hashtags डालना मत भूलना। और जिंदगी में किसी भी चीज के पीछे शॉर्टकट्स मत अपनाए।
आप लोग मेरी माने तो इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए टूल्स का कभी यूज मत करना। इसका कोई फायदा तो नहीं है लेकिन आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खो भी सकती हो।
दोस्तों आपको यह पोस्ट Instagram par followers kaise badhaye पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने फैमिली के साथ अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करना है। यदि आप लोग के मन में कुछ प्रश्न है तो आप मुझे पूछने के लिए कमेंट में पूछ सकते हैं। आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करूंगा।