atm final pic

ATM से पैसे कैसे निकाले 2022 का नया तरीका

पाठक मित्रों आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप लोग एटीएम से पैसे कैसे निकाले और आज जिस भी व्यक्ति को देखो उस व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड होता है और जो व्यक्ति पहली बार एटीएम से पैसे निकालने जाता है उसको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और आपको पैसे की जरूरत है उस दौरान आपको बैंक से पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है और यह मैं क्यों कह रहा हूं कि आपको पैसे निकालने के लिए लाइन में कभी खड़ा नहीं होना पड़ता है और आप एटीएम कार्ड को यूज करके मिनटों में आसानी से पैसे निकाल सकते हैं और आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि एटीएम का यूज़ पैसा निकालने के लिए होता है और एटीएम का फुल फॉर्म होता है ऑटो मेड टेलर मशीन है और आपको जब भी पैसा चाहिए तब आप एटीएम कार्ड को यूज करके जितने पैसे चाहे उतने निकाल सकते हैं और एटीएम का जन्म यानी कि विकास 1967 में जॉन शेफद बैरल ने किया था और हमारे भारत देश में sun 1887 एटीएम शुरू हुआ था और एटीएम कार्ड में भी दो प्रकार के एटीएम कार्ड होते हैं और जो पहला होता है वह डेबिट कार्ड होता है और जो दूसरा होता है वह क्रेडिट कार्ड होता है मगर अभी के समय में ज्यादातर इस्तेमाल डेबिट कार्ड का किया जाता है  

पाठक मित्रों जो डेबिट कार्ड होता है वह हमारे बैंक में हमने खाता खोला खोलाया होता है उससे कनेक्ट होता है और जो एटीएम कार्ड होता है उसका यूज़ हम पैसा निकालने में ही नहीं मगर उसका यूज़ बहुत होता है जैसे कि रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल आदि के लिए किया जाता है आज हमारे देश में बहुत लोगों के पास एटीएम कार्ड होते हैं मगर ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है

ATM से पैसे कैसे निकाले 

पाठक मित्रों आपको अगर एटीएम से पैसे कभी भी निकालने हैं तो एटीएम का जो पिन होता है चार अंक का वह आपके पास होना आवश्यक है और आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं उसके बारे में नॉलेज देने वाला हूं अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप कोई भी बैंक से पैसा निकाल सकते हैं और उसकी मेथड एकदम इजी मानी जाती है तो इस आर्टिकल में जानते हैं कि एटीएम से कैसे आखिर पैसे निकलते हैं 

1 पाठक मित्रों सबसे पहले आपको एटीएम के मशीन में अपना काट डालना है और दो 3 सेकंड के बाद आपका कार्ड मान लो कि निकलता नहीं है तो आप को को डरना नहीं है क्योंकि ऐसे भी बैंक के एटीएम मशीन है जहां पर आप अपना एटीएम कार्ड डालते हो जब आपका पैसा बाहर आता है उसके साथी एटीएम कार्ड बाहर आता है 

2 पाठक मित्रों जैसे आप एटीएम कार्ड अंदर डालेंगे उसके तुरंत बाद आपके स्क्रीन पर लैंग्वेज बहुत सारी दिखेंगी उसमें से आपको जो भी लैंग्वेज पसंद है वह लैंग्वेज पर टच करना आवश्यक है 

3 पाठक मित्रों जैसे ही आप एटीएम डालेंगे उसके तुरंत बाद आपके स्क्रीन पर आपका जो भी पिन है वह डालने का दिखाई देगा जहां पर आपको अपना 4 अंक का जो पिन है वह डालना है और जैसे ही आप लोग अपना एटीएम पिन डालेंगे उसके तुरंत बाद आपको प्लीज एंटर पिन के आगे जो बटन दिखाई दे रहा उस पर टच करना आवश्यक है 

4 पाठक मित्रों जैसे आप लोग अपना पिन डाल देंगे उसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे और उस सारे ऑप्शन में से आपको एक withdrawal वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा और वह वाले option पर आपको टच कर देना है 

5 पाठक मित्रों जैसे आप लोग विड्रोबल वाले ऑप्शन पर टच करते हैं उसके बाद आपको स्क्रीन पर जितने अमाउंट निकालना है उतने अमाउंट डालना आवश्यक है और आप लोग मिनिमम जो पैसे निकालने की लिमिट होती है वह ₹100 मानी जाती है और आप पैसे लिख देते हैं उसके बाद ओके वाले बटन पर टच कर देना है

6 पाठक मित्रों जैसे आप लोगों ओके वाले ऑप्शन पर टच करते हैं उसके तुरंत बाद आपके सामने वुड यू लाइक अ रिसिप्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसका मतलब होता है कि आपको यह ट्रांजैक्शन किया है उसकी पर्ची चाहिए और अगर आपको पर्ची चाहिए तो आप यस वाले ऑप्शन पर सर्च कर लेना है 

7 पाठक मित्रों जैसे आप लोग ऊपर वाले स्टेप्स फॉलो कर लेंगे उसके बाद आपको एक नई स्क्रीन दिखाई दे रही होगी जहां पर आपको लिखा हुआ देखेगा की ट्रांजैक्शन बीइंग प्रोसैस्ड यानी कि आपका जो ट्रांजैक्शन है वह चालू है थोड़ी देर के बाद आपको अपने पैसे बाहर निकल कर आ जाएंगे और मान लो कि आपका एटीएम कार्ड मशीन के अंदर रह गया है तो आप अपने पैसे निकालने के बाद वह एटीएम कार्ड भी आसानी से निकाल सकते हैं और लास्ट में आपको cancel वाले बटन को दबाना है क्योंकि आपने जो ट्रांजैक्शन किया है वह कंपलीट हो सके

निष्कर्ष

पाठक मित्रों आपने इस पोस्ट में जान लिया होगा कि एटीएम से पैसे आखिर कैसे निकालते हैं और आपको इस आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह नॉलेज उन्हें भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें जब टाइम मिलेगा तब हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे तो मिलते हैं फ्रेंड्स अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *