fastag final pic

FASTag RFID Recharge: कहां और कैसे फास्टैग रिचार्ज करें

पाठक मित्रों हमारे देश में 1 दिसंबर से नेशनल हाईवे होते हैं वहां पर टोल प्लाजा पर सभी लेन होते हैं उधर इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए शुरू हो चुके है और हमारे देश में राजमार्ग मंत्रालय ने घोषित कर दिया है कि 1 दिसंबर के बाद सभी वाहनों को फास्टैग करवाना आवश्यक माना जाएगा और मान लो कि आपने अपने वाहन पर फास्टेक करवाया नहीं है और आप लोग फास्ट्रेक वाली लाइन में घुस गए हैं तो आपको दोगुना जुर्माना चुकाना पड़ेगा 

कैसे करता है काम

fasttag 1

पाठक मित्रों जैसे आप लोग टोल प्लाजा के नजदीक जाएंगे उधर आपको एक कैमरा दिख रहा होगा वह आपके कार के फास्टेड वाले स्टीकर को स्कैन करता है और आपको आगे जाने देता है और उसके बाद आपके फास्टर के अकाउंट में से वह पैसे कट जाते हैं 

कहां से खरीद पाएंगे फास्टैग

पाठक मित्रों अगर आपको फास्टेस्ट स्टीकर चाहिए तो आप लोग सरकारी बैंक में जाना है और उधर जाकर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से स्टीकर आप लोगों को मिल सकता है और उसके साथ आप अपनी कार हो या फिर जिप हो या फिर वैन हो उसके लिए आप लोग ऑनलाइन इमेज SBI, ICICI, HDFC, AXIS Bank, PAYTM bank और IDFC bank यह सारी बैंक से भी आप लोग फास्ट्रेक का स्टीकर आसानी से मंगवा सकते हैं और उसके साथ ही आप लोग फास्टैग बैंकों की ब्रांच, पेट्रोल पंप, नेशनल हाईवे फीस प्लाजा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस कॉमन सर्विस स्टेशन, ट्रांसपोर्ट हब से 30,000 प्वाइंट ऑफ सेल(POS) की मदद से आपको स्टीकर आसानी से मिल सकता है और उसके साथी आप लोग अपने आसपास की प्वाइंट ऑफ सेल(POS) बिना दिक्कत के देख पाएंगे और यह सब करने के लिए आपको KYC करवाना आवश्यक है और KYC करने के लिए आपके पास आरसी बुक, डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र यानी कि आईडी कार्ड होना आवश्यक माना जाता है और आपको एक बात ध्यान रखनी है कि केवाईसी करवाने के लिए आप जाते हैं उस दौरान आपके पास डॉक्यूमेंट ओरिजिनल भी होने चाहिए और उसके साथ कॉपी करके भी ले जाना आवश्यक माना जाता है 

कैसे करें फास्ट्रेक एक्टिवेट

पाठक मित्रों जैसे ही आप लोग फास्ट्रेक का स्टीकर खरीद ले उसके तुरंत बाद आपको उसे एक्टिवेट करवाना आवश्यक है और एक्टिवेट करवाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में MY Fastag app डाउनलोड करना है और उसके साथ ही आपके पास जो भी वाहन है उसकी सभी जानकारी उसके अंदर भरना भी आवश्यक है और जो लोग एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर my Fastag app डाउनलोड कर सकते हैं और जो लोग आईफोन यूज करते हैं वह एप्पल स्टोर पर जाकर माय फास्टैग एप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे 

कैसे करते हैं फास्ट्रेक का रिचार्ज

पाठक मित्रों आपको फास्ट्रेक का रिचार्ज करने के लिए यूजर आईडी और उसके साथ वॉलेट आईडी होता है वह दोनों की मदद से फास्टैग पोर्टल पर आप लोग लॉगिन कर पाएंगे और उसके तुरंत बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा वह होगा payment and topup और उसके बाद आपको रिचार्ज वाले बटन पर टच कर देना है और उसके बाद आपको जिस भी आईडी में पैसे जमा करने हैं उसे टच करना है और अगर आप लोगों का फास्टैग अकाउंट अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट है तो आप लोगों को प्रीपेड वॉलेट में पैसे जमा कराने की कोई जरूरत नहीं है और पाठक मित्रों आपको एक बात का ध्यान रखना जरूरी है की आपने फास्टैग जिस भी अकाउंट में कनेक्ट किया है वह अकाउंट में पैसे रखना आवश्यक है और फ्रेंड आपने प्रीपेड वॉलेट होता है उसे अपने फास्ट्रेक को कनेक्ट करा है तो आप लोग कहीं माध्यमों से उसके अंदर पैसे डाल सकते हैं और वह माध्यम हैं चेक, यूपीआई डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड यह सारे यूज करके आप जब चाहे तब आप fastag का रिचार्ज मिनटों में कर सकते हैं 

निष्कर्ष

पाठक मित्रों मैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको fastag कैसे रिचार्ज किया जाता है और fastag स्टीकर कहां पर मिलता है वह आपको समझ में आ गया होगा और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह जानकारी उन्हें भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें जब टाइम मिलेगा तब हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको यह आर्टिकल को सोशियल मीडिया पर जरूर शेयर करना है तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *