pakri palan final pic

Bakri Palan kaise kare

bakri pic

दोस्तों आप गरीब हो या फिर अमीर हो आप बकरी पालन करना चाहते हैं. तो कर सकते हैं. और बकरी पालन बहुत सालों से ग्रामीण विस्तार में आर्थिक स्थिति जिसकी खराब होती थी वह अपनी स्थिति सुधारने के लिए बकरी पालन का सहारा लेते थे. और आप बकरी को गरीब लोगों की गाय कहे तो यह गलत नहीं होगा. और दोस्तों हमारे देश में जो खेडुत बंदे होते हैं. वह पशु पालन करते हैं. और उसके साथ ही बकरी को पालते हैं. और वह बकरी को पालते हैं. इसलिए उनको कम खर्च में ज्यादा मुनाफा मिलता है. और हमारे देश में बकरी एक बहु उपयोगी पशु है. और बकरी पालने वालों को बकरी से दूध, मांस, चमड़े आदि सब मिलता है. और हमारे देश में जो छोटे किसान होते हैं. उनको भरण-पोषण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

दोस्तों हमारे देश में जो छोटे किसान होते हैं. वह अपना अस्तित्व टकाने के लिए पशुपालन का सहारा लेना पड़ता है. और छोटे किसान अपना गुजारा चलाने के लिए मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन अब तो बकरी पालन का भी बहुत बरसों से करते आ रहे हैं. और बकरी पालना इसलिए आसान है. कि यह छोटी-छोटी जगह पर रह सकती है. और खाने में भी बहुत कम खर्च आता है. और इस वजह से छोटे किसान बकरी का पालन करते हैं.

दोस्तों बकरी का वजन कम होने की वजह से महिलाएं भी बकरी पालन आसानी से करना चाहे तो कर सकती है. और महिलाएं यह काम करती है. तो अपने परिवार के लिए एक अस्तित्व का स्त्रोत बना सकती है. और हमारी सरकार ने बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के अनुदान एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था करी हुई है. और यह सारे लाभ आप लेकर बकरी पालन आसानी से कर सकते हैं.

बकरी पालन क्या है?

दोस्तों बकरी पालन करना इसको हम गोट फार्मिंग भी कर सकते हैं. और हम गाय भैंस को पालते हैं. क्योंकि गाय भैंस हमें दूध देती है. इस तरह से हम बकरी पालन करते हैं. तो बकरी हमें दूध, मांस, जबड़े यह सब देती है. और बकरी भैंस और गाय से छोटी होने की वजह से इसका खर्चा भी बहुत कम आता है. और बकरी को पालना तो महिलाएं और बच्चे भी आसानी से कर सकते हैं. और बकरी को खान-पान के लिए भी बहुत कम खर्चा आता है. और आप बकरी को कहीं जंगल में या फिर खुली जगह पर ले जाते हैं ओर वहा चार एंड घास होता है तो आप बकरी को घास एंड चारा भी खिला सकते हैं. और बकरी या हरा गास खाना बहुत बहुत पसंद करती है.

bakri pic 1

दोस्तों जो बकरी या होती है. वह जंगल की जादी, रास्तों के किनारे और खेत मैदान में यह सब जगह घूम घूम कर ही अपना पूरा पेट भर देती है. और दोस्तों आप गाय को जैसे 24 घंटे बांधकर कर रखते हैं. वैसे ही आप बकरी को 24 घंटे बांधकर रखते हैं. तो फिर भी आप उसके सामने चारा डालते हैं. तो भी वह चारा नहीं खाती है. और लेकिन सिरोही नस्ल की जो बकरी या आती है. उसे आप बांधकर पालना चाहते हैं. तो आप आसानी से पाल सकते हैं.

बकरी पालन कैसे करें

दोस्तों आप बकरी पालन अगर शुरू करना चाहते हैं. तो आप इसे इजी शुरू कर सकते हैं. क्योंकि बकरी पालन शुरू करना चाहते हैं. तो आपके पास थोड़ी सी लानत की जरूरत है. और थोड़ी सी जगह की जरूरत होती है. और आपको बकरी पालन शुरू करना है. तो सबसे पहले आपको बकरी के लिए घर बनाना जरूरी है. जहां आप बकरी को रख सके. और बाद में आपको अपने बकरी का नस्लों का चयन आपके हिसाब से और आप की जगह के वातावरण के हिसाब से करना होता है. और आप बकरी पालन शुरू करें. उसके पहले आपको बकरी के नस्लों का चुनाव कर देना है. क्योंकि ऐसे भी बकरी आती है. जिसको आप खूंटे से बांधकर पालना चाहे तो उसे भी आप पाल सकते हैं. और इसलिए आपको बकरी का पहले नस्लों का चयन कर देना है.

दोस्तों आपको बकरी पालन के लिए बकरी को साफ पानी पिला ने का बंदोबस्त करना पड़ता है. और दोस्तों अगर आपने अपने बकरियों का नस्ल का चुनाव करते हुए यह डिसीजन लिया है. कि आपको कुंडी से बांधकर पैसे बकरी नहीं लेनी है. तो आप को बकरी को जंगल की जादी, रास्ते के किनारे, खेत मैदान में रोजाना घूमने ले जाना पड़ता है. क्योंकि ऐसी जगह पर जाकर बकरी अपना पेट भर देती है. और इस वजह से आपकी बकरियां ऐसी जगह पर घूमने जाती है. तो आपको उसका देखभाल करना जरूरी माना जाता है.

बकरी पालन हेतु आवश्यक वस्तुएं

दोस्तों आपको बकरी पालना है. तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है. और वह चीजें आपके पास होती है. तो आप बकरी पालन आसानी से कर सकते हैं. और आप बकरी पालन करना चाहते हैं. तो आप को बकरी रखने के लिए जगह या फिर कोई आश्रम की जरूरत होती है. और आपके पास यह जगह नहीं है. तो आप बकरी को अपने आंगन में भी रख सकते हैं. और दोस्तों अगर आपके मन में ऐसा विचार आ रहा है. कि मुझे बकरियों का पालन बड़े पैमाने पर करना है. तो आपको सिर्फ बकरी रखने का तबेला का इंतजाम करना होता है. और आप छोटे पैमाने पर बकरी पालन करना चाहते हैं. तो आप घर के आंगन में भी बकरी को रख सकते हैं.

दोस्तों बकरी पालन करने के लिए आपको बकरी का खान-पान का इंतजाम करना पड़ता है. और बकरियों को अच्छे से विकास करने के लिए मुख्य रूप से तीन चीज का आहार दिया जाता है. और वह है. कि हरा चारा, सूखा चारा और दाना यह सब बकरियों को अच्छे आहार के रूप में दिया जाता है.

सुखा चारा:-

दोस्तों जो बकरियां होती है. वह सूखा चारा के रूप में चना, मटर और हार मटर का भूसा, मूंग और उड़द की सूखी पत्तियां, बरसीम और सिरका और सूखा चारा आदि यह सब बकरी या बहुत अच्छी तरह से खाती है. और बकरियों को गेहूं का भूसा आप खिलाना चाहते हैं तो गेहूं के भूसे में आपको थोड़ा पानी मिलाकर उसे मिक्स कर देना है. और बाद में आपको इस भूसे को बकरी को खिलाते हैं. तो स्वाद में बहुत बढ़ोतरी होती है. और यह स्वाद मस्तन होने की वजह से बकरियां इसे अपने दिल से खाती है. और इस मिश्रण में आप थोड़ा दाना या फिर चोकर का उपयोग करते हैं. तो बकरी या इसे खूब खाना पसंद करती है. और दोस्तों आप बकरियों को सूखे चारे मैं खिलाना चाहते हैं. तो बरसीम, सिरका, लोबिया, मक्काई, नेपियर आदि को आप को सुखाकर रख देना है. तो बकरियों को खाने में बहुत ही अच्छा लगता है.

हरा चारा: –

दोस्तों बकरिया जो खाना खाती है. उसमें हरे चारे का बहुत-बहुत महत्वपूर्ण होता है. और यह खाने में बहुत प्रोटीन, खनिज, लवण और विटामिन से भरा हुआ यह खाना होता है. और यह खाने की वजह से बकरियों का वृद्धि और विकास बहुत फास्ट होता है. और हरे चारे की बात करें तो बकरिया जंगल का पेड़, पौधे की पत्तियां, फलिया, सब्जी के पत्ते, सब्जी के छिलके आदि बकरी या जंगल में जाकर अपना पेट भर लेती है. और किसान अपने खेत में हरे चारे उगाते है. वह भी बकरियों को आप खिला सकता है. और दोस्तों हरे चारे के अंदर बरसीम का सिरका, लोबिया, मस्का, ज्वार आदि सब शामिल होते हैं.

दाना:-

दोस्तों बकरियों को अच्छा स्वस्थ देने के लिए सूखा चारा बहुत इंपॉर्टेंट होता है. और आप सूखे चारे के अंदर थोड़ा सा दाना को मिलाकर खिला सकते हैं. और इस खाने के अंदर प्रोटीन विटामिन और खनिज बहुत अच्छी मात्रा में होने की वजह से बकरी यह खाती है. तो उनका स्वस्थ बहुत अच्छा होता है. और उनकी हेल्थ बहुत लंबी हो जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि बकरी पालन कैसे करें? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर बकरी पालन कैसे करते हैं. और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा तो आपको कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपका एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों को फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *