balo final pic

Balo ko kala kaise kare

दोस्तों आप की बढ़ती उम्र के साथ आपके बाल सफेद होते हैं तो वह समझ सकते हैं मगर आप की उम्र 25 से 30 साल की है और आपके बहुत सारे बाल सफेद हो गए हैं तो यह बहुत चिंता की बात मानी जाती है और आपके जो बाल सफेद हो गए हैं वह होने के बहुत कारण होते है और वह कमी होती है वह पोषण की कमी होती है

balo pic 1

दोस्तों आपकी उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है उसके साथ आपके बाल सफेद होते है तो वह आम बात मानी जाती है मगर आपकी सिर्फ उम्र 25 से 30 साल की है और आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आपको यह चिंता की बात मानी जाती है और बाल सफेद होने के बहुत कारण होते हैं और आमतौर पर पोषण की कमी के कारण एंड आनुवंशिक कारणों के कारण आपके बाल सफेद हो जाते हैं और बाल सफेद होने के कारण में तंबाकू का ज्यादा सेवन, धूम्रपान और भावनात्मक तनाव के कारण भी आपके बाल सफेद हो जाते हैं और दोस्तों आपको घबराना नहीं है क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू बेहतरीन तरीके बताने वाला हूं जिसे आप फॉलो करके अपने बालों को काले कर सकते है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े 

आंवला

आंवला को आप यूज़ करके अपने जो प्राकृतिक काले बाल होते हैं वह रखने के लिए आप इसे यूज कर सकते है 

तरीका :- दोस्तों आपको आंवले को पहले मसल देना है बाद में उसकी गुठली को बाहर निकाल देना है और बाद में आपको इसका पेस्ट बनाना है और जैसे पेस्ट बन जाए उसको अपने सिर पर लगा देना है और बाद में आपको अपने सिर पर मालिश करना है 

नारियल तेल और नींबू रस

यह आपके सिर के ऊपर जो त्वचा होती है उसका संचार बढ़ाता है और यह तेल के अंदर बायोटीन, नमी और दूसरे जो तत्व होते है वह मौजूद होते हैं और यह सब चीजें आपके बालों को सफेद नहीं होने देती है और आपके बालों को भी मुलायम रखता है 

तरीका :- दोस्तों आपको इस तरीके में दो भाग नारियल का तेल लेना है और एक भाग नींबू का रस लेकर इस दोनों चीज को मिला देना है और यह मिश्रण को आपको अपने सिर में लगाना है और अपने बालों में लगाना है और अपने सिर और बालों को मालिश करना है 

करी पत्ता

यह आपके बालों की जड़ों को बहुत मजबूत बनाता है और आपके बालों को साथ में बहुत पोषण भी प्रोवाइड करता है 

तरीका :- दोस्तों आपको करी पत्ते को नारियल के तेल के अंदर बहुत चटकारे तक गर्म करना है और बाद में आपको इसे छलनी से छान लेना है और उसके बाद आपको अपने सिर पर मालिश करनी है और आपको 30 से 40 मिनट के बाद आपको अपने सिर को धो लेना है और यह घरेलू नुस्खा आपको हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करना है 

चाय या कॉफी

इसका आप इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों को प्राकृतिक रंग बनाए रखने के लिए बहुत हेल्प करता है 

तरीका :- दोस्तों आपको पानी लेना है और पानी के अंदर चाय की पत्ती और कॉफी पाउडर को डालना है और उसे 10 मिनट तक गर्म करना है दोस्तों आपको अपने बालों को काला करना है तो आप चाय की पत्ती का प्रयोग कर सकते हैं और दोस्तों आपको अगर अपने बालों को भूरा बनाए रखना है तो आप कॉफी पाउडर का यूज करके अपने बालों को भूरा कर पाएंगे 

काला तिल

दोस्तों काला तिल का आप यूज करके अपने बालों को सफेद से काला बनाने में काफी हेल्पफुल होता है 

तरीका :- दोस्तों आपको सुबह खाली पेट कच्चे तेल के जो बीचो हैं उसको पानी के साथ आप निकल जाते हैं तो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है 

प्याज का पेस्ट

इस पेस्ट को आप यूज करते हैं तो आपके बालों को बहुत पोषण मिलता है 

तरीका :- दोस्तों आपको प्याज को लेकर मिक्चर में पेस्ट बना लेना है और उस पेस्ट को अपने बालों में लगाना है और इस पेस्ट को 1 घंटे के बाद अपने बालों को धो लेना है और यह घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप अपने वाइट बालों को काले बाल आसानी से कर पाएंगे 

मेहंदी और तेजपत्ता

दोस्तों यह दो चीज को आप यूज करते हैं तो यह वनस्पति में से मिलता है और यह आपके बालों को काला करने में बहुत हेल्प करता है 

तरीका :- दोस्तों आपको एक कप सूची मेहंदी को लेना है और उसके साथी तेज पत्ते को लेना है और उसके अंदर पाली को मिलाकर यह दो चीज को आप को उबालना है और उबालने के बाद इस मिश्रण को थोड़ी देर तक आपको पड़े रखना है और इस मिश्रण को बाद में आपको छनि से छान लेना है और बाद में आपको अपने बालों में शैंपू करने के बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगा देना है और पेस्ट लगाने के 15 से 20 मिनट बाद आपको अपने बालों को फिर से धो लेना है और दोस्तों हफ्ते में आपको इसे एक या दो बार जरूर करना है 

चौलाई

दोस्तों यह आप के सफेद बालों को काले बालों में कन्वर्ट करने के लिए बहुत अच्छा तरीका है और अपने बालों को बहुत ग्रोथ भी करता है 

तरीका :- दोस्तों आपको चौलाई के जो पत्ते आते हैं उसका पेस्ट बना देना है और पेस्ट को अपने सिर पर लगाना है और इसे हफ्ते में एक या दो बार जरूर करना है 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि बालों को काला कैसे करें और आपने हमारा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर बालों को काला कैसे करते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करना है क्योंकि आपके शेयर करने की वजह से इन लोगों का फायदा हो सके और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है कि आपका एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *