
दोस्तों हमारे भारत देश में लोगों में क्रिकेट का तो क्रेज इतना है. कि बात ना ही पूछे तो अच्छा है. और हमारे भारत देश में लोगों में क्रिकेट खून में बसता है. और ऐसे भी व्यक्ति है. जो क्रिकेट का नाम सुनते ही अपना सब काम छोड़ देते है. और क्रिकेट में मशगूल हो जाते हैं. और क्रिकेट का क्रेज तो पहले से ही लोगों में है. मगर जब से फेंटेसी एप्प आई है. तब से तो क्रिकेट का क्रेज बच्चे हो बुड्ढे हो या लड़की में क्रिकेट का बहुत क्रेज बढ़ गया है. और क्रिकेट का मैच जिस दिन होता है. तब लोग अपना सारा काम छोड़कर क्रिकेट देखने बैठ जाते हैं. और दोस्तों फेंटेसी एप आई है. तब से तो लोग क्रिकेट को इतना देखते हैं. कि वह अपना मेन काम भी भूल जाते हैं.
दोस्तों आजकल सभी लोग फेंटेसी एप का यूज़ बहुत ही करते हैं. और जो व्यक्ति क्रिकेट में दिलचस्पी रखता है. वह व्यक्ति इस फेंटेसी एप को यूज करके घर पर बैठकर ही बहुत सारे पैसे कमा सकता है. और हमारे देश में जब आईपीएल शुरू होती है. तब तो इस ऐप को रोज बहुत सारे लोग खेलते हैं. और इस एप्स के मदद से बहुत सारे पैसे भी कमाते हैं. और इसकी लोकप्रियता आपको आईपीएल के दौरान सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.
दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में जो फेमस फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन है. उसको बताने वाला हूं. और यह आपको जानना है. तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना है. क्योंकि आप इस फेंटेसी एप्स को यूज करके थोड़ा दिमाग का यूज करके आप इसमें टीम बनाते हैं. तो आप घर पर बैठ कर ही बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर फॉलो करें.
1 . Dream11

दोस्तों हमारे भारत देश में फेंटेसी एप में सबसे पहले dream11 लॉन्च हुआ था. और dream11 मैं दोनों टीम में से एक टीम बनानी होती है. और उसमें से 11 प्लेयर को पसंद करना होता है. और 11 प्लेयर चुनने के बाद आपको ड्रीम टीम को तैयार करना होता है. और दोस्तों आपने जो टीम बनाई है. और उसमें आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन रखना है. और वह आप खुद ही चूस कर सकते हैं. और दोस्तों आपको dream11 में ज्यादा पॉइंट होते हैं. उसके हिसाब से ही पैसे मिलते हैं. और दोस्तों आपको पैसा कमाना है. तो पहले आपको dream11 में पैसे को लगाना पड़ता है. और दोस्तों dream11 में बहुत सारे लोग 17, 21, 35 ऐसे छोटी छोटी रकम लगाते हैं. और धनराशि जीतते हैं. मगर बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं. जो dream11 में 3-5 हजार जैसी बड़ी बड़ी रकम भी लगाते हैं. और बड़ी रकम भी जीतते है. और दोस्तों आप dream11 के अंदर जितने ज्यादा पैसे लगाकर दांव खेलते हैं. और उतने ज्यादा पैसा आप को मिलते हैं.
2 . MPL

दोस्तों MPL का पुरा नाम मोबाइल प्रीमीयर लीग होता है. और मोबाइल प्रीमीयर लीग एक फेंटेसी गेम की ऐप है. और दोस्तों mpl के अंदर आपको क्रिकेट लीग के अलावा भी 50 से भी ज्यादा गेम देखने को मिलते हैं. और दोस्तों mpl को लोग इतना क्यों खेलते हैं. क्योंकि हमारे देश के अभी के पूर्व कप्तान यानी कि विराट कोहली mpl app के ब्रांड एंबेसडर है. और इसलिए सारे लोग mpl app को बहुत पसंद करते हैं. और बहुत सारे लोग क्रिकेट के अलावा भी mpl एप मैं लूडो, रम्मी, फ्रूट निन्जा, फ्री फायर आदि ऐसे बहुत सारे गेम रोजाना खेलते हैं. और इस गेम से बहुत सारे पैसे भी कमाते हैं.
3. My11 circle

दोस्तों my11 circle एप अभी ही लॉन्च हुआ है. मगर पिछले कई सालों की बात करें. तो इसके एक्टिव यूजर की संख्या बहुत ज्यादा हुई है. और बहुत लोग इस ऐप को पसंद करने लगे हैं. और दोस्तों इस ऐप को लोग इतना पसंद करते हैं. और उसके पीछे यह कारण है. कि बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर हैं. और इसलिए लोग इस ऐप को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. और इसके अलावा जो फेंटेसी एप सोशल मीडिया पर है. और उसमें आपको पैसे पहले लगाने पड़ते हैं. और बाद में आप पैसे जीत सकते है. मगर इस ऐप में ऐसा है. कि आपको यह अपनी तरफ आकर्षित ने के लिए एक गेम फ्री में खेलने को देता है. और आप यह फ्री कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करके बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं. और my11 circle पर इंटरनेशनल सारे मैच और डोमेस्टिक के जो सारे मैच होते हैं. और वह सारे मैच अवेलेबल होते हैं. और यह सारे कॉन्टेस्ट मैं आप ज्वाइन करना चाहते है. तो आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं.
4 . My team 11

दोस्तों सोशल मीडिया पर जो क्रिकेट फेंटेसी एप है. उसकी तरह ही माय टीम इलेवन का भी फॉर्मेट है. और इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर हमारे देश के रिटायर्ड पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है. और माय टीम इलेवन में आप जो कप्तान और वाईस कप्तान बनाते हैं. उसके पॉइंट आपको डबल मिलते हैं. और उदाहरण के लिए मैं कहूं तो आपका जो कप्तान है. उसने 100 पॉइंट कमाए हैं. तो आपको इसमें डबल यानी कि 200 पॉइंट मिलते हैं. और जो आपका उपकप्तान होता है. उसके आपको 1.5 गुना मिलते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि बेस्ट क्रिकेट फेंटेसी एप इन इंडिया 2022? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको जरुर समझ में आ गया होगा. कि आखिर बेस्ट क्रिकेट फेंटेसी एप कौन-कौन से हैं. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आपको इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करना है. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.