bima agent final pic

बीमा एजेंट (Insurance Agent) बनकर पैसे कैसे कमाए?

फ्रेंड्स आपको क्या पता है कि insurance agent या फिर बीमा एजेंट बनकर पैसे भी कमाए जाते हैं और फ्रेंड्स क्या आप कहीं दिन से जानना चाहते हैं कि बीमा एजेंट या फिर insurance agent बनकर पैसे कमान चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि बीमा एजेंट बनकर आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं 

फ्रेंड्स एजेंट में भी बहुत सारे एजेंट होते हैं जैसे कि जीवन बीमा एजेंट या फिर हेल्थ insurance agent या फिर वाहन बीमा एजेंट ऐसे सारे एजेंट होते हैं और इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ कर आप भी बीमा एजेंट आसानी से बन सकते हैं 

फ्रेंड आप insurance agent बंद कर घर पर बैठकर या फुल टाइम जॉब कर के बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं और हमारे देश में इंश्योरेंस का बिजनेस बहुत ही बड़ा है और इस बिजनेस बड़ा होने की वजह से आपको बहुत फायदा भी होगा 

फ्रैंड्स हमारे देश में अशिक्षित व्यक्ति के आंकड़े कम है और अब हमारे देश में शिक्षित के आंकड़े बहुत ही बढ़ने लगे हैं उसकी वजह से लोक इंश्योरेंस की महत्वता समझने लगे हैं और यह बिजनेस बहुत ही बढ़ने की वजह से बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां इस बिजनेस में अपना कदम रख रही है और इस बिजनेस में सबसे काबिल व्यक्ति जो माना जाता एजेंट है एजेंट का काम सबसे अच्छा होता है 

पाठक मित्रों बहुत सारे बीमा एजेंट के सपने होते हैं वह साकार करते हैं और बहुत सारे पैसे भी कमाते हैं और यह पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि आप लोग रोजाना काम करके बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं बीमा एजेंट बनके और आपको बीमा एजेंट अगर बनना है तो आपको कौन से परीक्षा में पास होना पड़ेगा वह मैं नीचे की और बता रहा हूं 

bima

बीमा एजेंट कैसे बने 

पाठक मित्रों अगर आपको बीमा कंपनी में एजेंट बनना है तो आप को जिस भी कंपनी का बीमा एजेंट बनना है उस कंपनी में जाकर आपको ऑफिस में enquiry करना आवश्यक माना जाता है और आप जैसे ही ऑफिस में जाएं आप को बताना पड़ेगा कि मुझे बीमा एजेंट बनना है और वह कंपनी में मैनेजर होगा वह आपको कुछ सवाल जवाब और उसके साथ ही आपके पास से बहुत सारी जानकारी भी लेगा 

फ्रेंड्स वह कंपनी में मैनेजर होगा वह आप से पूछेगा कि आप कहां से आते हैं और उसके साथ ही वह आपको पूछेगा कि आपकी आयु और आपकी योग्यता आखिर क्या है ऐसे कुछ सवाल आपसे पूछे जाएंगे और उसके बाद आपके पास से वह दस्तावेज का पुरावा मांगेगा और उसके बाद IRDA की मदद लेकर आपका रजिस्ट्रेशन करा जाएगा 

समय बीतने के बाद आपका एजेंट आईडी एंड पासवर्ड बनकर आपको दिया जाएगा और उसके बाद आपको बीमा एजेंट कैसे बनते हैं उसकी पूरी नॉलेज दी जाएगी और ऐसा आपको क्यों नॉलेज दिया जाता है कि जब भी भी आपको कोई काम करना पड़े उस समय आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसके लिए आपको नॉलेज पूरा दिया जाता है 

योग्यता

पाठक मित्रों आपको कोई भी कंपनी के लिए बीमा एजेंट अगर बनना है तो आपको 10 वी और 12 वी पास होना आवश्यक माना जाता है

आयु

पाठक मित्रों आपको बीमा एजेंट किसी भी कंपनी का बनना है तो आपकी उम्र कम से कम 18 से ज्यादा ही होनी चाहिए 

ऐजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पाठक मित्रों आप किसी भी कंपनी के लिए बीमा एजेंट बनना चाहते हैं तो आपके पास पुरते दस्तावेज होना आवश्यक माना जाता है 

. योग्यता प्रमाण पत्र 

. निवास प्रमाण पत्र 

. जाति प्रमाण पत्र

. जन्मतिथि

. पैन कार्ड

. पासपोर्ट साइज फोटो 

. ईमेल आईडी

. मोबाइल नंबर

बीमा एजेंट बनने के फायदे

फ्रेंड्स आपको क्या पता है कि बीमा एजेंट बनने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आप लोग कहीं से आसानी से बैठकर काम कर सकते हैं और बीमा एजेंट काम ऐसा है कि इसमें कोई टाइम का लिमिटेशन नहीं होता है इसमें आप पूरे देश में कहीं पर और कोई भी समय बैठकर काम कर सकते हैं 

पाठक मित्रों अगर आप गुजरात से है तो इसमें ऐसा नहीं है कि सिर्फ आपको गुजरात में ही यह काम कर सकते आप महाराष्ट्र, दिल्ली मैं भी जाकर आसानी से काम कर सकते हैं और आप लोग पूरे देश में कहीं पर भी बीमा किसी का भी आसानी से कर सकते हैं 

पाठक मित्रों अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं या आप अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं तो उसके साथ भी आप घर पर बैठकर पार्ट टाइम जॉब भी आसानी से कर पाएंगे और फ्रेंड्स आपको किसी भी व्यक्ति से मिलकर बात करने में खुशी होती है तो आप लोगों को यह जॉब जरूर करनी चाहिए 

फ्रेंड्स इस फील्ड में आपका कोई पगार फिक्स नहीं होता है वह आपके ऊपर डिपेंड होता है कि आप कितना अच्छे से यह काम करते हैं और इसमें आप महीने भर बहुत सारा पैसा जैसे कि ₹100000 से ₹200000 भी आसानी से कमा सकते है वह आपके ऊपर निर्भर रहेगा कि आप रोजाना कितनी मेहनत करते हैं और आप जितनी अच्छी तरह से रोजाना हार्ड वर्क करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाने के चांसेस है 

फ्रेंड्स अगर आप दिल से काम करते हैं तो आपका दिल से काम करा हुआ कंपनी को फायदा होता है तो कंपनी आपको विदेश में सफर करने का भी मौका देती है मगर आपने दिल से अगर काम किया है तो आपको यह मौका मिलता है और जैसे आप एजेंट बनने के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तुरंत आपको होटल में बुलाया जाता है और उधर आप को ट्रेनिंग दी जाती है और आपकों होटल में रहना एंड ट्रेनिंग दोनों चीजें आपको मुफ्त में यानी कि एक भी पैसा आपको देना नहीं होता है 

इंश्योरेंस एजेंट की सैलरी

फ्रेंड सबसे पहली जो चीज आपको ध्यान रखनी है कि वह है आपकी सैलरी इसमें कभी भी फिक्स नहीं होती है कौन सी भी कंपनी में जाए इसमें सैलरी आपकी कभी फिक्स नहीं होगी इसमें आप रोजाना जो दिल से काम यानी कि हार्ड वर्क करेंगे उसके हिसाब से आप को सैलरी दी जाएगी और इसमें आप रोजाना जितनी पॉलिसी कोई भी व्यक्ति को बेचते हैं उसके हिसाब से जो कंपनी होती है वह आप लोगों को कमीशन मिलता है और ऐसे भी बीमा agent होते हैं कि वह दिल से काम करके महीने के लाखों भी कमा लेते हैं और कुछ ऐसे भी बीमा एजेंट है जो लाख से भी ज्यादा कमाते हैं और कुछ ऐसे भी है जो लाख से कम भी कमाते है तो वह आपके काम करने के ऊपर ही आपकी सैलरी फिक्स होगी

इंश्योरेंस के प्रकार

पाठक मित्रों इंश्योरेंस दो प्रकार के हमारे देश में उपलब्ध है 

1 . General insurance

2 . Life insurance

General insurance

फ्रेंड्स General insurance एक ऐसा इंश्योरेंस है जिसमें मरने के अलावा यानी कि जो भी चीज वस्तु आपकी गुम हो जाती है या फिर चोरी हो जाती है तो उसका जो नुकसान होता है उसकी भरपाई करना होता है 

फ्रेंड्स General insurance में घर, दुकान, गाड़ी, मोबाइल, फोन और health insurance किया जाता है और पाठक मित्रों बीमा कंपनी जब भी भी आप गाड़ी लेकर बाहर जा रहे हैं और दुर्घटना होती है तो या फिर आपका फोन या लैपटॉप अगर गुम हो जाए या चोरी हो जाए चाहे तब या फिर आप जभी भी बीमार होते हैं तब या तो आप की दुकान दुर्घटना होती है तब या आपका घर का कोई नुकसान होता है तब यह कंपनियां आपको पैसे की सहाय देती है 

Life insurance

पाठक मित्रों हमारे देश में सबसे ज्यादा लाइफ इंश्योरेंस बीमा बिकता है क्योंकि हमारे जीवन में कभी भी हमारे शरीर में कोई भी बीमारी हो या कभी भी एक्सीडेंट हो उसका कोई भरोसा नहीं है इसलिए सबसे ज्यादा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बिकता है और लोग ऐसा क्यों करवाते हैं कि वह जब भी भी मरे तब उनके फैमिली को वह कंपनियां पैसे की थोड़ी मदद करें इसलिए सबसे ज्यादा हमारे देश में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बिकता है 

निष्कर्ष

पाठक मित्रों आपने इस पोस्ट में यह जाना कि अच्छे से अच्छा बीमा एजेंट किसी कंपनी के लिए कैसे बनते हैं और फ्रेंड्स आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना कभी ना भूले और आपको कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछें जब भी भी हमें टाइम मिलेगा तभी हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और यह पोस्ट को आप अपने फ्रेंड से या फिर फैमिली हो किसी के साथ भी शेयर करें क्योंकि उन्हें भी यह नॉलेज मिल जाए तो चलिए मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *