bsnl final pic

Bsnl Puk Code Kaise Khole

How to unlock BSNL PUK code 

दोस्तों पीयूके कोड का मतलब क्या होता है आपको पता है पीयूके कोड का मतलब होता है पर्सनल अनब्लॉकिंग की और दोस्तों पीयूके कोड आपको तब जरूर पड़ता है जब आप लोगों का सिम कार्ड लॉक हो जाता है जब आप 3 बार से ज्यादा गलत पासवर्ड डालते हैं उसकी वजह से होता है और जब आप गलत पासवर्ड डाल देते हैं उसकी वजह से आपका सिम लॉक हो जाता है और उसे ओपन करने के लिए आपको पीयूके कोड की आवश्यकता जरूर पड़ती है 

bsnl pic 12

पाठक मित्रों आपको एक बात का ध्यान सबसे पहले रखना है कि आप जब पीयूके कोड डालते हैं तो आपको 10 बार के अंदर सही डालना होता है और दोस्तों अगर आपने 10 बार से ज्यादा टाइम ले लिया तो आपका सिम तुरंत लॉक हो जाएगा और ऐसा होता है तो आपको नया सिम लेना पड़ता है 

पाठक मित्रों हमारे देश में बहुत सारे सिम कार्ड अवेलेबल है और वह सारे सिम कार्ड में आप का पीयूके कोड एक ही तरीके से आप जान सकते हैं और सब में मेथड एक जैसी होती है और उसमें सबसे पहले आपको कंपनी में कॉल करके कस्टमर केयर में बात करना पड़ता है और कस्टमर केयर वाले बंदे से आपको स्टेप बाय स्टेप जो आपके साथ हुआ है वह उसे बताना है और वह कॉल करने का कोई भी चार्ज नहीं होता है 

BSNL PUK code कैसे पता करें

फ्रेंड्स आपको bsnl का जो सिम है उसका पीयूके कोड जानना है तो उसके दोस्त स्टेप अवेलेबल होते हैं और उसके साथ ही आप कस्टमर केयर में 1503 नंबर पर कॉल करके आप अपना जो पीयूके कोड होता है वह आसानी से जान सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप सिंपल एक मैसेज करेंगे तो भी आप अपना पीयूके कोड जान सकते हैं 

दोस्तों आपके मन में ऐसा प्रश्न हो रहा होगा कि sms करके आखिर पीयूके कोड कैसे जान सकते हैं तो दोस्तों आपको अपने मोबाइल में s.m.s. लिखना है और s.m.s. लिखने के बाद पीयूके सिम नंबर को 53733 पर सेंड करना होगा और कुछ मिनिट के बाद आपके मोबाइल पर आप का पीयूके कोड आ गया होगा 

दोस्तों अगर आपका bsnl कार्ड काम नहीं कर रहा है तो आप दूसरे बीएसएनल कार्ड को यूज करके 1503 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अगर आपके पास दूसरा कोई बीएसएनल कार्ड अवेलेबल नहीं है तो आप दूसरे जो कार्ड आते हैं वह आपके पास है तो आप वह कार्ड को यूज करके 1800 345 1500 नंबर डायल करके कॉल कर सकते हैं 

पाठक मित्रों आप IVR को कॉल करना है और कस्टमर केयर में बताना है कि मुझे दूसरे नंबर का पीयूके कोड मालूम करना है और उसके बाद वह कस्टमर केयर में बैठा हुआ व्यक्ति आपको कुछ वेरिफिकेशन के लिए पूछेगा और वह आपको वेरिफिकेशन के लिए जो सिम कार्ड उसके मालिक का नाम पूछेगा उसका पता पूछेगा उसका जन्म दिन पूछेगा और ऐसे करके वह verification कर देगा और दोस्तों हमारे सिम के पीछे की ओर 16 से शुरू होकर 20 अंकों का एक नंबर होता है वह भी आपको कागज में लिख कर रखना है क्योंकि वह कस्टमर केयर वाला अधिकारी आपको यह नंबर भी पूछ सकता है और दोस्तों अगर आपने सही तरीके से सब कुछ माहिती दी है तो आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा और उसके तुरंत बाद वह अधिकारी आपको आप का पीयूके कोड बता देगा

PUK code कैसे खोलें ?

पाठक मित्रों मैंने जो ऊपर बताया वो स्टेप्स फॉलो करके आपको पीयूके कोड पता चल जाता है उसके तुरंत बाद आपको अपना मोबाइल सिंबली locked sim insert करके फोन को ऑन कर देना है और पाठक मित्रों जैसे आप अपना फोन ऑन करेंगे उसके बाद ही आपको 8 डिजिट का पीयूके कोड जो होता है वह enter करने का मैसेज आप को दिख जाएगा और उसके बाद आपको एक कॉलम दिख जाएगा जहां पर आपको पीयूके कोड जो मिला है वह इधर लिख देना है 

bsnl pic

दोस्तों मैंने ऊपर बताया वह आपने अभी तक फॉलो किया है तो उसके बाद आपका सिम पीयूके लॉक आसानी से खुल जाएगा और दोस्तों उसके बाद आपको वह पीयूके कोड कहीं कागज पर लिख कर रखना है क्योंकि यह दूसरी बार आपको जरूर पड़ सकता है और आपने कहीं पर लिख कर रखा है तो आपको दूसरी बार जरूर पड़ती है तो आपको ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा 

Sim का puk code कैसे पता करें 

bsnl pic3

दोस्तों जब आप लोग नया सिम खरीदते हैं तो उसके साथ आपको एक पैकेट जैसा दिया जाता है और वह पैकेट पर आपको आपका नंबर और उसके साथी कोड लिखा हुआ दिया जाता है और वह कोड पीयूके कोड होता है जब आपका सिम लॉक हो जाता है तब आप वह कोड डालते हैं तो उसके बाद आपका कार्ड भी puk unblocked किया जाता है मगर वह पैकेट को हमारे जैसे बंदे कचरे में फेंक देते हैं और ऐसा करने के बाद दूसरा तरीका भी होता है जो मैं आपको बताता हूं और वह तरीके को आप फॉलो करके पीयूके कोड आसानी से खोल सकते हैं और दोस्तों सबसे पहले आपको कस्टमर केयर में कॉल करना है और कस्टमर केयर में जो बंदा बैठा है उसको आपकी सारी डिटेल के बारे में बताना है कि मेरे साथ यह हुआ है फिर वह कस्टमर केयर वाला वेकती आपकी डिटेल पूछेगा और उसके बाद वेरीफिकेशन करेगा और वेरिफिकेशन खत्म होता है तो उसके बाद वह कस्टमर केयर वाला व्यक्ति आपको आपका पीयूके कोड बता देता है 

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया कि बीएसएनल पीयूके कोड आखिर कैसे पता करते हैं और आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ में आ गया है तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह जानकारी उन्हें भी मिल जाए और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी तकलीफ महसूस होती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे और आपको यह आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है तो मिलते हैं अपने आर्टिकल में तब तक के लिए आपका दिन शुभ रहे

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *