chandra grahan final pic

चंद्र ग्रहण कैसे होता है

दोस्तों चंद्रग्रहण होता है. और वह एक प्राकृतिक घटना होती है. जो बहुत सालों से चली आ रही है. और दोस्तों वर्ष 2022 में सबसे लंबा चंद्रग्रहण 19 नवंबर को होने वाला है. और चंद्रग्रहण वर्ष 2022 में 19 नवंबर समय सुबह के 11.35 से शुरू करके शाम के 5.32 तक होने वाला है. और इस साल चंद्र ग्रहण का समय लगभग 5 घंटे 59 मिनिट का होने वाला है. और चंद्र ग्रहण कैसे होता है?

चंद्र ग्रहण कैसे लगता है (Chandra Grahan Kaise Lagta Hai)

chadra grahan pic

दोस्तों हमने कभी ना कभी तो चंद्र ग्रहण के बारे में किसी के मुंह से तो सुना ही होता है. और ऐसा बहुत लोगों के साथ हुआ है. कि उन लोगों ने चंद्रग्रहण को कभी ना कभी एक बार तो देखा ही होता है. और फिर भी हमारे मन के अंदर ऐसा विचार आता है. कि आखिर चंद्रग्रहण कैसे होता है? तो दोस्तों आप सही पोस्ट पर आए हैं. क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको चंद्र ग्रहण कैसे होता है. और उसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

पुरानी मान्यता के अनुसार चंद्र ग्रहण

दोस्तों पुरानी मान्यताओं की माने तो ऐसा कहा जाता है. कि एक बार चंद्रमा ने भगवान गणेश जी का उपहार करा था. और चंद्रमा को अपने खुद का रूप का बहुत घमंड था. और चंद्रमा के इस बर्ताव को देखकर भगवान गणेश जी को बहुत बुरा लगा था. और गणेश भगवान को क्रोध आया. और भगवान गणेश ने क्रोध में आकर चंद्रमा को श्राप दे दिया. और उस श्राप में भगवान गणेश ने चंद्रमा की लाली छीन ली थी. और इसकी वजह से चंद्रमा रोजाना के लिए आकाश के अंदर छुप गए हैं. और बाद में चंद्रमा को अपनी गलती समझ में आ गई. और बाद में चंद्रमा ने भगवान गणेश जी की माफी मांग ली.

दोस्तों चंद्रमा ने भगवान गणेश को माफी मांगी. और गणेश जी ने वह सारी दुख दर्द सुनकर चंद्रमा को कहा मैं अपना श्राप वापस तो नहीं ले सकता हूं. मगर आपकी परेशानी काम कर सकता हूं. और भगवान गणेश ने चंद्रमा को कहा कि महीने के हर दिन तुम्हारी लालास बढ़ती ही रहेंगी. और जब पूर्णिमा आएगी. और वह वाले दिन आप आकाश के अंदर पूर्ण रुप से दिखाई दे रहे होंगे. और वह दिन सारे लोग आपकी पूजा करेंगे. और आप महीने के 1 दिन आकाश में दिखाई नहीं देंगे.

वैज्ञानिक के अनुसार चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण का आखिर कारण क्या होता है? और जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आती है. और उस दौरान चंद्रमा के ऊपर पड़ने वाला सूर्य का प्रकाश पृथ्वी रोकने लगती है. और इसके कारण चंद्रमा के ऊपर प्रकाश नहीं पड़ता है. और यह तीनो के तीनो एक की लाइन के अंदर सीधे होते हैं. और इसके कारण ही चंद्रग्रहण होता है.

दोस्तों चंद्रग्रहण 10 साल के अंदर 15 बार होता है. और हर साल के अंदर ज्यादा से ज्यादा 3 बार हो सकता है. और कम से कम 0 बार होता है. और इसका कारण यह होता है. कि चंद्रमा का आकार अंडाकार होता है. और इसके कारण चंद्रग्रहण बहुत कम परिस्थिति में होता है. और पूर्ण चंद्रग्रहण होता है. तो उसमें सन रेखा बहुत बड़ी मात्रा मे दिखने जरूरी है.

दोस्तों बहुत सारी सन रेखा बहुत सालों में एक ही बार होती है. और चंद्र ग्रहण की जो भी घटनाएं होती है. और वह पूर्णिमा के दिन ही देखने को मिलती है. और दोस्तों पूर्ण ग्रहण पूरी तरीके से होता है. तो इस स्थिति को होने के लिए कम से कम 2 घंटे का समय जरूर लगता है. और दोस्तों चंद्रमा का निर्माण कहे तो 4 अरब वर्षों पहले हुआ था. और यह हमारे पृथ्वी से लगभग कहे तो 1.6 इंच या फिर 4 सेंटीमीटर प्रति वर्ष गति के हिसाब से पृथ्वी से बहुत दूर जा रहा है.

चंद्रग्रहण कितने प्रकार के होते हैं?

1 . पूर्ण चंद्र ग्रहण

2 . आंशिक चंद्रग्रहण

3 . उप छाया चंद्र ग्रहण

पूर्ण चंद्र ग्रहण:- दोस्तों पूर्ण चंद्रग्रहण बहुत सारे वर्षो के अंदर एक ही बार होता है. और हमारी पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आने लगती है. और इसके कारण चंद्रमा के ऊपर जो प्रकाश पड़ता है. और वह प्रकाश पृथ्वी द्वारा रोक दिया जाता है. और जिसे हम पूर्ण ग्रहण के नाम से जानते हैं. और जिस दिन चंद्रग्रहण होता है. और उस दिन चंद्रमा लाल गनगोर देखने को मिलते हैं. और जिसे बहुत सारे लोग ब्लड मून के नाम से जानते हैं.

आंशिक चंद्रग्रहण:- दोस्तों जब चंद्रमा के ऊपर पृथ्वी का प्रकाश पड़ने लगता है. तो हम उसे आंशिक चंद्रग्रहण कहते हैं.

उप छाया चंद्र ग्रहण:- दोस्तों इसमें पृथ्वी का बाहर का प्रकाश सिर्फ चंद्रमा पर पड़ता है. और यही कारण की वजह से हम इसे उप छाया चंद्रग्रहण करते है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि चंद्र ग्रहण कैसे होता है? और आपने मेरे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर चंद्र ग्रहण क्यों होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस article को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *