chicken pox final pic

Chicken Pox Kaise Hota Hai

दोस्तों हमारे देश में कई दिन से बहुत सारे एरिया के अंदर चिकन पॉक्स की बीमारी बहुत जगह पर देखने को मिली है. तो आपको घबराना नहीं है क्योंकि मैं आपको नीचे की और चिकन पॉक्स के लक्षण बचाव और उसका इलाज क्या-क्या होता है. और उसकी सारी माहिती देने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

chicken pic

दोस्तों जब गर्मी की सीजन आती है. तो उस दौरान बहुत सारे इंफेक्शन और बीमारियां फैलती है. और हमारे देश में जैसे-जैसे गर्मी का वातावरण ज्यादा हो रहा है. और वैसे ही बीमारियों का भी वातावरण बढ़ रहा है. और हमारे देश में पिछले कुछ समय में बहुत सारे इलाकों के अंदर चिकन पॉक्स यानी की चेचक की बीमारी के बहुत सारे मामले देखने को मिले हैं. और हमारे देश के बिहार के पूर्णिया और हरनौत गांव के अंदर चिकन पॉक्स यानी कि चेचक की बीमारी बहुत सारे बच्चों के अंदर देखने को मिली है.

दोस्तों चिकन पॉक्स संक्रमण से होने वाली बीमारियां है. और इसके छोटे लक्षण भी आपको देखने को मिलते हैं. और उस दौरान ही आपको इसका इलाज करवा लेना जरूरी है. और आप ऐसा करते हैं. तो आप इसे जरूर बच सकते हैं. और आपको घबराना नहीं है. क्योंकि आप अपने फैमिली मेंबर में किसी को भी चिकन पॉक्स से बचा सकते हैं. मगर मैं जो नीचे कुछ लक्षण बता रहा हूं. और उसको आपको तुरंत भाप लेना है. और उसका इलाज करवा लेना है. और यह सब जानना है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर करें.

चिकन पॉक्स के लक्षण:-

टिप्स 1:- दोस्तों चिकन पॉक्स यानी चेचक की जो बीमारी होती है. और वह एक दूसरे को टच करने के वजह से संक्रमण से फैलता है. और हम घर पर या कहीं पर भी साफ सफाई नहीं रखते हैं. तो यह बीमारी बहुत फैलती है. और यह बीमारी Varicella zoster नाम का वायरस आता है. और उसकी वजह से बीमारी बहुत फैलती है.

टिप्स 2:- दोस्तों इसमें हमें पूरे शरीर के ऊपर लाल दाने बहुत होते हैं. और हमारे शरीर पर यह सारे दाने आने की वजह से हमें बहुत खुजली होती है. और हमारे शरीर पर यह दाने होते हैं. और उस दाने से पानी भी निकलता है.

टिप्स 3:- दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है. कि वह दाने हमारे शरीर पर होते हैं. और उसमें से पस भी बहुत निकलता है. और इसकी वजह से फफोले निकलने लगते हैं. और फफोले 3 से 4 दिन के अंदर हमारा पूरा शरीर होता है. और उसकी सारी जगह पर यह फैलने लगता है.

टिप्स 4:- दोस्तों हमें कमर पर बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है. और हमें सीने के अंदर जकड़न जैसा महसूस होने लगता है.

टिप्स 5:- दोस्तों आपको चिकन पॉक्स होता है. तो उसके अंदर आप को बुखार होने की भी संभावना है. और दोस्तों आपको पूरे दिन भर भूख महसूस नहीं होती है. और सिर में आपको बहुत दर्द होने लगता है. और पूरे दिन आपका शरीर थकान को महसूस करता है.

चिकन पॉक्स का इलाज:-

दोस्तों में आपको बताऊ कि चिकन पॉक्स का इलाज मौजूद है. और उसमें आपको एक इंजेक्शन दिया जाता है. और जिसमें आप को बहुत राहत मिलती हैं. और हमारे देश के डॉक्टर कहते हैं. कि चिकन पॉक्स की बीमारी से दूर रहना चाहते हैं. तो आपको अपने 12 साल से 15 साल के बच्चों को चिकन पॉक्स का टीका जरूर लगाना है. और आपका बच्चा 4 से 6 साल के बीच है. तो उसे बूस्टर टीका अवेलेबल है. और उसको लगवाना जरूरी है. और यह जो टीका हमारे देश में मौजूद है. और उसे हम लगाते हैं. तो यह हमें चिकन पॉक्स से बचाने में हंड्रेड परसेंट मदद करता है.

किन लोगों को नहीं लगवाना चाहिए चिकन पॉक्स का टीका

दोस्तों चिकन पॉक्स का टीका जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती है. और उसे कभी नहीं लगवाना चाहिए. और उसके साथी उन्हें भी नहीं लगवाना चाहिए. जिन लोगों को जिलेटिन या फिर ऐंटीबायॉटिक नियोमाइसिन आदि से एलर्जी है. और उन्हें यह कभी नहीं लगाना चाहिए. और साथ में उस व्यक्ति को भी नहीं लगवाना चाहिए. जिस व्यक्ति को अपने शरीर के अंदर इम्यूनिटी सिस्टम बहुत ही विक हो. और आपको समझ में आए इसलिए मैं कहूं तो जिस को एचआईवी पॉजिटिव है. और उसको यह दोस्तो कभी नहीं लगवाना चाहिए.

मौत को भी दावत दे सकता है चिकन पॉक्स 

दोस्तों आपको पहले मैं बता दूं कि चिकन पॉक्स 1 संक्रमित रोग होता है. मगर आपको इसे हल्के में नहीं लेना है. क्योंकि इसका इलाज आपने टाइम पर नहीं करवाया तो यह चिकन पॉक्स आप की मौत भी ले सकता है. और इस रोग के कारण आपको स्किन की बहुत तकलीफ यानी कि स्किन इनफेक्शन होने के बोहोत चांसेस है. और इसके साथ और भी बीमारी निमोनिया, डिहाईड्रेशन, दिमागी बुखार यानी इंसेफलाइटिस, टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम आदि आपको होता है. मगर इसके साथ आप की मौत भी जा सकती है.

किन लोगों को हो सकता है चिकन पॉक्स?

दोस्तों चिकन पॉक्स उन लोगों को होता है. और जिनकी उम्र नवजात शिशु, बच्चे, युवा और ऐसी प्रेग्नेंट औरत जिन लोगों को कभी पहले चिकन पॉक्स नहीं हुआ था. और वैसे लोगों को चिकन पॉक्स होने के बहुत चांसेस होते हैं. और दोस्तों सबसे ज्यादा चिकन पॉक्स होने की संभावना जो लोग स्टेरॉयड दवाइयो का सेवन कर रहे होते हैं. और उन लोगों को होता हैं. और उसके साथ उन लोगों को भी होने की संभावना ज्यादा है. जिन लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम कीमोथैरपी या फिर एचआईवी आदि होने की वजह से बहुत कमजोर हो चुका है. और यह सारे लोगों को चिकन पॉक्स से बहुत दूरी बनाए रखनी है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि चिकन पॉक्स कैसे होता है? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर चिकन पॉक्स कैसे होता है. और इसको कैसे हम मिटा सकते हैं. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *