
दोस्तों कोई भी व्यक्ति को कोई मच्छर काट कर चला जाता है. तो उस व्यक्ति को 30 से 35 दिन के बाद उसके शरीर के अंदर डेंगू के लक्षण देखने को मिल जाते हैं. और पूरे शरीर मैं यह रोग 5 से 10 दिन में फैल जाता है.
दोस्तों हमारे देश में बरसात का मौसम आता है. तो सब लोग डेंगू के नाम से डर जाते हैं. और डेंगू का बुखार आता है. और उसमें प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है. और बरसात के मौसम में कोई भी व्यक्ति को बुखार आता है. तो वह डेंगू समझ लेता है. और इसके कारण उनको सामान्य बुखार हुआ होता है. तो भी वह महगा अस्पताल में दाखिल होकर बहुत सारे पैसे बर्बाद कर देते हैं.
जाने कैसे और कब होता है डेंगू
दोस्तों हमें डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर होता है. और उसके काटने की वजह से होता है. और दोस्तों डेंगू के मच्छर आते हैं. और उसके शरीर पर चीते की तरह पट्टे होते हैं. और यह डेंगू के मच्छर हमें सुबह सुबह ही कहीं पर काट लेते हैं. और दोस्तों बरसात के मौसम में डेंगू फैलता है. और उसके बाद जुलाई से लेकर अक्टूबर में तो सबसे ज्यादा यह मच्छर फैल गए हुए होते हैं.
इस तरह फैलता है डेंगू
दोस्तों जिसको डेंगू का बुखार हुआ होता है. और वह व्यक्ति के खून में डेंगू का वायरस बहुत जल्दी फैल जाता है. और दोस्तों एडीज इजिप्टी का मच्छर डेंगू के कोई भी पेशेंट के खून में जब चूसता है. तो वह वायरस वह व्यक्ति के शरीर में सारी जगह फैल जाता है. और कोई मच्छर वह व्यक्ति के शरीर पर बैठकर खून को चूसता है. तो वह खून वह मच्छर में घुस जाता है. और वह खून में डेंगू भी घुस जाता है. और बाद में वह मच्छर कोई भी व्यक्ति को काटता है. तो उस व्यक्ति के शरीर के अंदर वह वायरस चला जाता है. और जिसकी वजह से वह डेंगू वायरस का मरीज बन जाता है.
कब दिखती है बीमारी
दोस्तों डेंगू का कोई भी मच्छर कोई भी व्यक्ति को काटता है. तो उसे 30 या 35 दिनों के बाद पता चलता है. कि उसको डेंगू का वायरस हुआ है. और यह बीमारी हमारे शरीर में 5 से 10 दिन में सारी जगह पर यह वायरस फैल जाता है.
साधारण डेंगू बुखार
- दोस्तों आपको पहले स्टार्ट में ठंड लगने लगती है. और उसके बाद तुरंत आपको तेज बुखार आ जाता है.
- दोस्तों आपको अपने शरीर के अंदर सिर दर्द होना, मांसपेशियों में दर्द होना और जोड़ों में दर्द होना आदि दर्द आपको होते हैं.
- दोस्तों आपको आंख का पिछला हिस्सा होता है. और उस जगह पर बहुत दर्द होने लगता है.
- दोस्तों आपके शरीर के अंदर कमजोरी फील होना, पूरे दिन भर भूख ना लगना और अपने मुंह के अंदर स्वाद न आना आदि चीज आपको होती है.
- दोस्तों आपको अपने गले के अंदर थोड़ा सा दर्द होता है.
- दोस्तों आपको अपने चेहरे, गर्दन, छाती आदि जगह पर आपको लाल रंग की रैशेज हो जाती है.
कराए ब्लड टेस्ट
दोस्तों आपको अपने शरीर पर रैशेज हो या फिर जोड़ों में बहुत दर्द हो रहा है. या फिर तेज बुखार आ रहा है. आदि चीज आपको हो रही है. तो आपको तुरंत डेंगू का टेस्ट करा लेना जरूरी है. और अगर आपको डेंगू का लक्षण अपने शरीर में नहीं दिख रहा है. और फिर भी आपको बहुत दिनों से बुखार आ रहा है. तो आपको दो-तीन दिन देख लेना चाहिए. कि मिट जाता है. और दो-तीन दिन में मिटता नहीं है. तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाना चाहिए. और डेंग्यू का ब्लड टेस्ट करने के लिए सबसे पहले एंटीजन ब्लड टेस्ट करना पड़ता है. और दोस्तों आप डेंगू का स्टार्ट में टेस्ट करवाते हैं. तो ज्यादा पॉजिटिव दिखाता है. मगर थोड़े दिन में धीरे-धीरे पॉजिटिव कम होने लगता है. और यह टेस्ट हमारे भारत देश में ₹1000 से स्टार्ट होगा ₹1500 तक होता है. और इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के बाद आती है.
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि डेंगू कैसे होता है? और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर डेंगू कैसे होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल मैं कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देखें. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.