chikungunya final pic

Chikungunya Kaise Hota Hai

दोस्तों हमारे देश में चिकनगुनिया ने सारे लोगों को डरा कर रख दिया है. और इसका कारण यह है. कि चिकनगुनिया के बारे में लोगों को कुछ नॉलेज नहीं है. और इस वजह से वह लोग बहुत डरते हैं. और हमारे देश में कोई भी व्यक्ति को पता नहीं है. कि चिकनगुनिया को मिटाने में घरेलू नुस्खे काम आते हैं. और आप एक बार डॉक्टर के पास से जानकारी लेकर घर पर बैठकर ही अपने चिकनगुनिया को मिटा सकते हैं.

chikungunya pic

दोस्तों आपको बहुत दिन से बुखार चढ़ा हुआ है. या फिर आपको सुबह सुबह उठा नहीं जा रहा है. या फिर आपको पूरे शरीर में बहुत दर्द महसूस होता है. और बहुत सारे लोगों को आपने देखा होगा जो कहते है. कि आजकल काम में तो बहुत स्ट्रेस आता है. और काम करने में मजा नहीं आ रहा है. और आप जब ऑफिस पर जाते हैं. तो आपके आसपास के कॉलीग को भी बहुत सारे बीमारी होते हैं.

दोस्तों अभी के समय कि मैं बात करूं तो चिकनगुनिया का रोग बहुत बढ़ गया है. और दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में ही 4 से 5 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. और मरीजों के अंदर चिकनगुनिया रोक होना बढ़ गया है. और हमारे इंडिया के सारे अस्पताल फूल हो गए हैं. और जो लोगों को चिकनगुनिया होता है. वह खड़े खड़े रहकर ग्लूकोज की बोतल को चढ़ाते हैं. और अस्पताल में बेड लेने के लिए तो हाहा कार मच चुका है.

दोस्तों हमारे देश में चिकनगुनिया ने हर व्यक्ति के मन में डर भर दिया है. और इसका मेन कारण तो यह है. कि यह रोग कैसे होता है. और यह बीमारी कैसे होती है. और उसकी कुछ भी जानकारी लोगों के पास नहीं है. और जो भी व्यक्ति को चिकनगुनिया होता है. वह डॉक्टर के पास जाकर दवा खान में रहना चाहता है. मगर वह लोगों को पता नहीं है. कि चिकनगुनिया का इलाज घर पर भी हो सकता है. और आप एक बार डॉक्टर के पास जाकर इस बीमारी के बारे में जान ले तो आप घर पर ही इसे मिटा सकते हैं.

सही पहचान करना है सबसे जरूर:-

पहचान 1:- तेज बुखार

दोस्तों चिकनगुनिया के लक्षण में शुरुआत में आपको शरीर के अंदर बहुत तेज बुखार आता है. और चिकनगुनिया के अंदर बुखार की बात करें तो वह 102 डिग्री सेल्सियस से होकर 104 डिग्री सेल्सियस हो जाता है. और आपको अगर बुखार हुआ है. तो वह बुखार आपको एक हफ्ता या फिर 10 से 12 दिन तक आपके शरीर में ही रहता है.

पहचान 2:- जोड़ों में तेज दर्द

दोस्तों इसमें आपको अपने जोड़ों के अंदर बहुत ज्यादा दर्द होता है. और यह कारण बहुत लोगों में देखने को मिलता है. और जोड़ों में तो दर्द होता है. और उसकी वजह से हमारे पूरे शरीर में जैसे हाथ – पैर की मोमेंट हमें करते हैं. तो भी हमें बहुत दर्द होता है. और यह दर्द आपको थोड़े दिनों तक कंटिन्यू होता है. और कई लोगों को तो जोड़ों में तो दर्द होता है. मगर उसके साथ ही सूजन की भी समस्या होती है.

पहचान 3:- रैशेज या चकत्ते पड़ जाना:- 

दोस्तों यह जरूरी नहीं है. कि हर व्यक्ति के शरीर के अंदर चकत्ते या रैशेज होता ही है. मगर बहुत सारे लोगों में यह लक्षण बहुत देखने को मिलता है. और दोस्तों यह चकत्ते या रैशेज हमारे हथेली पर और हमारे जांघों पर और हमारे चेहरे पर देखने को मिल जाते हैं.

पहचान 4:- अन्य लक्षण

दोस्तों इस बीमारी के लक्षण की बात करूं तो मांसपेशियों में खिंचाव होना, सिर दर्द होना, चक्कर आना, उल्टी जैसा महसूस होना आदि इस बीमारी के कारण होते है. और यह सारे लक्षण आपके शरीर के अंदर होते हैं. तो आपको सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर अपना ब्लड टेस्ट करवाना है. और ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट को अपने डॉक्टर को दिखाकर उसके बारे में जानना जरूरी है.

क्या है बचाव और उपचार के तरीके:-

दोस्तों चिकनगुनिया का वायरस आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक बीमारी है. और यह घातक बीमारी इनफेक्टेड aedes के मच्छर होते हैं. और यह मच्छरो काटने की वजह से लोगों में फैलता है. और आपको अपने शरीर के अंदर चिकनगुनिया का रोग नहीं करना है. तो आपको मच्छर से दूर रहना है. और मच्छर को काटने से भी रोकना पड़ता है. और यह तभी होगा जब आप अच्छी जगह पर जाएंगे. और अच्छी जगह बैठेंगे. और अपने आसपास सफाई रखेंगे. और आपको अपने शरीर पर पूरे कपड़े पहनना पड़ता है. और जिसकी वजह से आप की skin ढक जाती है. और हमारे होम्योपैथ में एक दवा मौजूद है. और जिसका नाम है. eupat perf 200 है. और आप यह दवा का सेवन करते हैं. तो आपको यह दवा चिकनगुनिया होने की संभावना बहुत ही कम कर देती है.

अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, घर पर रहते हुए भी हो जाएंगे ठीक

दोस्तों जो व्यक्ति को चिकनगुनिया होता है. और उसको सबसे पहले अपने मन में विचार आता है. कि मैं अस्पताल जाऊंगा तो तुरंत ठीक हो जाऊंगा. और यह इस उपाय को सबसे पहले आजमा ते हैं. और दोस्तों में ऐसा नहीं कह रहा हूं. कि आपको डॉक्टर के पास जाना नहीं है. आपको डॉक्टर के पास जाकर अपने पूरे शरीर को चेकअप करवा कर दवा को लेकर घर पर रहते हुए भी अपने चिकनगुनिया को मिटा सकते हैं. और यह तभी होता है. जब आप डॉक्टर के पास जाकर पूरी जानकारी और इसको कैसे मिटाते हैं. और उसकी जानकारी लेकर आते हैं. और कौन सी कौन सी दवाई लेनी चाहिए. और वह पूछ कर आप उसे फॉलो करते हैं. तो आसानी से आपका चिकनगुनिया मिट जाता है.

क्या करना चाहिए

टिप्स 1:- दोस्तों चिकनगुनिया की कोई फिक्स दवाई अवेलेबल नहीं है. और यही कारण की वजह से आपको जो डॉक्टर दवाई देता है. और उसको यूज करना है. और आपको खुद ही कोई दवा को खरीद कर उसे यूज़ नहीं करना है. और चिकनगुनिया की कोई अभी वैक्सीन अवेलेबल नहीं है.

टिप्स 2:- दोस्तों आपको घर पर रहना है. और बहुत आराम अपने शरीर को देना है. और चिकनगुनिया होता है. तो आप जितना ज्यादा आराम करते हैं. और वैसे तुरंत ही चिकनगुनिया मिट जाता है. 

टिप्स 3:- दोस्तों जिसको चिकनगुनिया होता है. और उसको डिहाइड्रेशन की समस्या बहुत होती है. और यह कारण की वजह से आपको पूरे दिन में जितनी बार हो सके उतनी बार लिक्विड डाइट को फॉलो करना है.

टिप्स 4:- दोस्तों आपको चिकनगुनिया के सिवाय भी कोई बीमारी है. तो आप उसकी दवाई ले रहे हैं. तो आपको सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर उसे बताना है. कि मैं चिकनगुनिया के साथ दूसरे रोग की भी दवाई ले रहा हूं. क्योंकि आप एक साथ दो रोग की दवाई नहीं ले सकते है. क्योंकि यह आपके लिए बहुत हानिकारक होता है.

टिप्स 5:- दोस्तों आपको अपनी डाइट में ऐसी चीज खानी है. जिसके अंदर ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी मिलता हो. क्योंकि जो विटामिन सी होता है. वह आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में बहुत मदद करता है.

टिप्स 6:- दोस्तों आपको ज्यादा ऑयली और ज्यादा स्पाइसी खाने को अवॉइड करना है.

टिप्स 7:- दोस्तों आपको दिन भर में नारियल पानी और उसके साथ हरी सब्जियों का सूप जरूर लेना है. क्योंकि चिकनगुनिया के दौरान आपका शरीर ज्यादा कमजोर हो जाता है. और ऐसे समय में यह लिक्विड वाली चीज आप डाइट में ऐड करते हैं. तो आपको एनर्जी देने में बहुत मदद करती है.

टिप्स 8:- दोस्तों आपको तुवाल में पैक को लपेटकर बनाना है. और इसे अपने जोड़ों पर रखकर हल्के हाथों से दबाना है. यह आप के दर्द को बहुत कम करने में मदद करता है.

दोस्तों मैंने जो आपको ऊपर टिप्स बताएं है . और उसको फॉलो करके भी आप घर पर रहकर अपने चिकनगुनिया को मिनटों में भगा सकते हैं. और आपको कोई भी डॉक्टर के साथ जुड़ा हुआ रहना है. क्योंकि आप घर पर हैं और आप की स्थिति ठीक होने की बजाय बिगड़ रही है. तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि चिकनगुनिया कैसे होता है? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर चिकनगुनिया कैसे होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *