dna test final pic

DNA Test कैसे होता है

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में DNA Test कैसे होता है – DNA TEST kaise hota hai उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हो तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें

dna test pic

दोस्तों कोई भी व्यक्ति का DNA अपने माता पिता के थ्रू बनता है. और इसका मतलब यह नहीं है. कि जो भी बच्चा होता है. और उसका DNA उसके माता-पिता के DNA जैसा बिल्कुल नहीं देखने को मिलता है. लेकिन थोड़ा बहुत हिस्सा मिल सकता है. और अलग-अलग व्यक्ति होते हैं. और उनका डीएनए अलग-अलग होता है.

दोस्तों DNA का फुल फॉर्म डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (DNA or Deoxyribonucleic Acid) और यह नाम मेडिकल लाइन पर बहुत शक्तिशाली है. और बहुत सारे लोग डीएनए का नाम सुनकर ही पेंट गीली कर देते हैं. और दोस्तों यह टेस्ट ऐसा टेस्ट है. जिसके अंदर हमारे जीस के बारे में एकदम छोटी से छोटी जानकारी हमें मिल जाती है. और हमारे शरीर के अंदर करोड़ों सेल्स मौजूद होते हैं. और दोस्तों रेड ब्लड सेल्स को छोड़ दिया जाए. तो हमारे शरीर के अंदर बाकी सारे सेल्स एक जेनेटिक कोडिंग के साथ होते हैं. और यह हमारे शरीर को बनाने में हेल्प करते है. और दोस्तों डीएनए का आकार की बात की जाए. तो वो सीडी के जैसे आसपास में घूमे हुए देखने को मिलते हैं. और दोस्तों हमारे शरीर के अंदर जो डीएनए होते हैं. और उसको हम सीधा कर दे. तो वह इतने लंबे होते हैं. कि हम सूर्य तक 300 से 400 बार जाकर अपनी धरती पर वापस आ सके. और इतने बड़े लंबे होते हैं. और कोई भी बच्चा जन्म लेता है. और तब उसका डीएनए उसके माता-पिता के द्वारा बनता है. मगर आपके मन में सवाल हो तो मैं आपको पहले ही कह दूं बच्चे और उसके माता-पिता का डीएनए बिल्कुल अलग होता है. और कुछ छोटा बड़ा हिस्सा मिलता हुआ देखने को मिल सकता है. और हर व्यक्ति का डीएनए अलग होता है. और यूनिक भी होता है.

dna test pic 1

जींस क्‍या होते हैं (What is a Gene)

दोस्तों आपको पता है. क्या जीन क्या होते हैं? और हर बच्चा जन्म लेता है. और उसको उसके माता-पिता के द्वारा जीन मिलता है. और इस जिन के द्वारा उस बच्चे की शक्ल और सूरत अपने माता पिता और उनके जो भी पूर्वज थे उनसे मिलने लगती है. और जिन के द्वारा वह बच्चे के अंदर माता-पिता के जो भी अच्छे गुण या बुरे गुण होते हैं. और वह बच्चे में आते है. और वह बच्चे के माता-पिता में जो भी बीमारियां होती है. और वो बीमारियां जिन के द्वारा वह बच्चे के अंदर आ जाती हैं. और दोस्तो डीएनए का यही उपयोग है. कि अगर कोई माता-पिता के अंदर कोई जेनेटिक बीमारी है. तो डीएनए से हम वह पता कर सकते हैं. कि वह बीमारी वह बच्चे में आएगी. या फिर वह बीमारी नहीं आएगी. और वह बीमारी अगर आती है. तो आप क्या क्या अपने बच्चे के लिए सावधानियां करेंगे. और बहुत सारे व्यक्ति के सवाल होते हैं. कि हम डीएनए टेस्ट कोई भी lab में जाकर करवा सकते हैं. या फिर डीएनए टेस्ट करवाने के लिए हमें परमिशन लेनी पड़ती है? और यह टेस्ट को करवाना है. तो आखिर कहा करवा सकते हैं? और यह रिपोर्ट आखिर कितने दिन में आएगी? और दोस्तों ऊपर मैंने जो बताया उसके बारे में सब कुछ डिटेल से जानना है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में dna test kaise hota hai उसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं.

DNA क्‍या है (What Is DNA)

दोस्तों डीएनए एक साइंटिफिक टर्म है. और आपको समझ में आए. और इसलिए मैं आपको आसान भाषा में समझाने जा रहा हूं. और दोस्तों कोई भी पंडित होता है. और वह कोई भी व्यक्ति की कुंडली जब देखकर ग्रहों एंड नक्षत्रों के बारे में बताता है. तो वह व्यक्ति को कहता है. उसका भूतकाल, भविष्य काल, वर्तमान काल आदि तीन चीज की तस्वीर वह व्यक्ति को बताता है. और ज्योतिष आपको सही कह रहा है. या गलत कह रहा है. और वह बात की कोई गारंटी आपको भी नहीं होती हैं. और अगर आप कोई भी नजदीकी लैब में जाकर अपना डीएनए टेस्ट करवा कर वह रिपोर्ट को कोई भी डॉक्टर को दिखाते हैं. तो वह डॉक्टर देखकर एकदम सही जानकारी आपको देता है. और अलग-अलग लोगों के शरीर में अलग-अलग डीएनए कोडिंग मौजूद होती है. और यह कोडिंग जिस व्यक्ति के शरीर में जैसी होती है. और उसके हिसाब से ही उसका शरीर ग्रोथ करता है. और इसका यही मतलब हुआ कि कोडिंग हमारे शरीर के अंदर तय करती है. कि यह बच्चे का नैन-नक्ष कैसा रहेगा. और वह बच्चे के आंख का रंग कैसा रहेगा. और वह बच्चे की स्किन कैसी रहेगी. और वह बच्चे की लंबाई चौड़ाई आखिर कैसी रहेगी. और वह बच्चे का मसल्स कितना मजबूत रहेगा. और वह बच्चे के बाल कैसे रहेंगे. और वह बच्ची का सीना कितना मजबूत होगा. और बच्चा अपने जीवन के अंदर कोई शारीरिक या फिर मानसिक बीमारी उसके पूरे जीवन में होगी. कि नहीं होगी. और यह सारी चीज हम डीएनए की हेल्प लेकर जान सकते हैं.

dna test pic 2

कैसे होता है DNA टेस्‍ट (How is DNA test done)

दोस्तों डीएनए टेस्ट को करवाने के दो तरीके मौजूद है. और दोस्तों पहले तरीके में बात करूं तो डॉक्‍टर्स/एक्‍सपर्ट्स मुंह के अंदर स्‍वाब को डालते हैं. और डालने के बाद सलाइवा को लेते हैं. और एक डब्बे के अंदर पैक कर देते हैं. और डीएनए टेस्ट करने का दूसरा तरीका है. कि आपका ब्लड सैंपल लिया जाता है. और वह ब्लड सैंपल को कोई भी लैब में भेजा जाता है. और जहां पर एनालिसिस होता है. और दोस्तों जो बच्चा जन्मा नहीं है. और उसका डीएनए टेस्ट करना है. तो उसके मां के नस में से थोड़ा खून निकालना होता है. और बोन मैरो का जो सैंपल है. वो एंड एम्नियोसेंटेसिस का सैंपल लेना पड़ता है. और यह दोनों सैंपल के जरिए होता है. DNA Test कैसे होता है – DNA TEST kaise hota hai

कौन और कहां करा सकते हैं DNA टेस्‍ट? (Who and where can do DNA test)

dna test pic 3

दोस्तो डीएनए का टेस्ट आपको करवाना है. तो आप प्राइवेट लैब में जा सकते हैं. और आप सरकारी लैब में भी जा सकते हैं. और यह दोनों लैब में आपको डीएनए का टेस्ट करवाने को मिल सकता है. और दोस्तों जो सरकारी लैब होती है. और उसके अंदर आरोपियों के मामले हो या फिर सरकारी कोई व्यक्ति का आर्डर हो तो ही आप का डीएनए टेस्ट होता है. मगर जो प्राइवेट लैब होती है. और उसके अंदर हम डॉक्टर की सलाह लेकर आसानी से डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं.

कितने रुपये में होता है DNA टेस्‍ट (How much is the DNA test for)

दोस्तों आप कौन सी लैब के अंदर अपना डीएनए का टेस्ट करवाते हैं. और उसके ऊपर dna का चार्ज का पता चलता है. और आमतौर पर डीएनए टेस्ट करवाने की कीमत ₹6000 से स्टार्ट होती है. और वह ₹200000 लाख रुपए तक भी जा सकती है. मगर आमतौर पर 15000 से 20000 रुपिए में आसानी से आप का डीएनए टेस्ट हो जाता है. और आपने जो डीएनए टेस्ट करवाया है. और उसकी रिपोर्ट आने में आपको कम से कम 20 से 25 दिन लगते हैं.

DNA टेस्‍ट में क्‍या क्‍या पता चलता है? (What does a DNA test reveal)

  • दोस्तों अगर कोई भी जगह पर किसी व्यक्ति का हादसा/मर्डर होता है. तो वहां मौजूद व्यक्ति का जैसे कि नाखून, बाल, खून, पेशाब, थूक आदि वस्तु को यूज करके पता लगा सकता है. कि वह व्यक्ति उधर मौजूद था कि नहीं था.
  • दोस्तों डीएनए को यूज करके यह हम जान सकते हैं. कि माता-पिता के अंदर कोई बीमारी है. तो वह बीमारी बच्चे के अंदर आएगी. या फिर नहीं आएगी.
  • दोस्तों डीएनए को यूज करके आपके खून से रिलेटेड रिश्तेदार को आसानी से ढूंढ सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि DNA Test कैसे होता है – DNA TEST kaise hota hai और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर डीएनए टेस्ट कैसे होता है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *