ekadashi final pic

एकादशी कब है 2023 में तिथियां और तारीखें

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. की Ekadashi Kab Hai 2023 – एकादशी कब है 2023 और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और हमारे हिंदू धर्म के अंदर एकादशी अपूर्व अतिथि के तौर पर मनाया जाता है. और एकादशी व्रत करने का महत्व बहुत होता है. और दोस्तों एकादशी के व्रत के अंदर आपको एक ही स्थिति में रहकर अपने कोई भी देव का पूजन या फिर वंदन करना होता है. और इसे एकादशी का व्रत कहते हैं. और दोस्तों हमारे भगवान महादेव ने नारद जी को यह कहा था. कि एकादशी का कोई व्रत करता है. तो वह बहुत पुण्य प्राप्त करेगा. और दोस्तों ऐसा कहा जाता है. कि जो भी व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है. और उसके पूर्वज अपने पितृ को छोड़कर स्वर्ग में  पहुंच जाते हैं. और दोस्तों चलिए मैं आपको नीचे की ओर एकादशी से जुड़े हुए. और सभी कारणों के बारे में बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.

क्या है एकादशी ?

दोस्तों हमारे कैलेंडर के अंदर 11 तारीख को एकादशी होती है. और एकादशी का जो वर्ड है. और वह हमारे संस्कृत भाषा में से आया हुआ शब्द है. और दोस्तों हर महीने के अंदर दो बार एकादशी आती है. और दोस्तो एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है. और उसे कृष्ण पक्ष की एकादशी कहा जाता है. और एकादशी अमावस्या के बाद जो आती है. और उसे शुक्ला पक्ष की एकादशी कहा जाता है. और यह दोनों एकादशी का महत्व अलग अलग देखने को मिलता है.

एकादशी का महत्व

दोस्तों एकादशी को पहले के हिसाब से ‘हरी दिन’ और ‘हरी वासर’  के नाम से जानते हैं. और एकादशी को वैष्णव और गैर वैष्णव आदि दोनों लोगों द्वारा सेलिब्रेट होता है. और एकादशी का व्रत बहुत लोग कहते हैं. जैसे कि हवन, यज्ञ, वैदिक कर्म-कांड आदि करने से भी हमारे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है. और जिसके जीवन के अंदर पितृ होते हैं. और उसे स्वर्ग में जगह मिलती है.

एकादशी व्रत का नियम

दोस्तों एकादशी का व्रत कोई आम व्रत नहीं होता है. और एकादशी के व्रत में आपको बहुत कष्ट मिलता है. और जैसे कि कोई भी व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है. तो उसे पहले दिन सूर्यास्त से लेकर दूसरे दिन सूर्यास्त तक उसे उपवास को कंटिन्यू रखना होता है. और एकादशी का व्रत पुरुष और महिलाएं आदि  दोनों व्रत रखना चाहे तो रख सकते हैं.

दोस्तों अगर किसी भी व्यक्ति को एकादशी का व्रत रखना है. तो उसे एकादशी व्रत रखने से 10 दिन पहले से बहुत नियमों का पालन करना पड़ता है. और एकादशी व्रत करने वाले लोगों को 10 दिन पहले मांस, मच्छी, दाल मसूर, प्याज, सहज आदि खाने वाली चीज को बंद कर देना होता है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. Ekadashi Kab Hai 2023 – एकादशी कब है 2023

दोस्तों आपने एकादशी का व्रत किया है. तो आपको सुबह उठकर ब्रश नहीं करना चाहिए. मगर ब्रश की जगह आपको लकड़ी को काटकर लकड़ी को दातुन बनाकर अपने दांत पर यूज करना है. और यह आपको अच्छा नहीं लगता है. तो आपको जामुन, लिंबू, आम आदि के 2 पत्ते होते हैं. और उसको दांत से चबा लेना है. और आपको अपनी उंगलियों को यूज करके अपने गले को अच्छे से साफ कर देना चाहिए. और एकादशी के दिन आपको कोई भी फल और फ्रूट को तोड़ना मना होता है. और इसलिए आपको झाड़ के नीचे की ओर जो पत्ते गिरे हुए होते हैं. और उसका इस्तेमाल करना है. और आपको पत्ते जमा करने में दिक्कत होती है. तो आप को पानी से कुल्ला कर लेना है.

एकादशी व्रत का भोजन

दोस्तों में आपको नीचे की और जो बता रहा हूं. और उसे आप अपने एकादशी के दिन वस्तुओं और मसाला का उपयोग करके अपने भोजन को बना सकते हैं.

  • काली मिर्च
  • सेंधा नमक
  • आलू
  • साबूदाना
  • शकरकंद
  • ताजे फल
  • मेवे
  • चीनी
  • कुट्टू
  • नारियल
  • जैतून
  • दूध
  • अदरक

दोस्तों आपको एकादशी के दिन भोजन में सात्विक भोजन को लेना है. और बहुत सारे ऐसे भी लोग मैंने देखे हैं. जो एकादशी का व्रत सिर्फ पानी पर ही करते हैं. और इसे हम निर्जला एकादशी के नाम से भी जानते हैं.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Ekadashi Kab Hai 2023 – एकादशी कब है 2023 और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल के अंदर कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *