EPFO FINAL PIC

Epfo मे Nomination कैसे करे

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हु. की Epfo Me Nomination Kaise Kare – Epfo मे Nomination कैसे करे. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. और दोस्तों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सभी लोगों को यह बताया. कि आप अपने पीएफ अकाउंट के नॉमिनेशन में जो भी व्यक्ति रखा है. उसकी सभी जानकारी को अपने पीएफ अकाउंट के साथ अटैच करें. और EPFO ने यह इसलिए कहा है. कि अगर मान लो कि जो व्यक्ति का पीएफ अकाउंट है. उसकी कोई कारण वर्ष मौत हो जाती है. तो उसके जो पीएफ अकाउंट में पैसे है. उसको क्लेम करने के लिए उसके नॉमिनेशन में जो होता है. वह अप्लाई कर सके. और जो व्यक्ति का पीएफ अकाउंट है. उसके नॉमिनेशन में कोई भी व्यक्ति नहीं है. तो दूसरा कोई व्यक्ति पैसे के लिए क्लेम करता है. तो उसको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. और कई बार क्लेम करने के बाद भी पैसे नहीं मिलते है. इसलिए आपको यह जानना है. कि ईपीएफओ में नॉमिनेशन कैसे करें. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

दोस्तों ईपीएफओ कोई भी व्यक्ति के नॉमिनेशन के अंदर वही व्यक्ति का नाम रजिस्टर करता है. जो व्यक्ति का कुटुम नहीं है. जो व्यक्ति अकेला रहता है. मगर कोई व्यक्ति है. जिसका कुटुम है. तो ईपीएफओ वह नॉमिनेशन को रिजेक्ट करता है. और मैरिज के बाद नया नॉमिनेशन होता है. तो चलिए नीचे की ओर बहुत कुछ जानते हैं.

ई-नामांकन क्या है? (What is epf e nomination?)

दोस्तों e-nomination की प्रक्रिया इस प्रकार से है. कि आप अपने एपीएफओ के अकाउंट के अंदर आपके  अलावा दूसरे कोई व्यक्ति को नॉमिनेशन के अंदर ऐड कर सकते हैं. क्योंकि कोई कारण वर्ष आपकी मृत्यु हो जाती है. तो आपका नॉमिनेशन वह पैसे को क्लेम के लिए अप्लाई कर सके. और यह प्रोसेस वैसी प्रोसेस है. जब हम कोई भी बैंक अकाउंट में या फिर कोई और दूसरी जगह पर अकाउंट ओपन करवाते हैं. तब जैसी प्रोसेस होती है. वैसे ही ईपीएफओ के अंदर नॉमिनेशन की प्रोसेस है. और आजकल ऑनलाइन का जमाना है. इसीलिए इस प्रोसेस को आप अपने घर पर बैठकर ही कर सकते हैं. कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है. और इस प्रोसेस को ई-कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Epfo Me Nomination Kaise Kare – Epfo मे Nomination कैसे करे.

ई-नॉमिनेशन के नियम? (Rules for e-nomination?)

  • दोस्तों जो व्यक्ति का पीएफ अकाउंट है. उसका UAN नंबर सक्रिय होना जरूरी है.
  • दोस्तों पीएफ अकाउंट के साथ अटैच मोबाइल नंबर भी सक्रिय होना जरूरी है.
  • दोस्तों पीएफ अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर अटैच होना चाहिए. और मोबाइल नंबर वेरीफाइड भी होना जरूरी है. 
  • दोस्तों जो व्यक्ति का पीएफ अकाउंट है. उसको अपना एक फोटो ईपीएफ पार्ट्स के ऑनलाइन प्रोसेस के लिए फाइल के अंदर अटैच होना जरूरी है. 
  • दोस्तों आपको अपने रिलेटेड सभी जानकारी पीएफ अकाउंट के साथ अटैच होनी जरूरी है. जैसे कि पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और दूसरी माहिती आदि सब आपके पीएफ अकाउंट के अंदर अटैच होने जरूरी है. और आपको अपने पीएफ अकाउंट के अंदर कोई अपडेट करना था. और वह बाकी रह गया है. तो तुरंत पहले पीएफ अकाउंट के अंदर अपडेट कर देना है.

ई-नॉमिनेशन के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required for e-nomination) 

  • नॉमिनेशन व्यक्ति का आधार कार्ड जरूर पड़ेगा. 
  • नॉमिनेशन व्यक्ति है. उसका पासपोर्ट साइज के दो तीन फोटो जरूर पड़ेगी. 
  • नॉमिनेशन व्यक्ति है. उसका बैंक अकाउंट का डिटेल जैसे कि बैंक अकाउंट का नंबर आईएफएससी कोड आदि चीज की जरूरत पड़ती है.

EPF/EPS में ई-नॉमिनेशन का प्रोसेस ( E-nomination process in EPF/EPS )

स्टेप 1. दोस्तों मैं नीचे की ओर पहली प्रोसेस जो बता रहा हूं. उसमें हम ईपीएफओ को नॉमिनेशन की जो डिटेल होती है. उससे प्रोसेस करेंगे.

स्टेप 2. दोस्तों दूसरी प्रोसेस के अंदर में आपको इपीएफ नॉमिनेशन की वेरीफाइड डिटेल को लेकर e-sign के ऑप्शन को लेकर प्रोसेस  बताने वाला हूं.

स्टेप 1.EPF-nominee की डिटेल्स ऐड करना। ईपीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें?

दोस्तों मैं आपको नीचे की और जो स्टेप बता रहा हूं. उसे आपको लास्ट तक जरूर फॉलो करना है.

  • दोस्तों जो भी खाता धारक है. उसको पहले UAN की ऑफिशियल वेबसाइट UAN पर जाना होता है. 
  • दोस्तों वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना यूएएन नंबर डालना है. पासवर्ड डालना है. और बॉक्स के अंदर एक कैप्चा कोड दिख रहा होगा. उसको डालकर लॉग इन कर देना है.
EPFO PIC
  • दोस्तों अब आपको अपने स्क्रीन पर एक पॉपअप ओपन होगा. उसमें आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा. और वहां पर ही आपको नॉमिनेशन पॉपअप का ऑप्शन देखने को मिलेगा. जिसके अंदर आपको फाइल नाउ वालेऑप्शन पर टच कर देना है. या फिर आप मैनेज वाले ऑप्शन पर जाकर e-nomination पर टच कर सकते हैं.
EPFO PIC1
  • दोस्तों अब आपको स्क्रीन पर फैमिली डिक्लेरेशन वाले ऑप्शन पर Having Family में YES वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
EPFO PIC2
  • दोस्तों अब आपको नॉमिनीस का आधार नंबर, जन्मतिथि, नाम, सबंध, घर का पक्का एड्रेस, बैंक डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि चीज को फिल अप करना है. और यह सब आप अटैच करते हैं. उसकी साइज 100 KB के आसपास होनी चाहिए. और यह फाइल JPG या फिर JPEG फॉर्मेट के अंदर होना चाहिए.
EPFO PIC3
  • दोस्तों आपने जो डिटेल को फील किया है. उसको दो से तीन बार चेक करना है. और बाद में सेव फैमिली डिटेल्स वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और आपने जो भी डिटेल यहां अटैच की है. वह आपके पीएफ अकाउंट में एड हो जाएगी. 
EPFO PIC3
  • दोस्तों अब आपको नीचे की ओर एक फॉर्म दिख रहा होगा. जिस फॉर्म के अंदर एक बॉक्स देखने को मिल जाएगा. जिस पर आप टच करेंगे. उसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी के कितने प्रतिशत रखना है. वह वहां पर लिख देना है.
EPFO PIC5
EPFO PIC6
  • दोस्तों मैंने ऊपर जो प्रोसेस बताई. उसे आपने अभी तक फॉलो किया है. तो आपको अपने पीएफ अकाउंट के अंदर नॉमिनी की सभी डिटेल दिख रही होगी. और आप पीएफ अकाउंट के अंदर व्यू वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. तो आपको पीडीएफ का फॉर्मेट देखने को मिलेगा. और उस पीडीएफ फॉर्मेट को आप डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. और यहां पर आप अपने पीएफ अकाउंट के अंदर नॉमिनीस की सारी प्रोसेस को खत्म करते हैं.
EPFO PIC7

स्टेप 2.e-sign को Verify करना

दोस्तों मैंने ऊपर जो प्रोसेस बताई है. उस प्रोसेस को करने के बाद भी आपका इपीएफ नॉमिनेशन की प्रोसेस खत्म नहीं होती है. तो आप लोगों को ईसाइन वेरीफाई करना पड़ता है. क्योंकि आप जब भी भी अपने पीएफ अकाउंट के अंदर नॉमिनीस की डिटेल को देखते हैं. तो वह डिटेल पेंडिंग बताती है. तो मैं नीचे की और जो स्टेप बता रहा हूं. उसको आपको फॉलो करके ई साइन वेरीफाई कर देना है. जिसके कारण आपके पीएफ अकाउंट के अंदर नॉमिनीस की सभी डिटेल फील अप हो जाए.

  • दोस्तों आप अपने पीएफ अकाउंट के अंदर इपीएफ नॉमिनी की सभी डिटेल को फिल अप कर देते हैं. उसके बाद मैंने जो नीचे एक फोटो दिखाया है. उस फोटो में जैसा ईसाइन पर क्लिक बताया गया है. वैसे आपको टच कर देना है.
EPFO PIC8
  • दोस्तों आगे अब आपको Proceed वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
EPFO PIC9
  • दोस्तों अब आपको यहां पर असली अपना आईडी को लिखना है. जो आपके आधार कार्ड के साथ अटैच है. अब आपको वेरीफाइड वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
EPFO PIC10
  • दोस्तों अब आपको वेरीफाई वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और आप वेरीफाई वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. तो मैंने नीचे एक फोटो बताया है. वैसा फोटो आपकी स्क्रीन पर देखने को मिलता है. जहां पर आपको अपना आधार नंबर डाल देना है. और आपके फोन नंबर डालने के बाद ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा. 
EPFO PIC11
  • दोस्तों आपके फोन पर जो ओटीपी आया था. उसको डालकर सबमिट वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.
EPFO PIC12
  • दोस्तों आपको अपनी स्क्रीन के ऊपर ईसाइन और इपीएफ नॉमिनेशन आदि दो प्रोसेस के मुताबिक स्टेप बाय स्टेप हो गया है. और आपको उसकी कॉपी निकालनी है. तो कॉपी भी निकाल सकते हैं. और प्रिंट निकालने के लिए आपको नॉमिनेशन की जो डिटेल होती है. उस वाले ऑप्शन पर टच करना है.

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि Epfo Me Nomination Kaise Kare – Epfo मे Nomination कैसे करे. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि आखिर ईपीएफओ में नॉमिनेशन कैसे करते हैं. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *