ganesh final pic1

Ganesh Chaturthi ki Puja kaise kare

दोस्तों पंचांग दीन भाद्रपद मास आता है. उसके शुल्क पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी कहा जाता है. और हमारे पूरे देश में गणेश चतुर्थी को बहुत लोग धूमधाम और त्योहार की तरह मनाते हैं.

Ganesh chaturthi Puja samagri

ganesh pic

दोस्तों हर महीने में पंचाग के अनुसार दो चतुर्थी तिथि आती है. एक कृष्ण पक्ष में और एक शुल्क पक्ष में आती है. और हिंदू धर्म की बात करें तो हिंदू धर्म में स्थिति को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. और भाद्रपद मास आता है. उसके पंचांग के अनुसार शुष्क पक्ष की जो तिथि आती है. उसको हम गणेश चतुर्थी कहते हैं. और हमारे देश में इस त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से लोग मनाते हैं. और गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के भोग प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं.

हर घर में होती गणपति बप्पा की पूजा

दोस्तों गणेश भगवान का त्योहार हमारे देश में बहुत धूमधाम के साथ लोग मनाते हैं. और गणपति बप्पा का हमारे सबके घर के अंदर आगमन हो चुका है. और गणेश चतुर्थी के दिन सभी लोगों के घर में गणपति बप्पा की पूजा की जाती है. और पूजा के साथ स्थापना विधि विधान से की जाती है. और हमारे गणेश भगवान को कुछ चीजें बहुत प्रिय मानी जाती है. और दोस्तों आप गणपति बप्पा के पूजा में वह चीजें शामिल करते हैं. जो गणपति बप्पा को पसंद है. तो गणपति बप्पा जरूर आपके ऊपर प्रसन्न होते हैं. और आपकी जो भी मनोकामना होती है. वह सभी पूरी कर देते हैं.

विनायक चतुर्थी की पूजा सामग्री

दोस्तों आप गणेश उत्सव के दौरान आप गणेश जी की पूजा अगर करना चाहते हैं. और वह भी विधि विधान से तो आपको बहुत विभिन्न प्रकार की जो भी सामग्री आती है. वह जरूर पड़ती है. और दोस्तों अगर आप विभिन्न सामग्री आपके पास नहीं है तो आप गणेश जी की पूजा में अड़चन यानी कि अधूरी रह जाती है. दोस्तों गणेश भगवान की पूजा आपको गणेश चतुर्थी के दिन करनी है. तो मैं आपको नीचे बहुत सारी सामग्री बता रहा हु वह सामग्री आपके पास होनी जरूरी है. और दोस्तों आपको गणेश जी की पूजा चालू करें. उसके पहले आपको यह सारी सामग्रियों को एक जगह पर एकत्रित कर देना है. और ऐसा में क्यों कह रहा हूं कि आप गणेश जी की पूजा कर रहे हैं. तो उस दौरान आपको पूजा में कोई अड़चन यानी कोई परेशानी नहीं आए.

  • पूजा के लिए लड़की की चौकी
  • गणेश भगवान की मूर्ति
  • लाल कलर का लाल कपड़ा
  •  घी 
  • कपूर
  •  मोदक
  • चांदी का वर्क
  • इलाइची
  • लौंग
  • सुपारी
  • कलश
  •  नारियल
  •  पंचामृत
  •  पंचमेवा
  • गंगाजल
  •  रोली
  •  मौली लाल
  •  चंदन
  •  अक्षत्
  • दूर्वा

गणेश चतुर्थी पूजा विधि: –

दोस्तों आपको गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठ जाना है. और उठते ही आपको सबसे पहले स्नान कर लेना है. और स्नान करने के बाद आपको गणपति जी का व्रत का संकल्प ले लेना होता है. और दोस्तों आपको दोपहर को गणपति जी की जो मूर्ति है. उसको लाल कपड़े के ऊपर रख देना है. और गणपति जी की मूर्ति के ऊपर गंगा जल छिड़कने के बाद आपको भगवान गणेश का आह्वान करना है. और दोस्तों आपको भगवान गणेश जी की मूर्ति के ऊपर पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और घास चढ़ाना जरूरी है. और दोस्तों बाद में आपको गणेश जी को मोदक लड्डू चढ़ाने हैं. और बाद में आपको गणेश जी का मंत्रोच्चार से विधि विधान से पूजन करना है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि गणेश चतुर्थी की पूजा कैसे करें? और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है. तो आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर गणेश चतुर्थी की पूजा कैसे करते हैं. और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है. तो आपको कुछ भी नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आप के 1 शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *