EMAIL ID FINAL PIC

Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाला हूं. कि Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye – Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए. और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों आपके घर के अंदर जिओ का फोन अवेलेबल है. और आपको अपने जियो फोन में ईमेल आईडी को कैसे बनाते हैं. और वह जानना है. तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं. और उसके बारे में पूरी डिटेल के साथ बताने वाला हूं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Jio Phone में Email ID कैसे बनाये

दोस्तों आज ऐसा जमाना आ गया है. कि सभी लोगों के पास जीमेल आईडी का होना बहुत जरूरी होता है. और हर व्यक्ति के पास खुद का जीमेल आईडी है. तो वह दूसरे व्यक्ति के साथ बातचीत आसानी से कर पाता है. और कोई फोटो या फिर कोई भी बड़ी इंफॉर्मेशन होती है. उसको शेयर कर पाता है. और आजकल हमें कोई भी व्यक्ति के साथ बातचीत करनी होती है. तो अब उस व्यक्ति के साथ कोई भी दिक्कत के बिना आसानी से बात कर सकते हैं. और हमारे भारत देश में बहुत सारे जियो फोन के यूजर है.

दोस्तों जो भी यूजर के पास खुद का जिओ फोन अवेलेबल है. और वह रोजाना इंटरनेट का ज्यादा यूज करते हैं. और उसमें से बहुत सारे ऐसे जियो के यूजर होते हैं. जिनको ईमेल आईडी अपने फोन में कैसे बनाते हैं. वह नहीं आता है. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल में एकदम इजी स्टेप के साथ बताऊंगा. की आप अपने फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं. तो चलिए मैं आपको नीचे की ओर जियो फोन में ईमेल आईडी आखिर कैसे बनाते हैं. और उसके सारे स्टेप बताने वाला हूं. जिसे आपको लास्ट तक जरूर फॉलो करना है.

स्टेप 1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना होता है. और ब्राउज़र को ओपन करने के बाद https://www.google.com/intl/en-GB/gmail/about/ लिखकर सर्च कर देना है.

EMAIL ID PIC

स्टेप 2. दोस्तों जैसे आप सर्च करते हैं. तो आपके सामने जीमेल आईडी ओपन हो जाता है. तो आपको स्क्रीन पर Create Account वाला एक ऑप्शन दिख रहा होगा. और आप को Create Account वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और फिर Next वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

EMAIL ID PICS

स्टेप 3. दोस्तों जैसे आप Next वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. वैसे ही आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म आपको देखने को मिलेगा. और वह फ़ॉर्म के अंदर आपकी पर्सनल डिटेल को आपको फिल अप करना होता है. जैसे कि First Name, Last Name, User ID, Mobile Number आदि चीज को आपको अपनी खुद की फिल अप कर देनी है. और आगे आपको पासवर्ड ऐसा रखना है. कि आप कभी भी ना भूले. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye – Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए.

दोस्तों आप पासवर्ड को रख रहे हैं. तो आपको बहुत बातों का ध्यान रखना होता है. जैसे कि आप पासवर्ड रखते दौरान अल्फाबेट न्यूमैरिक, स्पेशल करैक्टर आदि जिसका आपको ख्याल रखना है. और मैंने ऊपर बताया. वैसे आप पासवर्ड को फिल अप कर देते हैं. तो आपको वह पासवर्ड को कभी भूलना नहीं है. और दोस्तों आपने जो पासवर्ड को रखा है. उसको फिर से नीचे की और लिखना होता है. और दो बार पासवर्ड को लिखने के बाद आपको नीचे Next वाला ऑप्शन दिख रहा होगा. और उस पर टच कर देना है. 

EMAIL ID PICS 1

स्टेप 4. दोस्तों जैसे आप Next वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. तो आपके स्क्रीन पर आपको Verify Your Phone Number लिखा हुआ दिखेगा. और वहां पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखना होता है. और आपको यहां पर वह नंबर को डालना है. जिस नंबर को आप अपने जीमेल अकाउंट से कनेक्ट करना चाहते हैं. और जैसे आप अपने वेरीफाई नंबर को डालते हैं. उसके बाद आपके फोन पर ईमेल अकाउंट को वेरिफिकेशन करवाने के लिए 6 डिजिट का एक कोड आपके मोबाइल पर तुरंत आता है.

EMAIL ID PICS 2

स्टेप 5. दोस्तों आपके फोन पर जो 6 डिजिट का कोड आया है. उसको आप डालकर वेरीफाई कर देते हैं. तो आगे आपके स्क्रीन पर और एक पेज ओपन होता है. और वह पेज पर आपको अपनी खुद की डिटेल्स को डालना पड़ता है. और आपको Recovery Email Address वाले ऑप्शन को पसंद करना होता है. क्योंकि आप कभी भी अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं. तो आपको वह ईमेल आईडी को स्टार्ट करने के लिए रिकवरी ईमेल ऐड्रेस आपको बहुत हेल्प करता है. और अपनी ईमेल आईडी वापस रिकवर करवाना है. तो यह तरीका बहुत इजी कहलाता है. और आगे आपको अपनी बर्थ डेट को डालना होता है. और जैसे आप बर्थ डेट को डालते हैं. उसके बाद आगे आपको अपने Gender को पसंद करना होता है. और Gender को पसंद करने के बाद आपको नेक्स वाले ऑप्शन पर टच कर देना है.

EMAIL ID PICS3

स्टेप 6. दोस्तों जैसे आप नेक्स्ट वाले बटन पर टच करते हैं. उसके बाद ईमेल आईडी की Privacy and Terms वाला पेज ओपन होता है. और आप उस पेज पर नीचे की ओर जाते हैं. तो आपको I Agree वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा. तो आपको वह I Agree वाले ऑप्शन पर टच कर देना है. और यहां तक आपने फॉलो किया है. तो उसके बाद आपकी ईमेल आईडी बन जाती है. और आपका अकाउंट भी आप लॉगइन करके यूज कर सकते हैं. 

EMAIL ID PICS 3

निष्कर्ष 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye – Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए. और आपने हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा. तो आपको समझ में आ गया होगा. कि जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद. 

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *