JIO EMAIL ID FINAl pic

Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं. कि Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye – Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए और आपको यह जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. और दोस्तों हमारे देश के अंदर जिओ के की पैड वाले फोन बहुत लोग यूज़ करते हैं. और उस फोन के अंदर इंटरनेट भी बहुत यूज करते हैं. और बहुत चीजों को यूज करने के लिए आपके पास से अकाउंट जरूर मांगा जाएगा. और वह अकाउंट को आपको बनाना है. तो आपको ईमेल आईडी की रिक्वायर्ड रहेगी. और हमारे देश के अंदर जिओ कीपैड फोन बहुत सारे यूज कर रहे हैं. मगर उनमें से ढेर सारे लोगों के पास खुद की ईमेल आईडी भी नहीं होती है.

दोस्तों आज ऐसा जमाना है. कि आपके पास खुद की ईमेल आइडी होना जरूरी है. और दोस्तों आप कोई सरकारी एग्जाम का फॉर्म भर रहे हैं. या फिर बिना सरकारी कोई भी काम के लिए अप्लाई कर रहे हैं. या फिर आप ऑनलाइन कोई भी आवेदन पत्र भर रहे हैं. तो आपके पास जरूर ईमेल आईडी मांगा जाता है. और आप उस समय ऐसा कहते हैं. कि मेरे पास ईमेल आईडी नहीं है. तो आपको बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

दोस्तों अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है. और आप चाहते कि अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाना तो आपको बिल्कुल घबराना नहीं है. क्योंकि आप अपने जिओ के कीपैड वाले फोन में भी आसानी से अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं. और आपको ईमेल आईडी बनाते वक्त कोई दिक्कत नहीं आएगी.

दोस्तों आपको बहुत दिनों से अपने जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं. या फिर जियो फोन में जीमेल आईडी कैसे बनाएं. और यह दो चीज आपको जाननी है. तो मैं नीचे बहुत सारे स्टेप्स बता रहा हूं. और वो स्टेप्स को आपको लास्ट तक फॉलो करना है. और आप लास्ट तक फॉलो करते हैं. तो आपको ईमेल आईडी और जीमेल आईडी दोनों बनाना आप सीख जाएंगे.

Jio phone me Email id kaise Banaye 2022

दोस्तों हम आज इंटरनेट पर कोई भी चीज को गूगल की समझते हैं. और उदाहरण के तौर पर मैं बताऊं. तो हम ईमेल आईडी को आज के जमाने में जीमेल आईडी ही  गिनते हैं. और जो कि जीमेल आईडी एक तरह से ईमेल आईडी ही है. और यह दोनों गूगल के फीचर है. और आज के जमाने की मैं बात करूं. तो बहुत लोगों के मुंह से आपने ऐसा सुना होगा कि ईमेल आईडी को वह लोग जीमेल आईडी बोलते हैं.

दोस्तों बहुत लोगों के मन के अंदर ऐसा होता है. कि हमें ईमेल आईडी बनाना है. तो वह तो बड़ी बात है. मगर दोस्तों ईमेल आईडी बनाना एकदम इजी बात है. और दोस्तों जिओ के कीपैड वाले फोन के अंदर ईमेल आईडी आपको तैयार करना है. तो बहुत इजी है. और ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको बहुत हार्ड वर्क नहीं करना पड़ता है.

जिओ फोन में जीमेल आईडी कैसे बनाए?

दोस्तों मैंने आपको नीचे की ओर जिओ के कीपैड वाले फोन के अंदर जीमेल आईडी आखिर कैसे बनाएं. और उसके स्टेप बाय स्टेप बहुत ऑप्शन बताएं है. और जिसको आपको लास्ट तक जरूर कॉल करना है.

1. Data On करे

दोस्तों सबसे पहले आपको जिओ के कीपैड वाले फोन के अंदर इंटरनेट को ऑन कर देना है.

2. Browser ओपन करे

दोस्तों इंटरनेट ऑन करने के बाद आपको जिओ के कीपैड वाले फोन के अंदर जो भी ब्राउज़र मौजूद है. और उसको तुरंत ओपन कर देना है.

3. Search gmail.com

दोस्तों जैसे ब्राउजर एप ओपन करते हैं. और उसके बाद आपको सर्च बार में जीमेल सर्च करना है. या फिर gmail.com सर्च करना है. और पहली जो वेबसाइट आती है. और उस पर टच कर देना है. और दोस्तों आपको गूगल में नहीं जाना है. तो मैं नीचे की ओर एक लिंक बता रहा हूं. और उस पर आप टच करके सीधा जीमेल आईडी डॉट कॉम पर पहुंच जाएंगे.

GMAIL.COM

4. Gmail.com को खोलें

दोस्तों जैसे ही आप gmail.com लिखते हैं. और आपको  बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलती है. और उसमे से आपको पहले नंबर की वेबसाइट पर टच कर देना है. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye – Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए

5. Sign in पर क्लिक करे

दोस्तों आपको अब साइन इन करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा. और साइन इन वाले ऑप्शन पर आपको टच कर देना है. और अब आपको थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करना है. और उधर आपको क्रिएट न्यू अकाउंट का ऑप्शन दिख जाएगा.

6. खाता खोले पर क्लिक करे

दोस्तों आपको अब क्रिएट न्यू अकाउंट वाले ऑप्शन पर टच करना है.

7. अपना गूगल खाता बनाएं

दोस्तों जैसे ही आप क्रिएट ए न्यू अकाउंट वाले ऑप्शन पर टच करते हैं. और वैसे ही आपको बहुत सारी जानकारी फिल अप करनी होती है.

  • दोस्तों पहले आपको अपना फर्स्ट नेम उसके बाद लास्ट नेम फिल अप करना होता है. और उसके बाद आपको जीमेल आईडी वाले बॉक्स में अपना @gmail.com फिल अप करना पड़ता है.
  • दोस्तों आपको अपनी इच्छा के मुताबिक आप कोई भी नाम को डाल सकते हैं. और दोस्तों  आपको अपना ऐसा नाम पसंद करना है. जो अभी तक किसी ने पसंद ना किया हो.
  • दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है. कि आप जीमेल आईडी लिखते हैं. और उस में पहले से ही @gmail.com लिखा हुआ होगा. और इसलिए आपको यह बात का ध्यान जरूर रखना है.
  • दोस्तों आपको नीचे की ओर पासवर्ड दो बार लिखने को कहेगा. तो आपको दो बार एक ही पासवर्ड को डाल देना है.
  • और आपको पासवर्ड ऐसा उधर लिखना है. जो पासवर्ड थोड़ा लंबा हो. और आपको याद रखने में भी दिक्कत ना हो.

8. Next पर क्लिक करे

दोस्तों आप जैसे नेक्स्ट वाले बटन पर टच करेंगे. और वैसे ही नया पेज ओपन होगा. और उसमें कुछ और जानकारी आपके पास से प्रोवाइड करवाएंगे. और वह जानकारी जैसे ही आप प्रोवाइड करेंगे. और उसके तुरंत बाद आपका जीमेल आईडी  बन जाएगा. और आप इस जीमेल आईडी का कहीं पर भी जितना यूज करना है. और उतना यूज आप कर पाएंगे.

9. फ़ोन नंबर डाले

दोस्तों आगे आपको अब मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा. और जिसमें आपको अपना रोजाना यूज होने वाला मोबाइल नंबर डाल देना है. क्योंकि कोई बार आप अपना पासवर्ड भूल गए तो उस वक्त आप अपने फोन नंबर की मदद से अपना जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

10. Security Email Id डाले

और आपके पास यहां पर दूसरी कोई ईमेल आईडी मांगेंगे. जो कि यह आपके सुरक्षा के लिए मांगी जाती है. मगर आपके पास दूसरी ईमेल आईडी नहीं है. तो आपको बिना ईमेल आईडी वाले ऑप्शन को टच कर देना है.

11. जन्म तिथि डाले

दोस्तों जीमेल अकाउंट बनाने के वक्त अब यहां पर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी है. और आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ याद नहीं है. तो आपको बिल्कुल हताश नहीं होना है. क्योंकि आप कोई भी डेट ऑफ बर्थ डालकर अपने जीमेल अकाउंट को बना सकते है.

12. अपना लिंग चयन करे

दोस्तों यहां पर आपको अपनी लिंग क्या है. और वह पसंद करना होता है. और आप महिला हैं. तो आपको फीमेल चूस करना है. और अगर आप पुरुष है. तो आपको मेल पसंद करना है. और आप पुरुष या महिला नहीं है. तो आपको अन्य वाला ऑप्शन पसंद करना है. और उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन को टच कर देना है.

13. Phone number Verify करे

दोस्तों यहां पर आपको अपना जो मोबाइल नंबर होता है. और उसको वेरीफाई करना पड़ता है.

दोस्तों आपको अपना नंबर वेरीफाई करना है. तो उसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं. और जिसमें पहला ऑप्शन s.m.s. का ऑप्शन होता है. और दूसरा ऑप्शन कॉल का ऑप्शन होता है.

दोस्तों आप एस एम एस का ऑप्शन यूज करते हैं. तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आता है. और उसको आपको लिखकर अपने नंबर को वेरीफाई करना होता है. अगर आप लोग कॉल का ऑप्शन पसंद करते हैं. तो आपको अपने नंबर पर एक कॉल आता है. और उसके पर आपको एक ओटीपी बताया जाता है. और उस ओटीपी को आपको डालना होता है. और जैसे ही आप ओटीपी डालते हैं. आपका नंबर वेरीफाई हो जाता है.

दोस्तों जैसे मैंने ऊपर दो ऑप्शन बताएं है. और उसमें से आप कोई भी ऑप्शन पसंद करके प्रोसेस करते हैं. तो आपका नंबर वेरीफाई हो जाता है. और उसके तुरंत बाद आपका  जीमेल आईडी बन जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया. कि Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye – Jio Phone मे Email Id कैसे बनाए और आपको यह पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आपको इस आर्टिकल को बहुत लोगों तक पहुंचाना है. और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा वह आपको जरूर कमेंट करना है. और आपको इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन है. तो आपको हमें कमेंट करके जरूर पूछना है. और दोस्तों आपको यह आर्टिकल पढ़ने में बहुत अच्छा लगा है. तो आपको इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करना चाहिए. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *