jio next final pic

Jio Phone Next कितने का है

दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में Jio Phone Next Kitne Ka Hai – Jio Phone Next कितने का है वो बताने वाला हूँ. और ये आपको जानना है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. ओर दोस्तों जिओ का जो नया फ़ोन आने वाला है. ओर उसे हमारे रिलायंस जिओ और गूगल दोनों ने साथ मिलकर नए फ़ोन को डेवलप किया है. और ये फ़ोन की कीमत पूरे दुनिया भर के अंदर सबसे ज्यादा कम होने की बात हो रही है. 

jio phone pic

Jio Phone Next Price Specs Sale:- दोस्तों आपका बजेट अगर कम है. और आप कम दाम में सस्ता फ़ोन खरीदना चाहते हैं. तो मेरे हिसाब से jio का नेक्स्ट फ़ोन आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा होगा. और ये जिओ का जो नया फ़ोन आ रहा है. ओर उसे हमारे रिलायंस और गूगल दोनों ने मिलकर एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन बनाया है. और यह स्मार्टफोन पूरे दुनिया के अंदर सबसे कम कीमत में मिलने वाला स्मार्टफोन होगा. और दिवाली के दौरान jio ने न्यू जियोफोन को लॉन्च किया था. और यह फ़ोन आपको पूरे देश के अंदर jio के जीतने भी स्टॉल है. ओर उधर मिल जाएगा. और जिओ के सिवाय दूसरे स्टोर होते हैं. और उसमें से भी आपको ये मोबाइल आसानी से मिल जाता है. 

Jio Phone Next Price & Availability:-

दोस्तों जिओ का नैक्सट फ़ोन आ रहा है. और उसकी कीमत 6,499 रुपये अभि मानी जा रही है. और दोस्तों जिओ का जो न्यूफ़ोन आ रहा है. जो कि फ़ोर जी स्मार्टफोन है. और जिओ नेक्स्ट फ़ोन आपको अब फ्री सेल में देखने को मिल सकता है. और ऐसा में क्यों कह रहा हूँ. कि जब जिओ का न्यू फ़ोन आया था. ओर पहले तो उसको हमें बाय करने के लिए जिओ की कंपनी की जो वेबसाइट होती है. वो या फिर व्हाट्सएप के अंदर रजिस्टर करवाना पड़ता था. मगर अब आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की झंझट में नहीं पड़ना है. क्योंकि आपको आपको lio का नेक्स्ट फ़ोन खरीदना है. तो आप अपने घर के आसपास जिओ स्टोर में जाके या फिर कोई भी और स्टोर में जाके इस जिओ नेक्स्ट फ़ोन 6499 रुपये मे आसानी से खरीद सकते है. 

Jio Phone Next Features

1. कैमरा- यूनीक सेल्फी फीचर

दोस्तों आज ऐसा ज़माना है. कि हर कोई सेल्फी जरूर लेता है. और हम कोई भी फ़ोन के अंदर सेल्फी लेते हैं. तो हमारी फोटो एंड टैक्स्ट उलटे देखने को मिलते है. मगर आपको घबराना नहीं है. क्योंकि अभी जो जिओ नेक्स्ट फ़ोन लॉन्च हुए है. ओर उसके अंदर आप जितनी भी सेल्फी and फोटो लेते है. तो आपकी फोटो और टेक्स्ट दोनों सीधा ही दिखेंगे. और इसका ये फायदा होता है. की आप कोई भी फोटो लेते हैं. तो वह सारे फोटो को हमें सीधा करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं.

और दोस्तों आप जिओ नेक्स्ट फ़ोन के कैमरे को ओपन करते हैं. तो आपको ऊपर की ओर लिखा हुआ दिख जाएगा. कि आपके फ़ोन के अंदर कितना स्टोरेज जमा हुआ है. और आप कितने फोटो खींच सकते हैं. ओर इसके साथ आप कितने मिनट के वीडियो को बना सकते हैं. वो भी देख सकते हैं. और जिओ का जो नेक्स्ट फ़ोन आया है. ओर उसके अंदर 5000 से 7000 फोटो खिच सकते हैं. ओर इसके कारण आपको अपने फ़ोन के अंदर स्टोरेज की कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं होती है.  

दोस्तों jio नेक्स्ट फ़ोन में आपको कैमरे के अंदर ही ट्रांसलेटर के फ्यूचर आपको इनबिल्ट देखने को मिलेंगे. ओर जिसकी मदद से आप कोई भी भाषा का फोटो होता है. ओर उसको आप खींचकर उसका ट्रांसलेट जो भी भाषा में करना है. और वो भाषा में कर सकते हैं. और आपने जो भी भाषा में ट्रांसलेट किया है. ओर उसे आप सुन भी सकते हैं. तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. Jio Phone Next Kitne Ka Hai – Jio Phone Next कितने का है

2. डिजिटल वेलबीइंग

दोस्तों जियो का नेक्स्ट फोन लॉन्च हो रहा है. और उसके अंदर एक डिजिटल वेलबीइंग और पैरेंटल कंट्रोल मौजूद है. और इसका कार्य है. कि आप फोन के अंदर कोई भी एप्स को स्क्रीन के ऊपर कितनी देर तक चालू करके देखा था. और साथ में इसमें यह भी दिखाता है. कि आपने अपने फोन को कितनी बार अनलॉक किया था. और जिओ के नए फोन के अंदर डू नॉट डिस्टर्ब का फीचर भी आपको मिलता है. और साथ में पैरेंटल लोग का भी ऑप्शन मौजूद होता है.

3. हाथ से टाइपिंग का झंझट खत्म

दोस्तों जियो के नए फोन के अंदर आपको कीबोर्ड में वॉइस टाइपिंग, वन हैंड मोड, वॉइस टाइपिंग, ग्लाइड टाइपिंग, पर्सनल डिक्शनरी आदि फीचर आपको दिए जाते हैं. और आप जियो नेक्स्ट फोन के अंदर लाइव ट्रांसक्राइब एप को यूज करके आसानी से जो टाइप करना चाहते वह टाइप कर सकते हैं. और इसका यह फायदा होगा. कि आपको कोई भी कीबोर्ड के ऊपर अपनी उंगलियों से प्रेस करना पड़ेगा नहीं. और यह झंझट हमेशा के लिए चला जाएगा.

4. नाइट लाइट फीचर

दोस्तों जियो के नए फोन में आपको नाइट मोड का ऑप्शन मिलता है. और इसे आप जब रात को सोते समय फोन को यूज करते हैं. तो यह लाइट को काम करता है. और जिसकी वजह से हमें मोबाइल में पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती है. और इसका फायदा होता है. कि आपके आंख पर बिल्कुल जोर नहीं लगता है. और आपको सोने मैं मदद मिलता है.

5. स्क्रीन शॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग

दोस्तों jio नेक्स्ट फोन के अंदर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने का भी ऑप्शन दिया गया है. और जिसे आप ऑन करके अपने स्क्रीन पर क्या चल रहा है. और उसके बारे में पूरा रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. और चाहे तो साथ में ही एक बटन दबाकर स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.

6. स्क्रीन रीडर और ट्रांसलेशन

दोस्तों जियो न्यू फोन के अंदर आपको स्क्रीन रीडिंग और ट्रांसलेशन का बहुत अच्छा ऑप्शन दिया गया है. और इसको यूज़ करने के लिए आप एक बार टच करेंगे. और वैसे ही यह आपके सामने प्रकट हो जाता है. और इसके अंदर हमारे भारत देश की 8 से 10 भाषाओं को अनुवाद करने का ऑप्शन मिलता है.

7. फोन में पेन ड्राइव लगाएं

दोस्तों जियो के नए फोन मैं आप ओटीजी सपोर्ट का ऑप्शन यूज कर सकते हैं. और इसके कारण आप अपनी ओटीजी पेनड्राइव को अपने जियो के फोन में लगाकर यूज आसानी से कर सकते हैं. और इसके कारण आपको अपने जियो के फोन में कितना स्टोरेज जमा हुआ है. और उसे मैनेज करने में बहुत हेल्प होती है.

Jio Phone Next Specifications

  • जियो और गूगल के प्रीलोडेड एप्स
  • प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ड्यूल सिम सपोर्ट
  • 5.45 इंच एचडी, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215 प्रॉसेसर
  • 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 3500 एमएएच बैटरी
  • ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट
  • एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग
  • G-सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • 2जीबी रैम, 32 जीबी बिल्ट इन मेमोरी, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा
  • ब्लूटूथ, वाइफाई, हॉट स्पॉट, ओटीजी सपोर्ट

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Jio Phone Next Kitne Ka Hai – Jio Phone Next कितने का है और आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा. तो आपको जरूर समझ में आ गया होगा. कि आखिर जिओ फोन नेक्स्ट कितने का है. और आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है. तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड या फिर अपने रिलेटिव के साथ जरूर शेयर करें. क्योंकि यह नॉलेज उन लोगों को भी मिल जाए. और आपको इस आर्टिकल में कुछ भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हम उस कमेंट का जवाब जरूर देंगे. और आपको इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर देना है. कि आपके एक शेयर करने की वजह से बहुत लोगों का फायदा हो सके. तो मिलते हैं. अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.

दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *